समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 अगस्त 2024

कचनारा के युवक कि संदिग्ध हालात में कुए में मिली लाश
मंदसौर : नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कचनारा में जिवन पिता रायसिंह डांगी कि गुरुवार शाम को देर रात कुए में संदिग्ध हालात में लाश मिली जिसके पेर व हाथ को रस्सी से बांध रखा था व शरीर पर चोटो के निशान थे बताया जा रहा है कि युवक कि आंखों पर भी चोटो के निशान है पुलिस ने शव को रात्रि में कुए से बाहर निकाल कर नाहरगढ़ पिएम के लिए ले जाया गया है।
=============
ग्राम कयामपुर में शासकीय भूमि (प्रस्तावित गौशाला की भूमि) से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है।
==============
दशपुर जाग्रति संगठन महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
मंदसौर। क्रांतिकारियों को समर्पित संगठन दशपुर जागृति संगठन के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जहां उनके अंतिम प्राण मातृभूमि के माटी को चूमते हुए कहा था की ‘‘मां भारती दोबारा तेरे इस स्थान पर जन्म लूंगा और जो काम पूरा न कर सका दोबारा करूंगा‘‘ ऐसे महान क्रांतिकारी के स्थल पर संगठन के त्रिवेदी अपने साथ पूरे परिवार को लेकर पहुंचे हैं ।
उन्होंने इस अवसर पर सभी से कहा है कि 1947 के महान क्रांतिकारियों को राष्ट्र भूल नहीं सकता जिन्होंने अपने बलिदान को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करने के लिए समर्पित कर दिया आज उनको याद करने वाला पहला देश का संगठन दशपुर जागृति है जिन्होंने यह शुरुआत करी है कि अब समय आ चुका है इन्हें स्मरण करने का है ने प्रयागराज स्थित वीर सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनको नमन किया अमर शहीद चंद्र शेखर आज़ाद पार्क वह स्थान जहां पर विदेशी सत्ता के साथ सशस्त्र संघर्ष में गोली से आहत होने पर 27 फरवरी 1931 में वीर गति को प्राप्त हुवे।
इस अवसर पर दशपुर जाग्रति संगठन की मेजर उषा कुमावत, नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, अध्यक्ष जन भागीदारी समिति लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर, दिलीप सेठिया,अजय शर्मा,सीमा शर्मा,वंदना त्रिवेदी,रेशमा शर्मा, येक्षित त्रिवेदी, रजनी कुमावत उपस्थित रहे।उक्त जानकारी संगठन के सत्येंद्रसिंह सोम में दी।
================
कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद मंदसौर के सीवर प्रोजेक्ट की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए
मंदसौर 9 अगस्त 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने अमृत 2.0 योजनंतर्गत कलेक्टर कार्यालय सभागार में नगर पालिका परिषद मंदसौर के सीवर प्रोजेक्ट की समीक्षा की। नगर परिषद पिपलियामंडी की वाटर बॉडी रिजवेनेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत नगर परिषद मल्हारगढ़, भैंसोदा एवं शामगढ़ की लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
==========================
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 13 अगस्त को
मंदसौर 9 अगस्त 24/ अपर जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 13 अगस्त को सायं 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर में आयोजित की जाएगी।
===================
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर तक करें
मंदसौर 9 अगस्त 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 तक कर सकते है। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य से संपर्क कर सकते है।
================
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 12 अगस्त को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 9 अगस्त 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 12 अगस्त को अजीजखेड़ी, अरनियानिजामुद्दीन, गारियाखेड़ा, धुंधड़का, तुमडावदा एवं कुचडौद में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
===========
बिजली कार्मिक विद्युत उपभोक्ताओं के फोन कॉल अटैण्ड करना सुनिश्चित करें
उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए
मंदसौर 9 अगस्त 24/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि बिजली उपभोक्तों से प्राप्त होने वाली बिजली संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। प्रबंध संचालक ने अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि बिजली कार्मिक अपने फोन को 24X7 चालू रखें तथा विद्युत उपभोक्ताओं के फोन कॉल को अटेण्ड करना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि बिजली कंपनी के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के शिकायती फोन कॉल नहीं उठाए जाने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने विद्युत शिकायतों के तत्काल निराकरण एवं फोन कॉल अटेण्ड करने को लेकर विभागीय निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों की अवहेलना करने वालों कार्मिकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी विद्युत संबंधी किसी भी समस्या के लिए कंपनी के केन्द्रीयकृत कॉल सेन्टर 1912, उपाय एप, व्हाटसएप चेटबोट, कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा सोशल मीडिया के माध्यम भी दर्ज कराकर निराकरण करा सकते हैं। साथ ही अपने निकटतम विद्युत वितरण केन्द्र/जोन कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।
=======================
जिले में अब तक 535.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 9 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 535.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 2.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 381.0 मि.मी., सीतामऊ में 535.4 मि.मी. सुवासरा में 655.2 मि.मी., गरोठ में 549.7 मि.मी., भानपुरा में 515.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 390.0 मि.मी., धुधंड़का में 478.0 मि.मी., शामगढ़ में 817.8 मि.मी., संजीत में 472.0 मि.मी., कयामपुर में 536.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 555.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1299.92 फीट है।
