समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 अगस्त 2024 बुधवार

=====================
अफजलपुर में जब अतिक्रमण हटाया गया तब वहां पर की भगवान कुबेर कि मूर्ति निकली
अफजलपुर आज में करीबन 7 साल पहले निकली थी सूर्य भगवान की मूर्ति तो फिर अफजलपूर में दरगाह के पीछे मिली हिन्दु देवी देवताओं कि मूर्तिया वहां पर अतिक्रमण कर रखा था उसको हटा रहे थे तब कुबेर की मूर्ति निकली ।
=======..
डेमू ट्रेन में मिली मन्दसौर के व्यक्ति की लाश
डेमू ट्रेन में लाश मिलने से फैली सनसनी। रतलाम से महू अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन पहुंची थी ट्रेन, ट्रेन की टॉयलेट में मिली है लाश मौके पर रेलवे पुलिस मौजूद।
लाश मन्दसौर के रामटेकरी निवासी अनिल कुमार भाटी की है, ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान हुई।उक्त व्यक्ति पेशे से ड्राइवर है और कुमावत धर्मशाला के सामने इसका घर है।
==============
वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग लोगों और गर्भवती महिलाओं के लिए लोअर और साइड लोअर बर्थ
भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग लोगों और गर्भवती महिलाओं के लिए लोअर और साइड लोअर बर्थ आरक्षित करेगा।
ज्ञातव्य हो कि लोअर बर्थ की भारी मांग रहती है स्लीपर क्लास में 6 से 7 लोअर बर्थ, 3-टियर एसी कोच में 4 से 5 लोअर बर्थ और 2-टियर एसी कोच में 3 से 4 लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित होंगे।
==============
जमुनिया में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई
सुवासरा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आज सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमुनिया में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई , इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष मंदसौर श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने तिरंगा अभियान में सहभागिता की , सरपंच प्रकाश सोलंकी , ग्रामीण नागरिक गण सहित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे , ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण भी किया गया
===================
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा होंगे जबलपुर और देवास के प्रभारी मंत्री
सुश्री निर्मला भूरिया होगी मन्दसौर एवं नीमच जिले की प्रभारी मंत्री
==============
एसडीएम श्री गर्ग जन सुनवाई के दौरान आए आवेदन
सीतामऊ -अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय में जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों के आवेदन आए जिसपर सबंधित विभाग को एसडीएम श्री गर्ग आवेदनों पर जल्द समाधान किया जाए जन सुनवाई के दौरान तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा ब्लाक मेडिकल ऑफिसर सुराह सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश आर्य फूड स्पेक्टर रघुराज सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे
=============
विनय जांगिड़ द्वारा तिरंगा यात्रा निकल गईं
भाजपा नेता विनय जांगिड़ द्वारा भरतपुरा से शामगढ़ तक तिरंगा यात्रा निकल गईं तिरंगा यात्रा सीतामऊ के लदुना चौराहे पर पहुंची तो पूर्व सैनिक संगठन सीतामऊ द्वारा पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।
==================
ग्रीन वेली डायमण्ड सिटी टिगरिया में वृक्षारोपण अभियान अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
मंदसौर 13 अगस्त 24 / म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान अन्तर्गत 05 जून, 2024 से 15 अगस्त, 2024 तक प्रदेशव्यापी विशेष वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में 13 अगस्त, 2024 को ग्रीन वेली डायमण्ड सिटी, टिगरिया, मंदसौर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन पौधे रोपें गए।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती रेहाना पाटील, पैरा लीगल वालेन्टियर्स श्री मुकेश आचार्य एवं श्री संजय नीमा, श्रीमती अलका गर्ग व श्रीमती आशा कोठारी तथा श्री प्रकाश आडवाणी, श्री सोनू मूलचंदानी ,पूर्व पार्षद रानू परमार, नीता कटलाना व अन्य कॉलोनीवासी द्वारा सहभागिता की गई। रोपित पौधों को माननीय म.प्र. प्रदेश उच्च न्यायालय के निसर्ग एप पर भी अपलोड किया गया।
===============
हाथों में तिरंगा थामकर शान से निकली शिवना तिरंगा यात्रा
शहरवासियों को दिया घर घर तिरंगा फहराने का संदेश
शहर के मुख्य मार्गों से निकली तिरंगामय पैदल रैली देखकर शहरवासी हुए देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोप
