लखुपिपलिया की जनमानस की समस्या को लेकर सी.ई.ओ जनपद पंचायत सीतामऊ को दिया ज्ञापन

सीतामऊ- भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में लक्खू पिपलिया की जनमानस की समस्या को लेकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ को दिया ज्ञापन। सीतामऊ मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ को आजाद समाज पार्टी ने दिया ज्ञापन। सीतामऊ तहसील के गग्राम पंचायत अरनियागौड़ के गाव लक्खू पिपलीया RCC व सडक बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना नलजल योजना अंतर्गत ग्राम लकु पिपलीया के होकर निवेदन करते है कि हमारे वार्ड नंबर 16 में बहुत किचड व गंदगी रहती है। जिससे आसपार रहने वाले सभी निवासीयो को भारी समस्या का सामना करना पडता है। आये दिन लोग बिमारी से अग्रसीत रहते है व पुरी बस्ती में कच्चे मकान है जिन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जावें, पानी की भी समस्या है जिसका निराकरण कर नलजल योजना का लाभ दिया जावें। अतः ग्राम पंचायत अरनियागौड़ गाव लकु पिपलीया आरसीसी व सडक बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, नलजल योजना का लाभ दिया जाने की कृपा करें जिससे सभी वार्ड वासीयो को लाभ होगा। यदि 7 दिवस में रोड संबधी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि जाती है तो वार्ड वासीयो, भीम आर्मी, एवं आजाद समाज पार्टी के द्वारा जिला कलेक्टर का घेराव कर धरना प्रर्दशन किया जावेगा। जिसकी समस्त जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष गुफरान पठान उप सूर्यवंशी मुकेश सूर्यवंशी ग्राम पंचायत गलियारा पारस आजाद दलौदा सीतामऊ एवं आसपास के समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे।