
==============
आलोट।शनिवार को आलोट राजस्व टीम ने आलोट तहसीलदार सोनम भगत के नेतृत्व में कालाखेड़ी गांव मे पहुंच कर अवैध कब्जे को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। गांव के कई लोगों ने यहां शासकीय गोचर भूमि पर कब्जा कर रखा था। ग्रामीणों ने भूमि पर सोयाबीन की फसल भी बो रखी थी,कई ग्रामीणों ने बागर लगाकर भूमि अपने कब्जे में कर रखी थी।
70 हेक्टेयर गोचर भूमि से कब्जा हटाया
गांव में चरागाह के लिए रिक्त गोचर भूमि पर गांव के ही दबंगों ने पिछले कई वर्षों से कब्जा कर रखा था। कब्जे को हटाने के लिए राजस्व टीम अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची।टीम ने कालाखेड़ी के राजस्व हल्के के सर्वे क्रमांक 238-263-261-262-351 सहित अन्य राजस्व विभाग की शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटा ने की कार्यवाही की है।
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया था कब्जा
मामले मे आलोट तहसीलदार सोनम भगत ने बताया की कालाखेड़ी में शासकीय गोचर भूमि पर कब्जा धारियों को पहले विभाग की ओर से नोटिस देकर अवैध कब्जा हटाने की सूचना दी गई थी, बावजूद उन्होंने मौके से कब्जा नहीं हटाया,आज राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाने की कार्यवाही की है।
जेसीबी व पुलिस दल के साथ पहुंची राजस्व टीम
गांव कालाखेड़ी में राजस्व टीम ने जेसीबी की मदद से शासकीय भूमि से कब्जा हटाया या। कार्यवाही के दौरान बरखेड़ा थाना का पुलिस दल भी मौके पर मौजूद रहा।इस दौरान हल्का पटवारी त्रिलोक धामनिया,अजय चौहान,कृष्णा सिंह राजपूत,चंद्रशेखर मीणा सहित राजस्व राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।