स्वतंत्रता दिवस का पर्व गरनाई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

संजीत। आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय प्राथमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर एवं माध्यमिक विद्यालय गरनाई स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी हाथ में तिरंगा व राष्ट्रीय नारो के साथ निकाली गई। जो मुख्य मार्गों से होते हुए स्कूल परिसर पहुंची। जहां शाला प्रांगण में सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पूजा कर राष्ट्र गान के साथ गरनाई सरपंच मांगीलाल डांगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही गरनाई सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष भेरूलाल डांगी द्वारा ध्वजारोहण किया। छात्र छात्राओं ने देश भक्ति राष्ट्रगीतों पर नृत्य कर शानदार प्रस्तुतियां दी। अतिथियों द्वारा बच्चो को कापी- पेन पेंसिल आदि भेट किए गए। इसके पश्चात प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर शिक्षक व शिक्षिका, शिशु मंदिर के प्रधान आचार्य, पंचायत कर्मचारी, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता एवं पंच सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।