नीमचमध्यप्रदेश

आजादी के तरानों से गूंज उठा नीमच शहर

हर घर तिरंगा अभियान के तहत नीमच जिला पुलिस ने निकाली वृहद तिरंगा वाहन रैली


नीमच

डॉ बबलु चौधरी

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन ,पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से रविवार को वृहद तिरंगा वाहन रैली आयोजित की गई ।इस रैली में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ,एसपी श्री अंकित जायसवाल एवं अन्य अधिकारियों ने वाहन पर सवार होकर रैली के साथ नीमच शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया ।इस वृहद वाहन रैली में जिला पुलिस नीमच के पुलिस बैंड ने भी भाग लिया और पुलिस बल के बैंड द्वारा प्रस्तुत आजादी के तरानों और देशभक्ति के गीतों से नीमच शहर गूंज उठा। यह वृहद तिरंगा वाहन रैली पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से प्रारंभ होकर फवारा चौक, कमल चौक, टैगोर मार्ग ,भारत माता चौराहा ,विजय टॉकीज चौराहा, सीआरपीएफ चौराहा चोपड़ा, चौराहा एलआईसी चौराहा अंबेडकर मार्ग, मेसी फर्गुसन चौराहा, गुप्ता नर्सिंग होम, डाक बंगला भगवानपुरा चौराहा नीमच नाका शहीद स्मारक से वापस भगवानपुरा चौराहा मेस्सी फर्गुसन चौराहा ,कंट्रोल रूम, फवारा चौक, होते हुए बारादरी ,नया बाजार , घंटाघर, तिलक मार्ग, ज्ञान मंदिर कॉलेज एवं शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए दशहरा मैदान पर आकर रैली का समापन हुआ। र वृहद तिरंगा वाहन रैली का विभिन्न स्थानों चौराहा पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर नीमच के सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह , थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों ने भाग लिया।रैली के समापन अवसर पर पुलिस ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी कलेक्टर एवं एसपी ने आकाश में तिरंगे गुब्बारे भी छोड़ें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}