नीमच

घाणावार तेली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न 

*75%अंक 50 अधिक बालक –बालिका सम्मानित किया*

घाणावार तेली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

 

*75%अंक 50 अधिक बालक –बालिका सम्मानित किया*

 

पालसोड़ा मालवा मेवाड़ घाणावार तेली समाज का 18 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को भादवामाता में सम्पन्न हुआ था, जिसको लेकर विवाह सम्मेलन अध्यक्ष सत्यनारायण पडियार पालसोड़ा ने बताया कि भादवामाता रानी व तेली समाज कि कर्मा देवी कि पुजा अर्चना कर समाज आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने की दृष्टि से 11अगस्त रविवार को प्रातः 11: 30 बजे से भादवामाता में स्थित पाटीदार धर्मशाला पर, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभावान बालक – बालिका जिन्होंने इस वर्ष – क्लास 10 वीं व 12 वीं में 75% अंक प्राप्त किया है, सम्मान के रुप 50 अधिक बालक – बालिका प्रणाम पत्र,गायत्री परिवार किताब ,पांच सौ रूपये देकर घाणवार तेली समाज बंधुओ द्वारा सम्मानित किया गया है विवाह सम्मेलन अध्यक्ष ने कहा की 1975 में घाणावार तेली समाज धर्मशाल नीव रखी गई थीं समाज के पुराने बुजुर्ग लोगों ने 1995 में पहला सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजन किया गया था जो आज तक लगातार हो रहा वह पुस्तक में विमोचन के आधार पर आय –व्यय का ब्यौरा बताया की पच्चीस लाख बीस हजार आठ सौ चोरानवे रूपये कुल प्राप्त हुए संत्रह लाख सतासी हजार आठ सौ नवासी रूपये कुल व्यय किया है सात लाख तेतीस हजार रूपये बचत हुई है मदनलाल राठौर इस समारोह के माध्यम से हम समाज के लोगों को संदेश दिया है साथ ही अतिथि समाज बंधुओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये है व प्रतिभा पंचोली गांव लखमी से समाज लिए पांच हजार का चेक धर्मशाल प्रबधक प्रकाश वाथरा तुरकिया दिया है कार्यक्रम में अतिथि के रूप में , अशोक साहू भोपाल म.प्र राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन अध्यक्ष, मदनलाल राठौर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मन्दसौर,बंशीलाल राठौर मनासा जिला भाजपा उपाध्यक्ष, रामलाल राठौर नगर उपाध्यक्ष सरवानिया महाराज ओंकारलाल पडियार एलची सरपंच, राजेश अजमेरा सरपंच धनेरिया कला, विकास दशौरा मिर्जापुरा जनपद सदस्य मन्दसौर, कपिल मावर संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ मन्दसौर, उपस्थित रहेंगे। विवाह सम्मेलन के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही विवाह सम्मेलन की पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया है। मोडीराम पंडियार पालसोडा, सत्यनारायण गुनेरिया नलखेड़ा राजेश हुवासिया डिकेन प्रकाश वाथरा तुरकिया दशरथ साहु बजरंगगढ़ व सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। समाजजन आभार प्रकट निर्मल राठौर ने किया उक्त जानकारी मीडिया प्रमुख दीपक राठौर (पालसोड़ा) ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}