मंदसौरमंदसौर जिला

कलकत्ता में डॉक्टर की जघन्य हत्या से आक्रोशित चिकित्सको ने किया विरोध ,दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की


24 घंटे तक रखी चिकित्सा सेवाएं स्थगित, वाहन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया ज्ञापन

मन्दसौर।  आर. जी. कार मेडिकल कालेज कलकत्ता की रेजीडेंट डॉक्टर की जघन्य हत्या व उसके उपरांत शांतिपूर्वक विरोध कर रहे चिकित्सकों पर भीड़ तंत्र द्वारा दमन व तोड़फोड़ से आक्रोशित होकर मंदसौर के चिकित्सा संगठन आई.एम.ए. मंदसौर द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में एकत्र होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां ज्ञापन का वाचन डा.सुशील चिचानी द्वारा सभी सदस्यों  के लिए किया गया।
तत्पश्चात दोपहिया वाहनों से कलेक्ट्रेट परिसर पहूंचे। जहां  वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एम.एल.गांधी एवं आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ.रमेश कनेसरिया ने ए.डी.एम. एवं तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन डॉ.सुरेश जैन द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है के इस संदर्भ में आई.एम.ए.की प्रदेश शाखा के निर्देशों के अनुरूप बाह्य रोगी चिकित्सा सेवाएं 17 अगस्त की प्रातः 6 बजे से 18 अगस्त की प्रातः 6 बजे तक एक दिन के लिए स्थगित की गई। इस स्थगन के कारण आमजन को हुई असुविधा के लिए संगठन द्वारा खेद भी प्रकट किया गया।
आज के इस विरोध प्रदर्शन और रैली के लिए आई.एम.ए. को स्थानीय निजी चिकित्सक संघ, आयुष चिकित्सक संघ, इंडियन डेंटल एसोसिएशन मंदसौर  शाखा, केमिस्ट एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, मेडिकल/पैरामेडिकल स्टाफ एवं सामाजिक बंधुओं को स्वैच्छिक सहयोग प्राप्त हुआ। आई.एम.ए. सचिव डा.सुशील चिचानी ने सभी सहयोगी संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
आई.एम.ए.मंदसौर द्वारा इस जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के साथ ही दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की गई। आम जन की जीवन रक्षा को समर्पित चिकित्सक समुदाय की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए जाने की मांग भी की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.कमला जैन एवं वरिष्ठ चिकित्सक साथी डॉ. रमेश देवड़ा,, डा.प्रदीप चेलावत, डा.गोविंद छापरवाल, डा.के.एल.राठौर एवं बड़ी संख्या में स्थानीय चिकित्सक गण सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}