दिग्गज राजनीतिज्ञ कुशल रणनीतिकार एक अच्छे कवि श्री अटल बिहारी वाजपेई अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव

//////////////////////////////
अटल बिहारी वाजपई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुंयतिथि मनाई
देश के भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्रीअटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री को याद करते हुए बताया कि आप एक कुशल रणनीतिकार और बहुत ही अच्छे कवि थे अटल जी नौ बार सांसद रहे 3 बार प्रधानमंत्री बने उनके जीवन काल में अपने सदैव देश हित में क्या अच्छा हो सके इसके लिए समर्पित होकर कार्य किया अटल जी के द्वारा देश में किए गए कार्य उनके जाने के बाद भी सदैव याद किए जाएंगे आप भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ थे आपको याद करते हुए सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्याअर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धीरज सघवी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू भाई यादव युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति श्याम पाटीदार सांवरिया मंडवारिया मनोज चौधरी दीपक पुरोहित पत्रकार राजू परिहार मिंदन कालरा विनोद काला डॉ श्याम सेठिया बद्री निरभेपुरियां कैलाश मुजावदीया डॉक्टर महेश सेठिया सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष देवीलाल माली आलू भाई लक्की पोरवाल राजाराम गुर्जर बलराम फरक्या राकेश कोठरी राजाराम मुजावदिया सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर स्वर्गीय श्री प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की पुण्यतिथि नगर परिषद श्यामगढ़ द्वारा स्थापित मेनरोड पर महापुरुषों की मूर्ति स्थापना कि गई माननीय अटल बिहारी वाजपई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुंयतिथि मनाई।