घर-घर अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकली

मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया के निर्देशन में तिरंगा यात्रा निकाली यात्रा हाई सेकेंडरी स्कूल से शुरू हुई प्रभात फेरी पूरे गांव में निकाली गई। कार्यक्रम का समापन प्राथमिक स्कूल पिपलिया कराडिया में समापन हुआ। इस अवसर पर बच्चों हर घर तिरंगे के अभियान के बारे में बताया और शपथ दिलाई कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच अंगुरबाला अनिल सूर्यवंशी, सहायक सचिव संजय सेठिया, उपसरपंच विजय पाटीदार, भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल गुप्ता, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से दिनेश सोलंकी, उषा सोलंकी, शिक्षा विभाग से प्राचार्य रामप्रसाद वैष्णव, प्रधानाअध्यापक सुभाष चंद्र गैड, शिक्षक सुधीर शर्मा, सुरेश कौशिक, मनोज राठौर, मनोज सूर्यवंशी, बालूराम गोवरी, बाबूलाल सोलंकी, पवन उपाध्याय, ललिता पवार, मोनिका कनेरिया, पूजा कुमावत, ऋतु नागर, अनीता पाटीदार, नगुलाल जी तेनिडीवाल,सामुदायिक आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवती प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग सीएचओ संपत कच्छावा, ए एन एम हुस्नबानो पठान, आशा कार्यकर्ता सरोज वासिटा, उषा सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा चौधरी, कृष्णा बैरागी, मंगला सोनी पंचायत से मुकेश नायक शालिग्राम पाटीदार, विष्णु प्रजापत और ग्रामवासी, सभी स्कूल के छात्र एवं छात्राएओ ने रैली में सहभागिता की कार्यक्रम के समापन के बाद श्री सोलंकी ने कहा जिला प्रशासन द्वारा शिवाना तिरंगा महिला यात्रा में सभी महिलाएं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।