अपराधतालरतलाम

रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,एक प़क्ष के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

 

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

रास्ता संबंधित मामले को लेकर समपस्थ ग्राम पंथपिपलोदा मे एक पक्ष ने एक जुट होकर दुसरे पक्ष पर तलवार एवं धारिये आदि हथियारों से हमला कर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें दोनो का उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन कुमावत पिता राधेश्याम कुमावत निवासी पंथ पिपलोदा ने पुलिस थाना ताल पर रिपोर्ट की कि ग्राम पंथ पिपलोदा गांव मे शराब ठेके के सामने रोड़ के अंदर मेरे बड़े पापा रामप्रकाश कुमावत की जमीन है, उसमें एअर टेल का टावर लगा हुआ है।टावर के सामने मुकेश कुमावत का मकान बना हुआ है। मेन रोड़ पर गोविंद कुंवर ने दुकान बना रखी है।अब दुकान के पिछे मकान बना रहे हे।जिसका दो दिन पुर्व ही मुहुर्त हुआ है।अब गोविंद कुंवर मकान का निर्माण कार्य कर रही है ।जिसका आने जाने का रास्ता मेरे बड़े पापा रामप्रकाश कुमावत की निजि जमीन में से निकाल रहा है।जिसमे आज दिनांक को सुबह आठ बजे गोविंद कुंवर ने जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी है वह व्यक्ति कैलाशचंद्र पिता रामचंद्र शर्मा निवासी महिदपुर सीटी ने मौके पर आकर गोविंद कुंवर व उनके परिवार वालों को बताया कि आपका रास्ता रामप्रसाद की जमीन में से नही है।

इस बात को लेकर गोविंद कुंवर का लड़का धारासिंह अपने हाथों मे तलवार लेकर आया व दीपु सिंह धारिया लेकर आया व सभी आरोपीगण धारा सिंह पिता बालु सिंह राजपुत,टीपू सिंह पिता बालु सिंह राजपुत ,-घनश्याम पिता भुवानी शंकर शर्मा , बालकृष्ण शर्मा पिता घनश्याम शर्मा,सुल्तान सिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपुत,विक्रम पिता भेरूलाल बागरी,सुरेन्द्र सिंह पिता नाहर सिंह राजपुत निवासीगण पंथपिपलोदा ने एक मत होकर मां बहिन की नंगी नंगी गाली गलोच कर जान से मारने की धमकियॉ देते हुए गंभीर रूप से मारपीट की, जिसमें राधेश्याम कुमावत के उपर तलवार से हमला किया ,तलवार मारी, व मुकेश कुमावत व रामप्रकाश कुमावत व जगदीश व फरियादी के साथ मारपीट की जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।घायलों मे दो गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनका उपचार इंदौर बाम्बें अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}