समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 अगस्त 2024

///////////////////////
उत्साह- उमंग के साथ मनाये स्वतंत्रता दिवस-सुश्री निर्मला भूरिया,
महिला-बाल विकास व जिले की प्रभारी मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
नीमच 14 अगस्त 2024, महिला एवं बाल विकास व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश, प्रदेश एवं जिलेवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दीं है।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाना चाहिए। आइये हम सब मिलकर एक नए भारत का निर्माण करें। हम सभी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश ने विकास के सभी क्षेत्रों में नित्य नये आयाम स्थापित किये हैं। हमें देश की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगे का सम्मान करने के साथ-साथ सदैव देश के प्रति अपना समर्पण भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है।
महिला एवं बाल विकास विभाग प्रदेश के बच्चों के सर्वांगीण विकास और महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हम सभी देश व प्रदेश की तरक्की के लिए संकल्प ले और पूर्ण मनोयोग से इस संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें।
========================
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान
नीमच 14 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में मनासा जनपद क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायत में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया ग्रामीणों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगाए गए फ्लेक्स पर अपने हस्ताक्षर कर अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया।
=================
“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा यात्रा आयोजित
नीमच 14 अगस्त 2024, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एंव पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा नीमच के खिलाड़ियों की तिरंगा यात्रा रैली आयोजित की गई।
जिला प्रशिक्षक श्रीमती मीनाक्षी सिसोदिया ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नीमच के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार और नवागत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा , अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गुरुप्रसाद, ने जिले के खिलाड़ियों को तिरंगा यात्रा के लिए रवाना कर किया और तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। शा.बा.उ.मा.वि. क्रमांक 2 के खेल मैदान पर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया।
विधायक श्री परिहार ने उपस्थित खिलाड़ियों को तिरंगे का सम्मान करने और हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। कलेक्टर श्री चंद्रा ने उपस्थित खिलाड़ियों को तिरंगे के सम्मान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में खेल विभाग से इस तिरंगा यात्रा की प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी सिसोदिया ,अफसर बानो ,प्रकाश चंद राठौड़ ,दीपक कुमावत, प्रियंका जोहरी ,प्रवेश खान आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और अधिकारियों व खिलाड़ियों का आभार दीपक कुमावत ने व्यक्त किया।
=================
कलेक्टर श्री चंद्रा आज नीमच में ध्वजारोहण कर भव्य परेड़ की सलामी लेंगे
नीमच 14 अगस्त 2024, नीमच जिले में आज 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परांगत गरिमा उमंग और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रंमाक-2 पर आयोजित होगा। जहां प्रात: 9 बजे कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रातः 8 बजें ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर आयोजित भव्य परेड की सलामी लेगें, तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों, वन विभाग, शौर्या दल एनसीसी,स्काउट गाईड दल, रेडक्रास दल, एवं सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस नीमच के बैण्ड की टुकडी भी शामिल होगी।
स्वतंत्रता दिवस पर सामुहिक पीटी प्रदर्शन् एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व्दारा रंगारंग देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जावेगी। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों, खिलाडियों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जावेगा।
==================
कलेक्टर श्री चंद्रा ने किया बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण
नीमच 14 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय बाढ़ नियत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और नियंत्रण कक्ष में अब तक प्राप्त सूचनाओं, उन पर की गई कार्यवाही आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए कि कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं का तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को सम्प्रेषण किया जाए। सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर आपदा प्रबंधन का कार्य सुनिश्चित करें।
इस दौरान ए.डी.एम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे भी उपस्थित थे।
======================
कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण आज
नीमच 14 अगस्त 2024, कलेक्टर कार्यालय नीमच में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री हिमाशु चन्द्रा प्रात: 7.45 बजे ध्वजारोण करेंगे। कलेक्टोरेट स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को आज 15 अगस्त 2024 को प्रात: 7.30 बजे तक ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
=================
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण
उपचार व्यवस्थाओं और सुविधाओं का लिया जायजा
नीमच 14 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जिला चिकित्सालय नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपलब्ध उपचार व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा सिविल सर्जन व चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील डॉ.मनीष यादव, डॉ.हितेन्द्र सिसोदिया, डॉ.संगीता भारती एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान ट्रामा सेंटर, शिशु भर्ती वार्ड, शिशु आईसीयू वार्ड, आपरेशन थियेटर, सीटी स्केन कक्ष, सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, ब्लड बैंक, ई हास्पीटल सर्वर, ओपीडी पर्ची, आयुष्मान कक्ष काउन्टर, एसएनसीयू, प्रसूति वार्ड, पैथालॉजी लेब सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालीन चिकित्सा कक्ष आदि का निरीक्षण कर, आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने विभिन्न वार्डो के निरीक्षण दौरान वार्डो में पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने, सफाई व्यवस्था की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सकों का ओपीडी में मरीजों के उपचार कार्य में आवश्यक सहयोग लेने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, चिकित्सकों की उपलब्धता, आपातकालीन चिकित्सा डयूटी चार्ट एवं स्टाफ आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने वार्डो में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से उपचार व्यवस्था, दवाई वितरण व्यवस्था एवं भोजन तथा सहयोगियों के ठहरने की व्यवस्था, उनके बैठने की व्यवस्था आदि के बारे में भी चर्चा की।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिला चिकित्सालय के मुख्य प्रवेश व्दार पर वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग शुल्क से संबंधित सूचना बोर्ड तत्काल लगाने के निर्देश दिए। उन्होने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वाहन पार्किंग का निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क किसी से भी नहीं लिया जाए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
