नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 अगस्त 2024

हर घर तिरंगा अभियान- देशभक्ति‍ के नारों एवं तरानों से गूंज उठा डीकेन नगर

विधायक श्री सखलेचा एवं कलेक्‍टर श्री जैन ने तिरंगा वाहन रैली में भाग लिया

डीकेन में वृहद तिरंगा वाहन रैली आयोजित

नीमच 10 अगस्‍त 2024, हर घर तिरंगा अभि‍यान के तहत नीमच जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की उपस्थिति में डीकेन में वृहद तिरंगा वाहन रैली आयोजित की गई। नगर पंचायत परिषद कार्यालय डीकेन से विधायक श्री सखलेचा एवं कलेक्‍टर श्री जैन ने वाहन पर सवार होकर, इस तिरंगा वाहन रैली में भाग लिया और रैली के साथ शहर का भ्रमण कर, लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। यह वाहन रैली नगर परिषद से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्‍न वार्डो एवं बस स्‍टेण्‍ड का भ्रमण कर पुन: नगर परिषद कार्यालय आकर रैली का समापन हुआ। जहां विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने उपस्थित जनों को हर घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई।

विधायक श्री सखलेचा एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने नगरपरिषद डीकेन के परिसर में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

इस मौके पर नगर परिषद अध्‍यक्ष श्री श्रवण कुमार पाटीदार, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री जशवंत बंजारा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री राजेश शाह, सीएमओ डीकेन एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थि‍त थे।

=================

एक पेड मॉ के नाम अभि‍यान के तहत संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था ने लगाए 1251 पौधे

नीमच 10 अगस्‍त 2024, एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था नीमच व्‍दारा जन सहयोग से 1251 पौधे लगाने का शुभारंभ चीताखेडा रोड हवाई पट्टी के सामने 24 जुलाई 2024 हरियाली महोत्‍सव के तहत कलेक्‍टर श्री दिेनेश जैन के हाथों किया गया था। इस पौधारोपण कार्यक्रम का समापन शनिवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा संकल्‍प पर्यावरण मित्र एवं विश्‍व हिन्‍दु परिषद के सदस्‍यों के साथ पौधारोपण कर किया गया। संस्‍था के सदस्‍यों के साथ कलेक्‍टर ने आम, कदम एवं बादाम के पौधे रौपे। गौशाला परिसर की इस वाटिका में विभिन्‍न 51 प्रजाति के 1251 पौधे लगाने का कार्य संस्‍था व्‍दारा पुरा कर लिया गया है। इस मौके पर संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था के सर्वश्री नवीन अग्रवाल, किशोर बागडी, रमेश मौरे, डॉ.राकेश वर्मा तथा श्री निर्मल देव नरेला, राजकुमार नरेला, सोनु नागर, आकाश सालवी, विजय सालवी, मुकेश गुर्जर व अन्‍य सदस्‍यगण व संस्‍थाओं के पदाधिकारी तथा डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे भी उपस्थि‍त थे।

=================

महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने अनेको कदम उठाए है- श्री सखलेचा

डीकेन में लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरण कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

लाडली बहनों ने विधायक श्री सखलेचा एवं कलेक्‍टर श्री जैन को बांधी राखियां

नीमच 10 अगस्‍त 2024, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए अनेको कदम उठाए है। लाडली बहनों को मुख्‍यमंत्री व्‍दारा 250 रूपये राखी के शगुन के रूप में उनके खातों में अंतरित किए गए है। साथ ही गैस सिलेण्‍डर की 450 रूपये की राशि एवं लाडली बहना योजना की 1250 रूपये की मासिक किश्‍त की राशि भी सभी बहनों के खातों में श्‍योपुर से अंतरित की गई है। यह बात जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नगर परिषद डीकेन में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित राशि अंतरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, नगर परिषद अध्‍यक्ष श्री श्रवण कुमार पाटीदार, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री जशवंत बंजारा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम श्री राजेश शाह, व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि गांधी सागर से लगभग 4 हजार करोड लागत की जावद नीमच की सिंचाई योजना के टेण्‍डर की कार्यवाही पूरी हो गई है और शीघ्र ही सिंचाई योजना का कार्य शुरू होगा। इस योजना से क्षेत्र के हर एक किसान के खेतों में पाईप लाईन के जरिए सिंचाई का पानी मिलेगा। इससे क्षेत्र का किसान खुशहाल एवं समृद्ध होगा। विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि अगले माह से जावद क्षेत्र में बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क का भी शुरू हो रहा है। इस पार्क में 20 साईंटिस्‍ट सेवाएं देंगे और कृषि‍ के क्षेत्र में नवीनतम तकनिक किसानों को सिखाएंगे। क्षेत्र में नवीन टेक्‍सटाईल उद्योग भी स्‍थापित हो रहे है, जिससे स्‍थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्‍होने कहा कि सरवानिया महाराज में हाट बाजार का निर्माण भी 2 करोड की लागत से किया जावेगा।

