अहिरखेडी/विदुरनगर इन्दौर मे निकला भव्य चल समारोह

अहिरखेडी/विदुरनगर इन्दौर मे निकला भव्य चल समारोह
इंदौर।संत श्री रविदास सेवा समिति अहिरखेडी इन्दौर द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया, चल समारोह का जगह-जगह पर अन्य समाज संगठनों के प्रतिनिधि गणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में जनप्रतिनिधिगण एवं सभी समाज बंधु गणों द्वारा बहुत भारी तादाद में सम्मिलित होकर धार्मिक लाभ लिया। चल समारोह में जीरो वेस्ट एवं स्वच्छता का विशेष रुप ध्यान रखा गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता जगदीश एस. अस्ताया अध्यक्ष द्वारा कि गई, समिति के समस्त पदाधिकारियों युवा साथियों ने परिवार सहित भाग लिया। साथ ही कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री अंबाराम चकोटिया एवं द्वारकापुरी समिति के सभी पदाधिकारी गणों ने भाग लिया, संचालन श्री संतोष अस्थाया व घनश्याम सूर्यवंशी ने किया, आभार रणजीत सूर्यवंशी ने माना।
द्वारकापुरी में संत रविदास जी कि 648 वी जयंती धूमधाम से मनाई
वहीं महानगर के गुरु रविदास अनुयाई समिति द्वारकापुरी इंदौर के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु महाराज जी की 648 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई साथ ही गुरु महाराज की महाआरती एवं शानदार भजनों की प्रस्तुति का आयोजन किया गया।संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से 15 × 40 का भूखंड खरीद कर उसका भूमि पूजन किया इस अवसर पर अध्यक्ष अंबाराम जी, खुमान सिंह जी राजेश पिछड़ावल जी हेमंत पिपले सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।