मंदसौर 13 अगस्त 24/ हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से सुश्री अल्पना गांधी ने हरी झंडी दिखाकर विशाल शिवना तिरंगा यात्रा को रवाना किया। यात्रा शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने नूतन स्टेडियम में ध्वजारोहण किया तथा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुवा। तिरंगा यात्रा नूतन स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, लक्कड़ पीठा, महाराणा प्रताप बस स्टेंड से होकर नूतन स्टेडियम तक पहुँची। यात्रा में स्केटिंग खिलाडियों ने भी सहभागिता की, जो की आकर्षण का केंद्र बनी। तिरंगा यात्रा का समापन नूतन स्टेडियम में किया गया।
हाथों में तिरंगा थामकर शहर के मुख्य मार्गों से शान के साथ विशाल शिवना तिरंगा यात्रा निकली। भारतीय आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा से सराबोर रैली को देखकर शहरवासी देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत हो गए। शहर के मुख्य मार्गों से निकली, तिरंगा यात्रा का शहरवासियों ने करतल ध्वनि से स्वागत व उत्साहवर्धन किया। यात्रा में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को लोगों ने अलग- अलग स्थानों पर पानी की बोटल व ज्यूस प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित जन अभियान परिषद, एनसीसी, स्काउट- गाइड, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों ने पैदल यात्रा में सहभागिता की।
वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना रखने की दिलाई शपथ
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने यात्रा के शुभारंभ पर सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना रखकर देश की प्रगति में योगदान देने की शपथ दिलाई। “मैं शपथ लेती हूँ कि मैं तिरंगा फहराऊंगी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगी, और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगी।”
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि, महिलाओं का समाज के प्रति योगदान किसी देश सेवा से कम नहीं। यह तिरंगा रैली खुशी का एक प्रतीक है। इस यात्रा के लिए 2500 महिलाओं ने पंजीयन करवाया एवं यात्रा में पंजीयन की तुलना में 5 गुना अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
==========
कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान आयुष्मान के हितग्राहियों से संवाद किया
साप्ताहिक जनसुनवाई में 96 आवेदन प्राप्त
मंदसौर 13 अगस्त 24/ साप्ताहिक जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने लोगों की समस्या को सुना तथा मौके पर निराकरण किया। इस दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में जिन शिकायतों का समाधान नहीं हो सका है, उनका त्वरित समय सीमा के अंदर समाधान करें। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
================
स्वतंत्रता दिवस की राजीव गांधी कॉलेज क्रीड़ा परिसर में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई
मंदसौर 13 अगस्त 24/ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके लिये कई दिनों से चल रही परेड की आज सुबह 9 बजे से कॉलेज ग्राउण्ड में फाइनल रिहर्सल हुई। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने संयुक्त रूप से इस फाइनल रिर्हसल का अवलोकन किया।
प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, उसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रातः 9:10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया। प्रातः 9:20 बजे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के संदेश का वाचन किया। प्रातः 9:50 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, मार्च फास्ट किया।
सबसे पहले विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, सीनियर एनसीसी डिवीजन पुरुष, सीनियर एनसीसी डिवीजन महिला, जूनियर डिवीजन बॉय सेंट थॉमस, जूनियर डिवीजन गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन बॉय उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2, उत्कृष्ट विद्यालय स्काउट गाइड, महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय गाइड, जूनियर रेड क्रॉस, शा. गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल बालागंज, सीएम राईस स्कूल गर्ल्स शौर्यदल प्लाटून का प्रदर्शन देखा गया। प्लाटून प्रदर्शन के बाद प्रातः 10.10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रातः 10:30 बजे पुरुस्कार वितरण किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ जे.के. जैन द्वारा किया। इस मौके पर अन्य जिलाधिकारी व पत्रकार मौजूद थे।
=========
भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा के पीछे-पीछे नगर पालिका ने की बेहतरीन साफ सफाई की व्यवस्था