इस मौके पर उपस्थित बहनों ने विधायक श्री सखलेचा एवं अन्‍य जनप्रतिनिधयों और कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की कलाई पर राखी बांधी और उन्‍हें मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। विधायक श्री सखलेचा एवं कलेक्‍टर ने रक्षासुत्र बांधने वाली बहनों को उपहार स्‍वरूप नगद राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम में विधायक व कलेक्‍टर को रक्षासूत्र बांधकर बहने काफी खुश नजर आ रही थी।

इस अवसर पर लाडली बहना योजना के तहत श्‍योपुर से मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आतिथ्‍य में आयोजित राशि अंतरण के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और बडी संख्‍या में लाडली बहनों ने देखा व सुना।

////////////////////////

नीमच सि‍टी के मुक्तिधाम की आरोग्‍य औषधी वाटिका में 

विधायक श्री परिहार एवं कलेक्‍टर श्री जैन ने किया औषधी पौधो का रोपण

नीमच 10 अगस्‍त 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने एक पेड मॉ के नाम अभियान प्रारंभ कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बडा कदम उठाया है। इसके तहत प्रदेश में साढे पांच करोड से अधिक पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। हम सभी एक पौधा मॉ के नाम अवश्‍य लगाए और उसे बडा करें। यह बात विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार ने शनिवार को एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत नीमच सिटी के मुक्तिधाम में जाजू कॉलेज नीमच व्‍दारा आयोजित औषधी पौधों के पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

इस मौके पर नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपडा, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,एसडीएम डॉ.ममता खेडे, पार्षद श्री राकेश किलोरिया, श्री मनीष चौरसिया, श्री संतोष चौपडा, श्री योगेश जैन, जनभागीदारी अध्‍यक्ष श्री विजय बाफना, एवं प्राचार्य श्री एन.के.डबकरा, भी मंचासीन थे।

विधायक श्री परिहार ने कहा कि जीवन में औषधी पौधो का काफी महत्‍व है। हम अपनी भावी पीढी को पेड पौधो का औषधी महत्‍व अवश्‍य बताए। विधायक ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का भी आव्‍हान किया।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के प्रति जन जागरूकता के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है। एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत व्‍यापक स्‍तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। पौधो का अपना औषधी महत्‍व है। इस वाटिका में 40 तरह के औषधी पौधे लगाए जा रहे है। हमारा प्रयास है, कि महागढ के कृषि फार्म में भी औषधी वाटिकाएं विकसित की जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने कहा कि पेड प्राचीन समय से ही पूज्‍यनीय रहे है, उनका जीवन में काफी महत्‍व रहा है। औषधी पौधो से बनी औषधियां मानव जीवन के लिए काफी लाभदायक है, उनका कोई साईड ईफेक्‍ट भी नहीं होता। औषधी पौधो के प्रति हमें भावी पीढी को जागरूक करना होगा। जनभागीदारी अध्‍यक्ष श्री विजय बाफना ने मुक्तिधाम नीमच सिटी के विकास के लिए अब तक हुए जनसहयोग से कार्य के बारे में बताया। प्रोफेसर साधना सेवक ने आयोग्‍य औषधी वाटिका निर्माण की रूपरेखा पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रो.‍बीना चौधरी ने किया तथा अंत में प्राचार्य डॉ.एन.के.डबकरा ने आभारा माना।

=============

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव से लाड़ली बहनों को 250 का रक्षाबंधन का उपहार मिला है- विधायक श्री परिहार

सभी लाडली बहन अपनी मां के नाम अपने आंगन में एक पौधा अवश्य लगाए श्री परिहार

लाडली बहन योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

नीमच 10 अगस्‍त 2024, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पूर्व, 250 रूपये की शगुन राशि एवं लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्‍त 1250 की राशि श्‍योपुर जिले से सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम वात्सल्य भवन नीमच में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार को लाडली बहनों ने रक्षा सूत्र बाधा। विधायक श्री परिहार ने लाडली बहनों की लंबी उम्र के कामना की। कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने लाइव कार्यक्रम देखा तथा सुना।

विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले की 1 लाख 60 हजार 854 बहनों के खाते में रक्षाबंधन के उपहार के रूप राशि अंतरित की है। लाडली बहनों को सम्मान के साथ अधिकार दिया है। विधायक श्री परिहार में सभी लाडली बहनों से अपील की है कि अपने आंगन में अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगे। लाडली बहनों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील भी की।

कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाती चोपड़ा ने भी सम्‍बोधित किया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े, महिला बाल विकास अधिकारी टी.सी.मेहरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ, सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्‍या में लाडली बहने एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

लाडली बहना योजना के तहत नीमच जिले के जिला विकासखण्‍ड मुख्‍यालय मनासा एवं जावद तथा नगरीय निकायों में शनिवार को श्‍योपुर जिले से मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं बडी संख्‍या में लाडली बहनो ने देखा व सुना। इस मौके पर उपस्थित बहनों ने जनप्रतिनिधियों को रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षासुत्र भी बांधे।

===============

चिन्हांकित निजी नर्सिंग होम में निः शुल्क सोनोग्राफी सुविधा का शुभारंभ  

नीमच 10 अगस्‍त 2024, शासन से प्राप्त निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रति माह की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिला की विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच की जाती है। इस अभियान का विस्तार करते हुए उक्त दिनांक में आने वाली गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी निजी संस्थाओं में किये जाने का शुभारंभ राज्य स्तर पर उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। राज्य स्तरीय शुभांभ समारोह में नीमच जिले द्वारा वर्चुअल जुडकर अभियान को प्रारंभ किया।

उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि ज्ञानोदय मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल, बाबा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, श्रीजी नर्सिंग होम, श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल द्वारा सहमति प्रदाय की गई थी। शुक्रवार को आयोजित शुभारंभ समारोह में उक्त चार नर्सिंग होम द्वारा कुल 58 सोनोग्राफी की गई। उक्त निःशुल्क सोनोग्राफी योजना का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत के मार्गदर्शन में किया जाकर कुल 76 गर्भवती महिला की जॉच की गई तथा जिसमें से 58 महिला हाईरिस्क की चिन्हांकित की गई। चिन्हांकित महिला में से 29 महिलाओ की शासकीय जिला चिकित्सालय एवं 16 महिलाओं की निजी नर्सिंग होम में सोनोग्राफी करवाई गई। चिन्हांकित महिला को आगे के ईलाज के लिये महिला रोग विशेषज्ञ से परामर्श प्रदाय करवाया जावेगा। उक्त अभियान निरंतर जारी होकर आगामी दिनों मे भी निःशुल्क सोनोग्राफी योजना का संचालन होगा।

स.क्र./1384/60/मालवीय/फोटो

हर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम पंचायत चचोर में ग्राम सभा सम्‍पन्‍न

नीमच 10 अगस्‍त 2024, मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चचोर में शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत विधायक प्रतिनिधि श्री सत्यनारायण मंडवारिया ने उपस्थित ग्रामीणों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सचिव, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता पटवारी, एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में तिरंगा ग्रामसभा आयोजित की गई। ग्रामसभा में ग्रामीणों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में विस्‍तार से बताया गया और उन्‍हें अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संकल्‍प दिलाया।

=============

धार्मिक संस्कारों से जीवन को नई दिशा मिलती है -सुप्रभ सागर जी महाराज

उपनयन संस्कार एवं निवार्ण का लड्डू आज चढ़ेगा, दिगम्बर जैन समाज में चातुर्मास प्रवचन श्रृंखला प्रवाहित,

 

नीमच10अगस्त (केबीसी न्यूज़) धार्मिक संस्कारों से जीवन में सफलता मिलती है। धार्मिक नैतिक संस्कारों से पुण्य बढ़ता है। पाप घटता है। संस्कार के बिना प्रतिमा भी पाषाण होती है। गुरु के सानिध्य में संस्कार मिलते हैं तो जीवन को नई दिशा मिलती है।यह बात सुप्रभ सागर जी महाराज साहब ने कही।वे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज नीमच द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर‌ में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि सूर्यास्त के बाद रात्रि भोजन का त्याग करना तथा जीवन पर्यंत पानी को छान कर पीना भी उत्तम संस्कारों की श्रेणी में आते है।उपनयन संस्कार, केश लोचन, गर्भवती महिला के संस्कार प्रतिष्ठा में वृद्धि करते हैं। सभी माता-पिता अपने बच्चों को नैतिक धार्मिक संस्कारों से जोड़कर उनके जीवन को खुशहाल बनाएं।

