गांधी चौक मे नपं अध्यक्ष श्री सेठिया ने किया ध्वजा रोहण, विधायक चंदरसिंह सिसोदिया सहित पदाधिकारी रहे उपस्थित

गरोठ नगर मे 15 अगस्त पर्व बडे धूमधाम से मनाया गया
गरोठ।गांधी चौक मे नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सेठिया द्वारा ध्वजा रोहण किया उसके बाद राष्ट्रगान के साथ किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक चंदरसिह सिसोदिया जी, जनपद अध्यक्ष अंतरकुंवर रणजित सिह जी चौहान, रहे ध्वजा रोहण के पश्चआत राजेश जी सेठिया ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया ।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी, सीएमओ विरेन्द्र मेहता, डाक्टर विजयवर्गिय पिछडा मोर्चा जिला अध्यक्ष रणजित सिह चौहान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश मालवीय, पिछडा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाटीदार, मंडल अध्यक्ष उमराव सिह चौहान, पुर्व मंडल महामंत्री अशोक पहलवान, पु्र्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश चौधरी, महेन्द्र जैन, पार्षदगण, जनपद सदस्य मूकेश मीणा, मंडल उपाध्यक्ष दीपक मांदलिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष कमलेश, राहुल पाटीदार, एनसीसी छात्र, सीएम राईज स्कुल, सहित कई स्कुल से छात्र छात्रा, अधिकारी, शिक्षक, प्रविन जी व्यास, भगवान सिह जी चौहान, एनसीसी अधिकारी, पाटीदार जी सर, सहित कई गणमान्य नागरीक, समाजसेवी धवजा रोहण के भव्य आयोजन मे उपस्थित रहे।