
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया, आलोट में रविवार को पालक शिक्षक परिषद बैठक में नवीन पालक शिक्षक परिषद का सर्वानुमति से मनोनयन किया गया, जिसमे नवोदय विद्यालय आलोट रतलाम 2 के अंतर्गत आने वाले विकासखंड आलोट, बाजना, जावरा के पालकों द्वारा सहभागिता की गयी।
सर्वप्रथम विद्यालय की उप प्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक क्रियाकलापों,मेस व्यवस्थाओं, मेडिकल सुविधाओं, अवकाश जाने एवं टेलीफोन सुविधा के साथ दिव्तीय शनिवार को पालकों के मिलने के दिवस के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान कर पालकों से सहयोग का अनुरोध किया।
बैठक के अगले चरण में विदयालय प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा विद्यार्थियों के आवास व्यवस्था, विकास निधि फीस,खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों की उपलब्धि, वृक्षारोपण, रोड़ के निर्माण,नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के अधिकतम आवेदन ऑनलाइन करवाने एवं प्रचार प्रसार करने के साथ विद्यालय के पीएम श्री में उन्नयन के बारे में बताते हुए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कार्यक्रमों से पालकों को अवगत करवाया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में पीटीसी प्रभारी मनोज कुमार जोशी ने शिक्षकों हेमंत जाटव,परवेज खान,राजाराम चौधरी एवं निशा गुप्ता के सहयोग से नवीन पालक शिक्षक परिषद का विधिवत नवोदय विद्यालय समिति के नियमानुसार मनोनयन करवाया।
नवोदय विद्यालय आलोट की पालक शिक्षक परिषद में आलोट विकासखंड से गीता नंदनवार, माया पांचाल,विनोद सिसोदिया, श्रवण सिंह राठौर,प्रकाश पाटीदार बाजना विकासखंड से निर्मला मालीवाड़, अनिता जी,आशुतोष राजपुरोहित, दिनेश चारेल,तोलु सिंह
जावरा विकासखंड से चेतना पंवार,समता जैन,नरेन्द्र कुमार राठौर, विनोद मालवीय, संदीप परमार जबकि शिक्षकों की ओर से हेमंत जाटव,हर्ष माथुर,लीना प्रसाद,तृप्ति पटेल एवं मनोज कुमार जोशी को मनोनीत किया गया।
बैठक के समापन पर समस्त मनोनीत सदस्यों का परिचय करवाकर स्वागत करते हुये नवीन सत्र के कार्यक्रम गर्म पानी हेतु 2 बायलर ,आध्यात्मिक केंद्र के साथ शेड निर्माण आदि कार्यक्रमों की प्रस्तावना रखी गयी साथ ही पालकों द्वारा विद्यालय को पौधे भेंट किये गए।
समस्त पालकों को नवोदय चयन परीक्षा प्रभारी जोशी द्वारा प्रचार प्रसार सामग्री एवं ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदन पत्र प्रदान किये गये।