मंदसौरमध्यप्रदेश
विधायक विपिन जैन ने किसानों से की मुलाकात, अफीम तोल प्रक्रिया का लिया जायजा

विधायक विपिन जैन ने किसानों से की मुलाकात, अफीम तोल प्रक्रिया का लिया जायजा
मंदसौर। विधायक विपिन जैन ने नारकोटिक्स कार्यालय मंदसौर का दौरा किया और वहां मौजूद किसान भाइयों से मुलाकात की। उन्होंने अफीम तोल प्रक्रिया को देखा और किसानों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान किसानों ने आत्मीयता दिखाते हुए अपने साथ लाए भोजन में से विधायक जी को भी भोजन करवाया। किसानों के बीच इस सौहार्दपूर्ण माहौल में विधायक ने उनकी परेशानियों पर चर्चा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया ।