“मैराथन दौड़ में हंसा बथमी और सागर सिंह बने विजेता

मंदसौर। राजकुमार जैन
“स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अंतर्गत आयोजित 05 कि.मी. मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन मन्दसौर में किया गया, मैराथन दौड़ आज सुबह एम.आई.टी. चौराहा, रेवास देवड़ा रोड, मन्दसौर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह सोलंकी द्वारा हरीझंडी दिखा कर प्रारंभ की गई।
इसका समापन देव डूंगरी माताजी की टेकरी पर हुआ, इस प्रतियोगिता में मन्दसौर शहर के कई खिलाड़ियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, शहर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने दौड़ में हिस्सा लिया, दौड़ के बालिका महिला वर्ग में प्रथम स्थान हंसा बथमी, द्वितीय यशोदा मोयल, तृतीय सपना (अपना घर) और पुरूष वर्ग में प्रथम सागर सिंह, द्वितीय दुर्गेश लक्षकार, तृतीय मनीष मईडा रहे, मैराथन दौड़ का सफलतापूर्वक संचालन एन.आई.एस. जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा और उनकी तकनीकि टीम द्वारा किया गया।