समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 नवंबर 2023

=========================
पेंशनर महासंघ की रामटेकरी नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ
अध्यक्ष अशोक कुमार पवार एवं सचिव गोविंद पारीक मनोनीत हुए
=========================
गुजराती सेन समाज ने धूमधाम से अन्नकूट महोत्सव मनाया

मंदसौर। गुजराती सेन समाज मंदसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्णानंदजी महाराज के मंदिर प्रांगण कैलाश मार्ग पर समाजजनों का अन्नकूट महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया।
समाज के युवा नगर अध्यक्ष दयाराम चौहान ने बताया कि इस दौरान कैलाश मार्ग से मंदिर परिसर तक ढोल के साथ शोभायात्रा निकाली गई। उसके पश्चात् लड्डू गोपाल एवं सेनजी महाराज को अन्नकूट का भोग लगाकर महाआरती की गई। इस दौरान भजन कीर्तन महेश गेहलोद द्वारा किये गये। उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालु समाजजनों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गुजराती सेन समाज के पुरूष, महिला व युवा परिवार सहित उपस्थित थे।
============================
प.पू. स्वामी लीलाशाहजी का 50वां निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
मन्दसौर। परम पूज्य स्वामी लीलाशहजी का 50वां निर्वाण महोत्सव लाड़ी लोहाणा सिंधी समाज द्वारा मुक्तिधाम स्थित कुटीया पर धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सिंधी समाज के बड़ी संख्या में समाजजनों उपस्थित होकर स्वामी लीलाशाहजी के श्री विग्रह का दूध से स्नान कराकर अभिषेक किया। सभी ने पुष्पमाला पहनाकर व दीप प्रज्जवलित कर भजनों की प्रस्तुति दी।
लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के समस्त पदाधिकारियों के समाजजनों ने परम पूज्य स्वामी लीलाशाहजी के बताए उपदेशों पर चलने के लिये हमेशा से सेवा और सहायता के लिये तत्पर रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान सांईजी के जयकारे गूंजे। तत्पश्चात् समाजजनों ने लीलाशाहजी के भक्ति पूर्ण भजनों को प्रस्तुत दिया। लीलाशाहजी की महाआरती के पश्चात् उपस्थितजनों ने प्रसादी ग्रहण की।
==============
पूज्य गुरुदेव श्री चौथमलजी म.सा. की जन्म जयंती समारोह 25 नवम्बर को मनाया जाएगा
चल समारोह निकलेगा, गुणानुवाद सभा का होगा आयोजन
मन्दसौर। जैन दिवाकर पूज्य गुरुदेव श्री चौथमल जी म.सा. की 146वीं जन्म जयंती व पंडित रत्न श्री कस्तुरचंद म.सा. की दीक्षा जयंती महोत्सव 25 नवम्बर, शनिवार को बडे ही धूमधाम से श्री जैन दिवाकर नवयुवक परिषद के तत्वाधान में व श्री संघ के सानिध्य में मनाया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी जैन दिवाकर नवयुवक परिषद के अध्यक्ष श्री अशोक झेलावत, महामंत्री मनीष मारू, आशीष उकावत, पंकज मुरडीया, नितिन भटेवरा ने देते हुए बताया कि शनिवार को प्रातः 8 बजे चल समारोह स्थानीय घण्टाघर से प्रारंभ होगा जो बस स्टैंड, गांधी चौराहा ,बीपीएल चौराया, जैन दिवाकर गेट से होता हुआ नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी पहुंचेगा। जहां पर पूज्य गुरुदेव श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा । मांगलिक पश्चात प्रातः 11 बजे संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज की गौतम प्रसादी का आयोजन संजय गांधी उद्यान नई आबादी मंदसौर पर रखा गया है। कार्यक्रम के लाभार्थी श्री मनीषकुमार राजेंद्रकुमार स्नेहलता बोहरा परिवार होंगे।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मंदसौर ने स्थानकवासी समाज के समस्त महानुभाव से निवेदन है उपरोक्त कार्यक्रम में सपरिवार पधार कर आयोजन को सफल बनावे।
====================
कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया
मन्दसौर 23 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव नेमतगणना स्थल का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर, मतगणनातैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशालसिंह चौहान एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे। मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकर्ताओंऔर मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, मीडिया सेंटर स्थापना, चिकित्सा कक्षस्थापना, सहित अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर अवलोकन किया और संबंधित नोडल अधिकारियों कोआवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा जांच की व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देशभी दिए।
===========================
मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
मंदसौर 23 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप सिंह यादव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्हारगढ़, 226 सुवसरा एवं227 गरोठ हेतु मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर मेंप्रारंभ होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है।मतगणना हेतु संलग्न विभिन्न शासकीय सेवकों, अभ्यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं केमोबाईल प्रथम सुरक्षा घेरे के बाहर (श्री कोल्ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवायेजाने हेतु सशुल्क व्यवस्था की जावेगी। जिसके लिये शुल्क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिककल्याण निधि में जमा होगा। इन काउन्टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर कोप्रभारी नियुक्त किया गया है। मोबाईल धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्हें पावती दी जावें, तथाइसकी प्रविष्टि पंजी में दर्ज की जावें।
================
3 दिसम्बर को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 23 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना को दृष्टिगत रखते हुएकलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 3 दिसम्बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिएशुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें,मदिरा गोदाम, रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3),
वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।