भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ
गुराड़िया गौड में श्रावण मास के चोथे सोमवार पर निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी,

भक्तों ने उत्साह के साथ लिया भाग
देव विश्वकर्मा
मन्दसौर सीतामऊ तहसील के ग्राम गुराड़िया गौड में श्रावण मास के चौथे सोमवार पहली बार इस साल बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई विधी विधान पूर्वक मंत्रोच्चार कर महाकाल का अभिषेक किया गया शाही सवारी बडे ही धूमधाम व ढोल डीजे के साथ निकली महिलाएं व बच्चे शाही सवारी में नाचते गाते चल रहे थे महाकाल की शाही सवारी महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्गाें से होते वापस मंदिर पहुंची जहां महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा शाही सवारी में बडी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे शामिल हुए।