ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

=========================
सीतामऊ- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में संचार क्रांति के जनक भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि हांडिया बाघ गौशाला एवं ग्राम आक्या नई आबादी में मनाई गई। इस अवसर पर हांडिया बाघ गौशाला में गौ माता को हरी घास भी खिलाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजीव गांधी कंप्यूटर एवं संचार क्रांति के जनक थे, आज हर व्यक्ति के हाथ में जो मोबाइल हैं यह उनकी देन है, उन्होंने पंचायती राज का सपना देखा था वह चाहते थे की केंद्र से जो पैसा दिया जाता है वह सीधे ग्राम पंचायतों के खाते में जाए ताकि गांव का विकास हो सके वह जानते थे कि गांव के विकास में ही देश की तरक्की है, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार देने वाले भी राजीव गांधी थे इस अवसर पर साखतली मंडलम के ग्राम आक्या में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे गए। साथ ही माताओं, बहनों एवं ग्रामवासियों को अवगत कराया कि यदि मध्य प्रदेश के अंदर कमलनाथ की सरकार बनती है तो माताओं को प्रतिमाह 15 सो रुपए, गैस सिलेंडर 500, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ आदि बातों से अवगत कराया गया। माताओं, बहनों, ग्रामवासियों ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हां हम इस बार निश्चित कमलनाथ सरकार को ही चुनेंगे हम सबको कमलनाथ पर भरोसा है वो जो कहते हैं वह काम करते हैं। इस इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि ओम प्रकाश पाटीदार, मंडलम अध्यक्ष भागीरथ श्रीमान, सेक्टर अध्यक्ष बगदीराम लोहार, प्रथ्वीपाल सिंह आक्या, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन बबलू, सेक्टर अध्यक्ष दशरथ सूर्यवंशी, ईश्वर सूर्यवंशी खेताखेड़ा, राहुल भंभोरिया, श्याम पाटीदार,प्रतिक गिरोटिया, राजू शर्मा कैलाश नाथ व कई ग्रामवासी एवं कई माताएं एवं बहनें उपस्थित रहीं।