धर्म संस्कारों के बिना मानव जीवन अधूरा होता है । हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी का परिवार संस्कारवान बने। युवा वर्ग में यदि धर्म संस्कार हो तो हर पिता उस व्यक्ति से अपनी बेटी का विवाह करना चाहता है। संस्कारों के अभाव में ही आज पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहे हैं। धार्मिक संस्कार होते हैं तो उसे परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली शांति सदैव रहती हैं।

मुनि वैराग्य सागर जी मसा ने कहा कि पुण्य कर्म करने से पाप का क्षय होता है तो इससे बड़ी कोई विभूति नहीं होती है। संसार की जितनी भी विभूतियां है उन्हें पुण्य से ही सब कुछ मिला है ।आत्म विभूति अनमोल होती है। आत्मा की विभूति बिना संस्कारों के प्राप्त नहीं होती है।उत्तम कूल में जन्म मिला है तो देव भक्ति करना चाहिए। रात्रि भोजन का त्याग देव दर्शन करना चाहिए ।छाछ पानी का उपयोग करना चाहिए। किसी भी विपरीत परिस्थितियों में संयम का पालन करना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को तथा पांच पांडवों को भी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी वनवास में समय बिताना पड़ा था। युवा वर्ग फिल्म अभिनेताओं की फैशन की नकल की होड़ में अपनी संस्कृति से विमुख होता जा रहा है और वे पश्चिमी संस्कृति की ओर बढ़ता जा रहे है जो चिंतन का विषय है। संतों के संस्कार को युवा वर्ग गहराई से नहीं सिखता है इसी कारण वह दुःखी रहता है। महात्मा गांधी को उनकी माता पिता ने राजा हरिश्चंद्र का नाटक दिखाया था उसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने जीवन में सत्य बोलने का संकल्प लिया था। आदिवासी संस्कारों के अभाव में ही पीछड रहे हैं। प्राचीन काल में जैन समाज के लोगों को संस्कारों के कारण ही राजा के राज में कोषाध्यक्ष या मंत्री का पद मिलता था। विभूति बना बिना पुण्य कर्मों के नहीं मिलती है। संस्कारों के प्रेम की कमी के कारण ही आज पति-पत्नी में विवाद बढ़ रहे हैं चिंतन का विषय है। संस्कारों के अभाव में बैटे-बेटियों के विवाह नहीं हो रहे हैं चिंतन का विषय है। अंग्रेजों के शासन में जैन समाज के लोगों की गवाही को सत्य मान कर उनका सम्मान किया जाता था हमें भी जीवन में सफल बना है तो सत्य संस्कारों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

उपनयन संस्कार व निवार्ण का लड्डडु आज चढेगा,

दिगंबर जैन समाज एवं चातुर्मास समिति उपाध्यक्ष प्रमोद गोधा एवं मीडिया प्रभारी अमन विनायका ने संयुक्त रूप से बताया कि चातुर्मास की पावन श्रृंखला में आज 11 अगस्त रविवार को पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव के पावन उपलक्ष्य में

सुबह 6:15 बजे अभिषेक, सुबह 7बजे शांति धारा अभिषेक, 7:15 बजे पूजन निर्वाण का लाडू 8 बजे, गर्भधारण संस्कार, एवं उपनयन संस्कार सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती 108 शांति सागर जी महामुनि राज के पदारोहण के शताब्दी वर्ष मे परम पूज्य मुनि 108 श्री वैराग्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज जी का पावन सानिध्य मिला।

===============

लोकतंत्र सेनानी संघ का विभाग सम्मेलन आज 11 को नीमच में,

नीमच 10अगस्त (केबीसी न्यूज़) लोकतंत्र सेनानी संघ जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में आज रविवार11 अगस्त को लोकतंत्र सेनानी संघ का विभाग सम्मेलन स्वर्णकार धर्मशाला सभागार में सुबह 10 बजे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। लोकतंत्र सेनानी जिला अध्यक्ष श्याम प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, सचिव रतनलाल वर्मा ने बताया कि सम्मेलन में मंदसौर, नीमच व रतलाम जिले के लोकतंत्र सेनानी एवं उनके परिवारजन सहभागी बनेंगे। नीमच जिले के वरिष्ठ समाजसेवी स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी परिषद, जनसंघ एवं भाजपा के आमंत्रित महानुभाव सहभागी बनेंगे। सम्मेलन में अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री चेतन कश्यप, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार,मप्र शासन के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु, लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक, राष्ट्रीय संरक्षक मेघराज जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के पूर्व पीआरओ संतोष शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र द्विवेदी लोकतंत्र सेनानी विभाग प्रमुख महेंद्र नाहर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सम्मेलन में नीमच भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार , समाजसेवी संतोष चोपड़ा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}