हित लाभ वितरण कार्यक्रम, शासकीय विद्यालयों में नवाचार करने वाली पंचायत को सम्मानित करेगी जिला पंचायत

मंदसौर। शुक्रवार को जिला पंचायत मंदसौर की सामान्य प्रशासन एवं साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें जिला पंचायत के सदस्य गण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जिला पंचायत के अधिकारीगण उपस्थित रहे । सामान्य प्रशासन बैठक में जिला पंचायत के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया । साथ ही जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय किया कि प्रत्येक जनपद पंचायत में से एक ग्राम पंचायत चयनित की जाए, जिसने हर घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा के साथ साथ ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले शासकीय स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष प्रतियोगिताएं जैसे चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित करवाई है या यह स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अन्य कोई नवाचार जैसे गांव की स्वच्छता ,सौंदर्यीकरण आदि किया है तो जिला पंचायत उन्हें पुरुस्कृत करेगी। एक ग्राम पंचायत का चयन जनपद पंचायत के माध्यम से किया जाएगा। साधारण सभा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल जीवन मिशन, मनरेगा, जल संसाधन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग ने अपने पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किये, साथ ही लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार पीडब्ल्यूडी विभाग को यह निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में से होकर विभाग के रोड निकल रहे हैं वहां पर रोड के दोनों तरफ नालियां अवश्य बनाई जाए ,साथ ही जल संसाधन विभाग को सुवासरा शामगढ़ सुक्ष्म सिंचाई योजना को 1 नवंबर तक पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया और इसी परियोजना के परियोजना प्रशासक श्री नवीन बोर्ड को यह निर्देशित किया गया कि वह जिला पंचायत को लिखित में आश्वस्त करें कि योजना अपने सभी मापदंडों पर खरी उतरेगी । स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध जिला पंचायत के सदस्यों श्री रिंकेश डपकरा, श्री दीपक सिंह चौहान, श्री जगदीश फौजी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। शिक्षा विभाग को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा यह निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द जन शिक्षकों की नई नियुक्तियां करें, साथ ही ऐसे विद्यालय जहां पर अतिशेष शिक्षक हैं उनकी व्यवस्था तुरंत अन्य विद्यालयो में करें , जिले में भवन विहीन हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूलों की जानकारी जिला पंचायत को दें ताकि शासन से विद्यालय भवनों की मांग की जा सके, अब ऐसे अतिथि शिक्षक जिनके विषय का रिजल्ट बोर्ड की परीक्षाओं में संतोषप्रद नहीं है , वह आगे अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं नहीं दे सकेंगे। जलजीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि वह सुनिश्चित करें की जिले में एक भी मजरा टोला पेयजल योजना से वंचित ना रहे।