मंदसौर जिलासीतामऊ

पूर्व मंत्री विधायक श्री डंग ने किया सीतामऊ में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित

सीतामऊ – श्री राम विद्यालय में विकासखंड स्तरीय आजादी के पर्व  स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने ध्वजारोहण किया।

श्री राम विद्यालय ग्राउंड में अयोजित स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण पश्चात् नप अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं का वाचन किया, जिसके बाद स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमीत रावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मती रुकमण बाई, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी निकिता सिंह, थाना प्रभारी मोहन मालवीय, सहीत प्रशासनिक अधिकारी, नगर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक सहीत नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे व शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय पर्व पर सीतामऊ के इतिहास में पहली बार मिठाई वितरण नहीं हुई बनी जन चर्चा

सीतामऊ में आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस पर इतिहास में पहली बार मिठाई वितरण नहीं कि गई जो चर्चा का विषय बना कि आजादी का जश्न तो एक दुसरे को मिठाई खिलाकर कर खुशी का इजहार करते हुए मनाया जाने वाला त्यौहार है । और हर बार मिठाई वितरण होती पर इस बार मिठाई वितरण क्यों बंद कर दी। इसकी ठोस जानकारी किसी के पास नहीं मिली। पर यह मुद्दा जरूर चर्चा का विषय के साथ जनपद पंचायत सीतामऊ की जरुर किरकिरी हुई ।इसी को लेकर ज़िला योजना समिति के सदस्य अनिल पांडेय ने प्रभारी मंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें अनिल पांडेय का स्कूल में पड़ने वाले बच्चों के लिए दर्द स्पष्ट रूप से झलक रहा है , निजी स्कूल के बच्चो को मिठाई ना देना यह किस ओर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं , इतना। छोटा सोचना नगर पालिका और जनपद पंचायत को क्या शोभा दे रहा है , कुल मिलाकर सरकार को बदनाम और धूमिल करना है। अनिल पांडेय ने प्रभारी मंत्री और क्षेत्रीय विधायक, को मिठाई को लेकर अवगत कराया है कि भविष्य में भी इस प्रकार का दोगलापन ना हो और बीजेपी की सरकार को बदनामी ना झेलना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}