गरोठ महाविद्यालय में चलाया गाजर घास उन्मूलन एवं स्वच्छता अभियान
गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान और गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एच. एस. गौड़ के मार्गदर्शन और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ‘एबी’ के नेतृत्व में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में फैली गाजर घास उखाड़कर एक स्थान पर एकत्र की। गाजर उन्मूलन के साथ ही महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ भी बनाया गया। प्लास्टिक, पॉलिथीन जैसे कचरे को एकत्र किया गया। महाविद्यालय के डॉ. प्रकाश परमार, प्राे. मनोज सोनगरा और प्राे. नितेश मुजावदिया ने एनएसएस के स्वयं सेवको के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया। महाविद्यालय के युवा कार्यकर्ता श्री सुनील परमार के निर्देशन एवं संचालन में स्वयंसेवकों ने इस अभियान को सफल बनाया। कार्यक्रम के प्रश्चात साबुन से स्वयंसेवकों के हाथ धुलवाए गए और स्वयंसेवकों को स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, श्री दिनेश वर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।