मंदसौर 13 अगस्त 24/ श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा भव्य तरीके से निकाली गई। जिन-जिन रास्तों से पालकी यात्रा गुजरी, यात्रा गुजरने की पश्चात नगर पालिका ने पहली बार पालकी के पीछे-पीछे बेहतरीन साफ सफाई की व्यवस्था की है। नगर पालिका द्वारा किया गया यह कार्य प्रशंसनीय है। इसके कारण सभी मार्ग साफ एवं स्वच्छ दिख रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने नगर पालिका के कार्यों की प्रशंसा की है।
==============
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के संबंध में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
मंदसौर 13 अगस्त 24/ प्रॉपटी रजिस्ट्रेशन के संबंध में आईजीआरएस विभाग के अंतर्गत संपदा 2.0 का प्रशिक्षण ई दक्ष केंद्र मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमे जिला मंदसौर के जिला पंजीयक कार्यालय के कार्यालयीन स्टाफ एवं सर्विस प्रोवाइडर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । संपदा 2.0 सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से लागू किया जाना प्रस्तावित है। रजिस्ट्री की संपूर्ण प्रक्रिया डिजिटल होगी। प्रत्येक व्यक्ति को संपदा सॉफ्टवेयर में e kyc के द्वारा रजिस्टर करना होगा। हर रजिस्ट्री और हर गवाही आधार से लिंक होगी। अब रजिस्ट्री के तुरंत बाद 5 मिनिट में ही मोबाइल में सॉफ्टकॉपी के रूप में रजिस्ट्री प्राप्त होगी । संपूर्ण प्रक्रिया डिजिटल रहेगी, प्रॉपर्टी लोकेशन यूनिक आइडेंटीफिकेशन नंबर और UlPIN, जियो टैगिंग से कनेक्ट होगी, और रजिस्ट्री के तुरंत बाद साइबर तहसील में भी नामांतरण के लिए पहुंच जाएगी। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री सत्येंद्र राठौर एवं श्री धर्मेंद्र तोतला द्वारा दिया गया।
================
कलेक्टोरेट सुशासन भवन में होगा ध्वजारोहण
मंदसौर 13 अगस्त 24/ डिप्टी कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर कलेक्टोरेट सुशासन भवन में ध्वजारोहण किया जाएगा । ध्वजारोहण कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा ।
===========
स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवनों पर 14 एवं 15 अगस्त रात रौशनी करने के दिये निर्देश
मंदसौर 13 अगस्त 24/ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश में स्थित सभी मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की ईमारतों तथा सभी शासकीय भवनों पर 14 एवं 15 अगस्त की रात में रौशनी करने की व्यवस्था की जाये। राज्य शासन इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, कमिश्नर्स एवं कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये है। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने शासन के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
==============
साफ-सुथरा राष्ट्रीय ध्वज ही फहरायें
मंदसौर 13 अगस्त 24/ सभी जिलाधिकारी ध्वज संहिता का पालन करें। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज साफ-सुथरा ही हो, कटा-फटा या रंग उड़ा हुआ या अत्यधिक पुराना न हो। जिलाधिकारी राष्ट्रध्वज फहराये जाने के संबंध में ध्वज संहिता का पूर्णरूपेण पालन करें तथा अपने अधीनस्थ संस्थाओं/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इस बारे में आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित करें। कलेक्टर श्रीमती अदिति ने सभी जिलाधिकारियों, एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद के सी.ई.ओ. एवं नगर पालिका/परिषदो के सी.एम.ओ. को निर्देश जारी कर दिये हैं।
==========
जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों का पंजीयन 31 अगस्त तक कराएं
मंदसौर 13 अगस्त 24/ श्री संजय रायखेरे वनमंडाधिकारी सामान्य वनमंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिनके पास जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों (Living Animal Species of CITES) है उनको पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के परिवेश पोर्टल 2.0 में ऑनलाईन आवेदन जमा कराकर उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना होगा। इसके अतिरिक्त उक्त जीवित प्राणी प्रजातियों के जन्म-मृत्यु, स्थानातरण एवं प्रजनन हेतु भी परिवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन निर्धारित समय-सीमा ने किया जाना अनिवार्य होगा। उक्त पोर्टल पर पंजीयन हेतु भारत सरकार द्वारा 31 अगस्त 2024 तक की सीमा निर्धारित की है। अतः जीवित प्राणी के धारकों द्वारा उक्त समय-सीमा में पजीयन कराना होगा व निर्धारित समय-सीमा के उपरात उक्त प्रजातियों को बिना पंजीयन के रखना गैर कानूनी होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु वनमण्डल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है एवं CITES में शामिल जीवित प्राणी प्रजातियों की सूची लिंक https://checklist.cites.org/#/index-download से प्राप्त की जा सकती है।