================
संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिली मदद सब्जी व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बना मकेश
नीमच 14 अगस्त 2024, म.प्र.शासन व्दारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिली आर्थिक मदद नीमच जिले के नयागांव निवासी निवासी मुकेश पिता रोडीलाल आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बडा कदम साबित हुई है। इस योजना का लाभ लेकर मुकेश स्वयं का सब्जी विक्रय व्यवसाय प्रारंभ कर, वहआर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन गया है। सब्जी विक्रय कर मुकेश प्रतिमाह लगभग 15 हजार रूपये की आय प्राप्त कर रहा है।
नीमच जिले के नयागांव निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के मुकेश को जब संत रविदास स्वरोजगार योजना का पता चला, तो उसने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय नीमच जाकर सब्जी व्यवसाय के लिए ऋण आवेदन प्रस्तुत किया। मुकेश को संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक शाखा नयागांव से एक लाख 60 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे मुकेश ने उसने की सब्जी व्यवसाय प्रारंभ किया। उसका यह काम चल निकला और उसे प्रतिमाह 15 हजार रूपये की आमदनी होने लगी है। अब वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गया है। इस योजना से मिली मदद के लिए मुकेश, प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यवाद दे रहा है। कि शासन की उक्त स्वरोजगार योजना की बदोलत उसे स्वंय का रोजगार मिल गया है और वह अपना और अपने परिवार का गुजर बसर अच्छे से कर पा रहा है।
===================
पानी में डूबने से मृत्यू पर पीडि़त परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता
नीमच 14 अगस्त 2024, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत जीरन तहसील के ग्राम पीठ की करिश्मा पिता दिनेश मीणा की पानी में डूबने से मृत्यू हो जाने पर मृतक की वारिस माता संगीता पति दिनेश मीणा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। करिश्मा की 21 जुलाई 2024 को पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर पीडित परिवार के लिए तहसीलदार जीरन व्दारा आर्थिक सहायता के लिए आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्तुत किया था।
=================
छात्रगृह योजना की छात्रवृत्ति की राशि का समय पर भुगतान करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
नीमच 14 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को संयुक्त कलेक्टोरेट भवन नीमच स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति, कर्मचारियों द्वारा सम्पादित कार्यो और कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट स्थित कलेक्टर कार्यालय के स्टाफ कक्ष, भू-अभिलेख, सहकारिता, जिला जनसम्पर्क, जिला कोषालय, जिला पेंशन कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, जिला आबकारी, उप पंजीयक, कृषि, खाद्य, उद्यानिकी, खनिज, नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 26 स्टाफ रूम का निरीक्षण कर, अधिकारी-कर्मचारियों से उनके द्वारा सम्पादित कार्यो की जानकारी ली। कलेक्टर श्री चंद्रा ने कलेक्टोरेट परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने और सौंपे गये दायित्वों का निवर्हन करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने पेंशन कार्यालय के निरीक्षण दौरान लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली। निर्देश दिए कि विभागीय जांच की वजह से पेंशन प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब ना हो।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने उद्यानिकी एवं कृषि कार्यालय के निरीक्षण दौरान जिले की प्रमुख कृषि उद्यानिकी एवं औषधीय फसलों के बारे में जानकारी ली। उन्होने कृषि में नवाचार करने वाले किसानों, प्रगतिशील किसानों के बारे में भी पूछा। आदिम जाति कल्याण कार्यालय के निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने पदस्थ स्टाफ, छात्रावासों की संख्या, छात्रवृत्ति का भुगतान, बस्ती विकास के कार्यो के लिए उपलब्ध बजट स्वीकृत कार्य के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि छात्रगृह योजना के तहत विद्यार्थियों को समय पर भुगतान हो। छात्रवृत्ति का भुगतान भी अनावश्यक लंबित ना रहे।
========================
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने दी स्वतंत्रता दिवस पर बधाई
नीमच 14 अगस्त 2024,प्रदेश की महिला बाल विकास तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही सभी जिलेवासियों को 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा] कि स्वतंत्रता दिवस आ़ज़ादी का यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। आज के दिन हम सभी को राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण एंव देश भक्ति का संकल्प लेना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने सभी जिलेवासियों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की है।
=========================
सांसद विधायकगणों ने दी स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं
नीमच 14 अगस्त 2024, क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर जिले के नागरिकों को शुभकामनांए दी हैं। जन-प्रतिनिधियों ने नागरिकों के सुखी एंव समृद्धि जीवन की कामना करते हुए, उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आव्हान किया है। अपने बधाई संदेश में जन-प्रतिनिधियों ने कहा,कि स्वतंत्रता दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। सभी जनप्रतिनिधियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आव्हान किया है।
=================
कलेक्टर एवं एस.पी.ने दी स्वतंत्रता दिवस पर बधाई
नीमच 14 अगस्त 2024,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री हिमान्शु चंद्रा तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री अकित जायसवाल ने जिले के सभी नागरिकों को शुभकांमनाए देते हए कहा, कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति देश प्रेम एंव भाईचारे की भावना के साथ एक जुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें।अधिकारी व्दय ने जिले के जन-प्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियो गणमान्य नागरिकों और आमजनों को 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए,उनके सुखी समृद्ध जीवन की कामना की है। कलेक्टर एवं एसपी ने सभी से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्वज फहराने की अपील भी की है।
==================
कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण आज
नीमच 14 अगस्त 2024, कलेक्टर कार्यालय नीमच में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री हिमाशु चन्द्रा प्रात: 7.45 बजे ध्वजारोण करेंगे। कलेक्टोरेट स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को आज 15 अगस्त 2024 को प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।