3 वर्ष बीत जाने के बाद भी नंदन फलोउद्यान की नहीं आई राशि, हितग्राहि लगा रहा है अधिकारीयों के चक्कर

बंशीदास बैरागी
मामला मल्हारगढ़ जनपद क्षेत्र के बरखेड़ा डांगी पंचायत का जहाँ हितग्राहि रामचंद्र पिता अमरा जी डांगी 24 हजार रूपये की राशि बाकि ,बालू राम कुंवर 24 हजार के लगभग, सुरेश पिता मनोर सिंह डांगी, भूली बाई पति नारायण डांगी इन सभी के नंदन फलो उद्यान के तीन साल पुरे हो गये मगर बिलो की राशि अभी तक नहीं मिली जिन्होंने 3 साल पहले नंदन फलोउद्यान के तहत पौधे लगाये थे जिनकी कुछ राशि तो आ गईं मगर 3 साल से नंदन फलो उद्यान के 2 बिल जिसमे पहला बिल 10 हजार तो दूसरा बिल 14 हजार जो की अभी तक हितग्राही के खाते मे नहीं आया।
इसमें सचिव गेंदमल बसेर से बात की जाये तो उनके द्वारा बताया गया की दोनों बिल लगा रखे है शासन से राशि नहीं आई है इसलिए दोनों मिल बाकि चल रहे है।
इनका कहना है:-
मामला संज्ञान मे आया मे तो मे इसको दिखवाता हूँ
_रामचंद्र हालु मुख्यकार्यपालन अधिकारी मल्हारगढ़