बालिकाओं को आत्मरक्षा के बहुत ही शानदार गुर सीखा रही है नगर की दो बेटियां नंदिनी फरक्या एवं तुलसी भाभोर

शामगढ जी हां वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्कूली छात्राओं एवं बालिकाओं को नगर की दो होनहार बेटियां नंदिनी फरक्या एवं तुलसी भाबोर भलाई की सप्लाई टीम के माध्यम से स्कूली छात्राओं को अपनी आत्म रक्षा हेतु जूडो कराटे की ट्रेनिंग दे रही है जो की बहुत ही प्रशंसनीय है। कल भी आपने एक बालिका विद्यालय में जाकर वहां की बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया बहुत ही शानदार एवं प्रशंसनिक कार्य हमारी बेटियां कर रही हैं इनका बहुत-बहुत धन्यवाद
दोनों बेटियां वर्तमान में भोपाल की अकादमी में जुड़ों की ट्रेनिंग भी ले रही है और कबड्डी खेलकूद आदि गतिविधियों में उनकी टीम हमेशा अग्रणी रहती है
यहां यह भी विदित है कि भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ द्वारा भी पिछले वर्ष बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु शामगढ़ नगर में परिषद की प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती पूजा चित्तौड़ा उज्जैन द्वारा जूडो कराटे एवं लाठी चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी जिसकी बहुत प्रशंसा हुई एवं आने वाले दिनों में परिषद के माध्यम से ऐसा एक और शिविर शामगढ़ नगर में आयोजित किया जा रहा है उसमें अधिक से अधिक बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी