आजाद प्रेस क्लब के तत्वाधान में शाही सवारी का पुष्प वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया

गरोठ– सावन के चौथे सोमवार को गरोठ नगर में भव्य शाही सवारी निकाली गई। शाही सवारी श्रीमहामृत्युंजय मंदिर से प्रारंभ हुई, जो नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई,
श्री सत्यनारायण मंदिर के सामने आजाद प्रेस क्लब के तत्वावधान में शाही सवारी का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर संरक्षक उत्तम ललवानी, दिनेश पाटीदार,अध्यक्ष दीपक मादलिया, उपाध्यक्ष मुकेश मेंहर, राकेश कुमावत, सचिव संदीप गुप्ता, संगठन मंत्री विनोद धाकड़, राजकुमार कोटवाल, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सैठिया ने भी आजाद प्रेस क्लब द्वारा बनाए गए मंच से शाही सवारी का स्वागत अभिनंदन किया।
शाही सवारी जिस मार्ग से होकर निकली, उस मार्ग में हुए कचरा, और कूड़ा करकट को नगर परिषद टिम द्वारा तुरंत सफाई कर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की।