महापुरुषों की प्रतिमाओं का हुआ लोकार्पण , नपं अध्यक्ष के जन्म दिवस पर 104 युवाओं ने किया रक्तदान एवं हुआ नेत्र परिक्षण

सर्वप्रथम नपा अध्यक्ष ने सह परिवार वेणी के मारा बालाजी मंदिर पर जाकर चोला चढ़ाया एवं बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की उसके बाद नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
शामगढ़ । नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के जन्म उत्सव के अवसर पर एवं नगर परिषद के विकासवादी 2 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण सीसीटीवी कैमरे का लोकार्पण अवसर पर एवं अल्फा स्कूल मार्ग का चौड़ी करण हुआ प्रातः 9:15 पर थाना परिसर शामगढ़ में सीसीटीवी कैमरे के लोकार्पण के साथ ही शासकीय सिविल अस्पताल में नेत्र परीक्षण वह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तय सुबह 10:00 बजे राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर श्रीमती कविता नरेंद्र जी यादव विधायक हरदीप सिंह परितोष विश्वास उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी सभापति कृष्णा फ़रक्या मंडल अध्यक्ष संघवी प्रांतीय पदाधिकारी वीणा धनोतिया तहसीलदार महोदया मक्सी से पधारे डॉ विजय पटेल मंचासीन थे आपने सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रजवलन एवं माल्यार्पण किया भारत विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा सम्मानित सभी अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।
उसके पश्चात स्वागत भाषण भाविप शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने दिया विधायक हरदीप सिंह डग ने भारत विकास परिषद की प्रशंसा करते हुए नपा अध्यक्ष को अपने जन्म दिवस पर नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन पर बधाई दी
श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नगर की समस्त जनता का धन्यवाद दिया 2 वर्ष में जितने भी विकास कार्य हुए उनको जनता को समर्पित किया एवं भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित रक्तदान एवं नेतृ प्रशिक्षण शिविर के लिए परिषद परिवार के सदस्यों का आभार प्रकट किया शामगढ़ की जनता ने भी रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया रिकॉर्ड 104 यूनिट रक्तदान हुआ ।
जिसमें नगर परिषद कर्मचारी रक्तदाता समूह पोरवाल समाज खाती पटेल समाज युवा संगठन राजपूत करणी सेना स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पुलिस विभाग राजस्व विभाग एवं टाइगर फोर्स व नगर आसपास क्षेत्र के कई युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नेत्र परीक्षण शिविर में भी 130 नेत्र रोगियो का परीक्षण किया गया जिसमें से 23 मोतियाबिंद के रोगियों को मक्सी बस के द्वारा भेजा गया।
इसके पश्चात अल्फा स्कूल रोड पर चौधरी परिवार द्वारा 13 फीट जमीन का दान किया गया जिससे एक चौड़ा मार्ग शामगढ़ गांव एवं राव कॉलोनी की तरफ जाने को मिला वहां पर कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने चौधरी परिवार का सम्मान किया वार्ड नंबर 5 की 11 लाडली बहनों ने नपा अध्यक्ष को माला पहना कर स्वागत किया एवं जन्मदिन की बधाई दी नगर की विभिन्न संस्थाएं एवं परिवारजनों नगर परिषद कर्मचारी माताजी मंदिर समिति सिद्धार्थ जोशी मित्र मंडल वेणी के मार वाले बालाजी मित्र मंडल एवं पाल परिवार नगर के कई समाज जनों एवं सामाजिक संस्थाओं ने अध्यक्ष यादव का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया कार्यक्रम का संचालन अरुण कासट ने किया आभार अंकित यादव वह मुकेश दानगढ़ ने माना।