बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ वासु एवं कार्यक्रम के प्रभारी कुमार आशुतोष मोनू के नेतृत्व में औरंगाबाद जिले में तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में 500 बाइक जुलूस के रूप में शामिल थे जिसमें हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। यह यात्रा ओबरा प्रखंड मुख्यालय से सटे शहीद जगतपति के स्मारक से शुरू हुई जो औरंगाबाद–पटना रोड होते हुए औरंगाबाद शहर में पहुंची। इसके बाद यह यात्रा सूर्यनगरी देव में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान भाजयुमो के टीम में शामिल सभी लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम आदि देशभक्ति नारे लगाते रहे।
दिलीप कुमार सिंह ने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासी और अति उत्साह से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हर घर तिरंगा का जो अभियान भारतीय जनता पार्टी ने लिया है वह राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के कारण आज पार्टी के सभी कार्यकर्ता तथा आम जनमानस भी अपने-अपने घरों में तिरंगा लगा रहे हैं।
धीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इसका मतलब 140 करोड़ भारतवासियों के चेहरे पर खुशहाली लाना है। इसके लिए समस्त भारतवासियों को देश की समृद्धि में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर इस अभियान का हिस्सा बनना होगा। दो वर्ष पहले देश के आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन से जुड़कर हम लोगों ने पंच प्रण का संकल्प लिया था और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘हर घर तिरंगा’ के माध्यम से भारत के आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा को हर घर पर लहराने का कार्य किया था।
इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष मुकेश शर्मा , ज़िला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा प्रभारी सतीश सिंह , ज़िला महामंत्री संजय गुप्ता ,उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा , मंत्री धर्मेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष आलोक सिंह , विजय निराला ,मण्डल अध्यक्ष पप्पू अग्रवाल ,कृष्णनंदन ,जितेंद्र शर्मा , नगर वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरि ,छोटू चौधरी , अमित अखौरी , करण पासवान , सोनू , राजेश शर्मा जी , हर घर तिरंगा कार्यक्रम के ज़िला प्रभारी दीपक कुमार, युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी सुमित बिट्टू, भाजपा नेता राहुल , ज़िला उपाध्यक्ष विकास सिंह , काली , ज़िला महामंत्री अमित गुप्ता ,युवती प्रमुख करिश्मा सिंह , मंत्री सतीश , ऋषि , बबलू , सौरभ , रंजन अमित एवं हज़ारों युवा साथी एवं देश भक्त शामिल हुए ।