उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने विद्यार्थी मंथन परीक्षा के ब्रोशर किया विमोचन
मन्दसौर। विज्ञान भारती द्वारा आयोजित विद्यार्थी मंथन परीक्षा का ब्रोशर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा विमोचन किया गया।
विज्ञान भारती मालवा प्रांत के सहसचिव डॉ प्रमोद सेठिया ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा बच्चों को वैज्ञानिक बनने हेतु प्रेरित करती है । यह आनलाइन परीक्षा कक्षा 6 से 11 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होती है। इस परीक्षा में उस कक्षा का एनसीईआरटी पाठ्यक्रम, लॉजिकल एबिलिटी, भारत की वैज्ञानिक परंपरा तथा किसी एक वैज्ञानिक के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं । यह परीक्षा ऑनलाइन होती है और इस परीक्षा में कक्षा 6 से 11 तक के बच्चे भाग ले सकते हैं । परीक्षा में पंजीकरण हेतु अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 है। विभिन्न स्तरों पर चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार व छात्रवृति प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर विज्ञान भारतीय मालवा प्रांत के सहसचिव डॉ प्रमोद सेठिया ,वीवीएम परीक्षा के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री रामेश्वर डांगी , विज्ञान भारती मंदसौर जिला के जिला अध्यक्ष डॉ रोशन गलानी एवं सदस्य श्री भगवती शर्मा, नेपाल सिंह राणावत, दिनेश शुक्ला उपस्थित थे।