मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 अगस्त 2024

=================

36 किलो अवैध डोडा चुरा के साथ पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदसौर- गरोठ पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहा डोडा चूरा पकड़ा है जिसमे दो लोगो को आरोपी बनाया है एक आरोपी अफजलपुर थाना क्षेत्र का तो दूसरा आरोपी नई आबादी थाना क्षेत्र का है

गरोठ पुलिस ने कछालिया फंटा मेलखेड़ा – गरोठ रोड से सुरेश मीणा व अनिल प्रजापति को 36 किलो डोडा चुरा पकड़ा

===================

पटवारी के ऊपर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

मंदसौर में फर्जी कागज बनाकर कर कॉलोनी काटने पर सीएमओ ,इंजीनियर ,ली पिक,वह पटवारी के ऊपर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज  लीज की जमीन पर कॉलोनी कटवाने वाले नगर पालिका मंदसौर के cmo सुधीर सिंह, इंजीनियर ps धार्वे, उप यंत्री रोहित केथवास, लिपिक श्याम धनोतिया, पटवारी जगदीश मोड पर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

==================

पुलिस इंस्पेक्टर अय्यूब खान को राष्ट्रपति वीरता पदक

रतलाम में खतरनाक क्रिमिनल का किया था एनकाउंटर

रतलाम के सैलाना थाना प्रभारी मोहम्मद अय्यूब खान को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्हें दिलीप दिवेल का एनकाउंटर करने के लिए यह सम्मान मिलेगा। दिवेल छह हत्याओं का आरोपी था और 2020 में एनकाउंटर में मारा गया। मोहम्मद अय्यूब खान को अब तक 312 पुरस्कार मिल चुके हैं।

 

 

=================

विभाजन विभीषिका दिवस 14 अगस्त हम सब के जीवन कभी नही भूलने वाला दिन हे

विभाजन पर हमारे लाखो परिवार अपना सब कुछ छोड़ अनेक यातनाएं सह कर भारत आए उस दर्द को जिन्होंने सहन किया हे उनका भारतीय जनता पार्टी शहरी मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा द्वारा सिंधी समाज अध्यक्ष वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।

=============

जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए

मंदसौर 14 अगस्त 24/ महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजन अर्चन किया। जिले की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान प्रभारी मंत्री को पशुपतिनाथ मंदिर इतिहास के बारे में बताया गया। साथ ही भगवान पशुपतिनाथ की तस्वीर भेंट की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, श्री नानालाल अटोलिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी मौजूद थे। फोटो संलग्न

==================

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में मनाया गया

मंदसौर 14 अगस्त 24/ भारत के विभाजन के दौरान जिन परिवारों के सदस्यों को प्राण न्यौछावर करने पड़े, उन परिवारों को नमन करते हुए ऐसे लोगों की स्मृति में 14 अगस्त, 2024 को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया गया। यह सर्वविदित है कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। इसी समय बंगाल का भी विभाजन हुआ। इसमें बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया था; जो कि सन् 1971 में बांग्लादेश के रूप में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से झकझोर दिया था। ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ हमें न सिर्फ भेद- भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित जिलाधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक मौजूद थे।

=================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}