ब्लाक कांग्रेस कमेटी गरोठ द्वारा आजादी पर्व मनाया गया

गरोठ– ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भुवानीशंकर धाकड़ के नेतृत्व में स्वाधीनता दिवस मनाया गया। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कचरूलाल मगर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने कहा कि
असंख्य बलिदानियों के बलिदान पर मिली है हमें आजादी, इस आजादी की रक्षा भी हम ही करेंगे। …
असहयोग आंदोलन’, ‘नागरिक अवज्ञा आंदोलन’, दांडी यात्रा’ और भारत_छोड़ो आंदोलन’ किए।
भारत के इतिहास में ये सबसे बड़े आंदोलन थे, जिसमें पूरा देश शामिल हुआ।
आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री_जवाहरलाल_नेहरू ने आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान दिया था।
आप सभी देशवासियों को 15 अगस्त 78 वे स्वतंत्रता_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
आज का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गौरवपूर्ण दिन है, आज ही के दिन ब्रिटिश हुकुम का अंत हुआ।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ललित चंदेल, पार्षद प्रतिनिधि रामसिंह जादौन, रामगोपाल ननैरा, गोपाल परिहार,सुनील मिश्रा,प्रमोद वर्मा, विशाल प्रधान, दिनेश सोनी, राजकुमार कोटवाल,प्रेम नारायण चौधरी ढाकनी, शम्भु सिंह,जाफर शेख,काजु धनोतिया आदि उपस्थित रहे।