मंदसौरमध्यप्रदेश

मिलावट क़े नमूने लेने के मामले में रतलाम रहा मप्र मे अव्वल

 

 

रतलाम: आगामी त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। विगत मंगलवार को रतलाम में कार्यवाही करते हुए ग्राम मथुरी में स्थित श्रीराज मिल्क प्रोडक्ट्स जहा मावा निर्माण किया जाता है वहा से मावे के दो नमूने लिए गए। महू बस स्टैंड स्थित राशिद मावा कोल्ड स्टोरेज से मावे के दो नमूने लिए गए।नामली स्थित श्री बालाजी जोधपुर मिष्ठान भंडार से मिठाई और सोन पपड़ी के नमूने लिए गए। बाजना में कार्यवाही करते हुए श्री नाकोड़ा रेस्टोरेंट से बूंदी लड्डू , साईनाथ होटल से मावा बर्फी, सांवरिया स्वीट्स एंड नमकीन शिवगढ़ से सेव और गणेश रेस्टोरेंट शिवगढ़ से मावा बर्फी के नमूने लिए गए। जावरा स्थित अरिहंत नमकीन से सेव और सोयाबीन तेल, न्यू नागर किराना से सौंफ और अरिहंत धनिया पाउडर के नमूने लिए गए।

सभी खाद्य संस्थानों को परिसर में गुणवातायुक्त खाद्य पदार्थो का निर्माण, संग्रहण एवम विक्रय करने एवम स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल मुख्यालय से जारी रिपोर्ट के आधार पर जुलाई महीने में कार्यवाही करते हुए खाद्य पदार्थों के लक्ष्य से तीन गुना अधिक नमूने लेने में खाद्य एव औषधी प्रशासन जिला रतलाम पूरे प्रदेश में 326% के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

=================

36 किलो अवैध डोडा चुरा के साथ पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदसौर- गरोठ पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहा डोडा चूरा पकड़ा है जिसमे दो लोगो को आरोपी बनाया है एक आरोपी अफजलपुर थाना क्षेत्र का तो दूसरा आरोपी नई आबादी थाना क्षेत्र का है

गरोठ पुलिस ने कछालिया फंटा मेलखेड़ा – गरोठ रोड से सुरेश मीणा व अनिल प्रजापति को 36 किलो डोडा चुरा पकड़ा

 

======================

पंचायत मे पड़े पड़े पौधे सुख गये मगर दोबड़ा पंचायत मे अवैध पट्टे की भूमि नहीं हुईं अतिक्रमण मुक्त

पटवारी को चढ़ाये गये जल को अगर पंचायत मे पड़े पौधों को चढ़ाया गया होता तो इतने दिनों मे पौधे सुखते नहीं

अवैध पट्टे को लेकर पटवारी के ऊपर बैठी जाँच

पट्टे की जमीन ख़ारिज करने मे रोज लग रही है नई नई तारीखे

कही तारीखों का बदलना पटवारी के पक्ष मे तो नहीं हो रहा है

मामला संजीत टप्पे के दोबड़ा पंचायत का जहाँ हल्का पटवारी की मिलीभगत से पंचायत की भूमि व गोचर की भूमि जो की गाय भैसों के पानी पिने की लिये एक तलाई भी खोद रखी है और तो और पंचायत वालो ने उस भूमि मे एक पेड माँ के नाम वृक्षारोपण के लिये उक्त भूमि चयनित कर रखी है उसके बावजूद भी हल्का पटवारी ने पटवारी के मिलने वाले जोला उठाने वाले के नाम और तीन और साथी के नाम से उक्त भूमि मे आवासीय पट्टे काट दिये जो की नियम के विरुद्ध है

वही सूत्रों के माने तो पटवारी द्वारा जो पट्टे बनाये गए है वो पट्टे नायब तहसीलदार द्वारा ख़ारिज हो सकते है पट्टे ख़ारिज नहीं करते हुवे पट्टे धारियों के साथ नोटिस नोटिस का खेल खेला जा रहा है तारीखों पे तारीख बढ़ती जा रही है वही सूत्रों के अनुसार नायब साहब द्वारा पटवारी को बचाया जा रहा है वही पटवारी के ऊपर एक जाँच बैठाई गईं है वो भी कागजो मेइधर तारीख पर तारीख बढ़ रही है उधर पंचायत मे पड़े पौधे सुखते जा रहे है

आखिरकार इन पौधों को लगाये तो कहाँ लगायेमल्हारगढ़ एसडीएम महोदय व कलेक्टर महोदय थोड़ा इस और ध्यान दीजिये क्या हो रहा है संजीत टप्पे मे

====================’

पटवारी के ऊपर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

मंदसौर में फर्जी कागज बनाकर कर कॉलोनी काटने पर सीएमओ ,इंजीनियर ,ली पिक,वह पटवारी के ऊपर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज  लीज की जमीन पर कॉलोनी कटवाने वाले नगर पालिका मंदसौर के cmo सुधीर सिंह, इंजीनियर ps धार्वे, उप यंत्री रोहित केथवास, लिपिक श्याम धनोतिया, पटवारी जगदीश मोड पर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}