मंदसौरमध्यप्रदेश
शिवना तिरंगा यात्रा का आयोजन 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से

जनप्रतिनिधियों के माध्यम से होगा विशाल महिला तिरंगा रैली का आयोजन
मंदसौर।महिला तिरंगा पैदल रैली का आयोजन 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से शुभारंभ होगा। रैली नूतन स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, बीपीएल चौराहा से गोल चौराहा, गोल चौराहा से लक्कड़ पीठ, लक्कड़ पीठ से महाराणा प्रताप होकर नूतन स्टेडियम में समापन होगा। तिरंगा रैली में शामिल होने वाली सभी महिलाएं समय पर ध्वज के साथ रैली में शामिल हो। अपनी पारंपरिक वेशभूषाओं को पहने तथा भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करें। इसके साथ ही अगर किसी को तिरंगा की आवश्यकता है, तो वह पोस्ट ऑफिस, जिला पंचायत से भी निर्धारित मूल्य पर खरीद कर सकते हैं।