=========================
नामांतरण आदेश, खसरा, नक्शा एसएमएस, इमेल और व्हाट्सअप पर
अब आंशिक खसरा क्रय-विक्रय का ऑनलाइन नामांतरण 3 सप्ताह में
साइबर तहसील 2.0 शुरू
मंदसौर 9 अगस्त 24/ जमीन के क्रय-विक्रय के बाद नामांतरण की प्रक्रिया में लगने वाला महीनों का समय अब केवल 2 से 3 सप्ताह में बदल गया है। जमीन क्रय करने के बाद तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जरूरी दस्तावेज, खसरा, नक्शा ऑनलाइन एसएमएस, इमेल और व्हाट्सअप पर घर बैठे मिलेंगे। सम्पूर्ण खसरा क्रय-विक्रय की प्रक्रिया ऑनलाइन थी। अब आंशिक खसरा क्रय-विक्रय प्रक्रिया भी ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ दिये गये है। यह सब संभव हुआ है साइबर तहसील 2.0 की शुरूआत से। प्रमुख राजस्व आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि एक वर्ष में अमूमन सम्पूर्ण खसरे के क्रय विक्रय के लगभग 2 लाख और आंशिक खसरा क्रय-विक्रय के लगभग 6 लाख प्रकरणों का नामांतरण होता है। आंशिक खसरा क्रय-विक्रय के प्रकरणों का भी ऑनलाइन नामांतरण होने से प्रतिवर्ष लगभग 8 लाख से अधिक नागरिक लाभांवित होंगे। यह साइबर तहसील 2.0 के शुरू होने से संभव हो रहा है। साइबर तहसील 2.0 में संपदा से प्राप्त अविवादित आंशिक खसरों के क्रय-विक्रय आधारित नामांतरण प्रकरणों में क्षेत्रीय स्तर पर एण्ड-टू-एण्ड ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से त्वरित निराकरण की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था में नामांतरण के बाद नामांतरण आदेश और खसरा नक्शा की अद्यतन प्रति ऑनलाइन इमेल और व्हाटसअप के माध्यम से घर बैठे नागरिकों को मिलेगी।
साइबर तहसील 2.0 स्वचालित प्रणाली है। इससे एक ओर जहाँ नागरिकों को तहसील के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं तहसील स्तर पर कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों की कार्य दक्षता बढ़ेगी। इससे अविवादित प्रकरणों के निराकरण त्वरित होने से संबंधित तहसील के राजस्व अधिकारी विवादित प्रकरणों पर पर्याप्त समय दे सकेंगे। जिससे विवादित प्रकरण भी आपसी सहमती से त्वरित निराकृत होंगे।
===================
नगरीय क्षेत्रों में स्थित खरतनाक एवं जीर्ण-क्षीर्ण भवन को हटाने की कार्रवाई में सख्ती करें
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास ने जारी किये निर्देश
मंदसौर 9 अगस्त 24/ प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में स्थित खतरनाक एवं जीर्ण-क्षीर्ण भवनों के संबंध में नगरीय निकायों में सख्त कार्रवाई करते हुए इनके खतरनाक हिस्सों को तत्काल हटाया जाये। यह निर्देश आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने समस्त आयुक्त नगर पालिक निगम और मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर परिषद को जारी किये हैं।
आयुक्त श्री भरत यादव ने जारी निर्देश में कहा है कि नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश वर्षा ऋतु शुरू होने के पहले जून माह में जारी किये थे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 309 एवं 310 तथा मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 221 में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में स्थित जर्जर भवनों पर कार्रवाई करने का प्रावधान है। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि किसी भी प्रकार की जन-धन हानि को रोकने के लिये यह आवश्यक है कि अधिनियम की धाराओं के अनुसार जर्जर मकानों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रखी जाये। आयुक्त श्री भरत यादव ने नगरीय निकायों को हिदायत दी है कि जीर्ण-क्षीर्ण भवनों के संबंध में केवल सूचना-पत्र जारी करके इतिश्री नहीं माना जाये बल्कि इससे संबंधित समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जर्जर निजी अथवा शासकीय भवनों को नोटिस दिये जाने की सूचना तथा उसकी सूची जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाये। प्रदेश में जर्जर एवं खतरनाक भवन में यदि कोई परिवार रह रहा है, तो जिला प्रशासन के सहयोग से उनके व्यवस्थापन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके बावजूद उक्त परिवार यदि जर्जर भवन खाली नहीं कर रहा है, तो उस भवन की बिजली एवं जल प्रदाय कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी तेजी से की जाये।
===============
-गौतम मुनिजी मसा
डॉ गौतम मुनिजी मसा की 49वीं दीक्षा महोत्सव
निंबोद में निशुल्क चिकित्सा शिविर, 100 से अधिक मरीजों का हुआ उपचार
मंदसौर। परम पूज्य गुरुदेव उपाध्याय प्रवर डॉ गौतम मुनिजी मसा की 49वीं दीक्षा जयंती महोत्व के उपलक्ष्य में गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान के तत्वावधान में गांव गांव में निशुल्क चिकित्सका शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान के तत्वावधान में अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा दलौदा क्षेत्र के ग्राम निंबोद में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अनुयोग हॉस्पिटल के डॉ योगेंद्र कोठारी, डॉ शम्मी चतुवेर्दी, डॉ स्नेहा रामटेके और डॉ निकहत मंसूरी सहित हॉस्पिटल की टीम ने ने अपनी सेवाए दी। शिविर में करीब सौ से अधिक मरीज पहुंचे। इसमें ह्दय रोग, बीपी, थायराइड, हड्डी रोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच कर उपचार किया गया। शिविर के आयोजन में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और गांव के अन्य लोगों का सहयोग रहा। यह जानकारी संस्था के सचिव मनीष मारू ने दी।