समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 अगस्त 20244
शिवना तिरंगा पैदल रैली का आयोजन 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से निकाली जायेगी
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से होगा विशाल महिला तिरंगा रैली का आयोजन
तिरंगा रैली के संबंध में बैठक संपन्न
मंदसौर 10 अगस्त 24/ महिला तिरंगा पैदल रैली के संबंध में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर द्वारा सुशासन भवन सभागार में समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 13 अगस्त के दिन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विशाल महिला तिरंगा पैदल रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक महिलाएं भाग ले। इस तरह के अवसर बहुत कम मिलते हैं। यह स्पेशल अवसर है। कलेक्टर ने सभी समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक महिलाएं इस तिरंगा रैली में शामिल हो।
महिला तिरंगा पैदल रैली का आयोजन 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से शुभारंभ होगा। रैली नूतन स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, बीपीएल चौराहा से गोल चौराहा, गोल चौराहा से लक्कड़ पीठ, लक्कड़ पीठ से महाराणा प्रताप होकर नूतन स्टेडियम में समापन होगा। तिरंगा रैली में शामिल होने वाली सभी महिलाएं समय पर ध्वज के साथ रैली में शामिल हो। अपनी पारंपरिक वेशभूषाओं को पहने तथा भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करें। इसके साथ ही अगर किसी को तिरंगा की आवश्यकता है, तो वह पोस्ट ऑफिस, जिला पंचायत से भी निर्धारित मूल्य पर खरीद कर सकते हैं।
=================
मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 67 हजार लाड़ली बहनों को 39 करोड़ 14 लाख का हितलाभ प्रदान किया
1 लाख हितग्राहियों को 7 करोड़ की पेंशन, 55 लाख की उज्ज्वला गैस सब्सिडी प्रदान की
लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार सबको मिला ₹250 का शगुन
सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में आभार सह-उपहार कार्यक्रम हुए आयोजित
मंदसौर 10 अगस्त 24/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर जिले की 2 लाख 67 हजार 665 हितग्राहियों को 39 करोड़ 14 लाख का हितलाभ प्रदान किया गया। साथ ही जिले की 1 लाख 17 हजार 936 पेंशन के हितग्राहियों को 7 करोड़ 7 लाख 61 हजार का भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 18 हजार 249 महिला हितग्राहियों को 55, लाख 86 हजार 700 रूपए का हितलाभ प्रदान किया गया। हितलाभ वितरण का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम विजयपुर जिला श्योपुर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में आभार सह-उपहार कार्यक्रम आयोजित हुए। मंदसौर एनआईसी कक्ष में भी उक्त कार्यक्रम को हितग्राहियों ने देखा और सुना। इस दौरान मंदसौर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति तिवारी, श्रीमती देव कुंवर, बड़ी संख्या में एनआरएलएम की समूह की महिला, लाडली बहने, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
============
फसल बीमा कराने की तिथि बढ़ी
किसान भाई अब 16 अगस्त तक करा सकते हैं फसल का बीमा
मंदसौर 10 अगस्त 24/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में खरीफ मौसम की फसलों का बीमा किया जा रहा है। फसल बीमा कराने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब ऋणी कृषकों हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 25 अगस्त एवं अऋणी कृषकों हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त कर दी गई हैं। पहले फसल बीमा कराने के लिये 31 जुलाई अंतिम तिथि थी।
ऋणी कृषकों का संबंधित वित्तीय संस्था के माध्यम से फसल बीमा किया जाएगा जबकि अऋणी कृषक संबंधित बैंक, कॉमन सर्विस सेन्टीर या पोस्ट ऑफिस के साथ ही जिले में संचालित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक साथ ही एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा संपूर्ण जिले में अऋणी कृषकों का फसल बीमा करा सकते हैं। अऋणी कृषको के लिए बीमा कराने हेतु दस्तावेज भू अधिकार पुस्तिका या बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति तथा फसल बुवाई प्रमाण पत्र आवश्यक है, जिसे किसान स्वयं स्वप्रमाणित कर सकता है।
फसल बीमा कराए जाने पर बाढ़, सैलाब, भूस्खलन, प्राकृतिक आग और बिजली, तूफान इत्यादि से फसल नुकसान होने पर किसान भाई फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। फसल बीमा के संबंध में किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का टोल फ्री नंबर 18005707115 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा कराने के लिए मंदसौर जिले हेतु पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन के लिए राशि 1080, मक्का के लिए राशि 660 एवं उड़द फसल के लिए राशि रूपये 600 प्रति हेक्टे यर प्रीमियम निर्धारित किया गया है। सभी किसान भाईयों से अपील है कि वे अपनी खरीफ फसलों का फसल बीमा का लाभ अवश्ये लें।
=========
छात्रावास में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के कोचिंग व्यवस्था की लिए शासकीय शिक्षक व प्राइवेट कोचिंग सेंटरों के शिक्षक 14 अगस्त तक करें आवेदन
मंदसौर 10 अगस्त 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024 25 के लिए अनुसूचित जाति जिला स्तरीय बालक, कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मंदसौर व विकासखंड स्तरीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को प्रावीण्य उन्नयन एवं उच्च गुणवत्ता के लिए विशेष कोचिंग व्यवस्था के अंतर्गत सादे कागज पर अंक सूची सहित आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र पर स्नातक, स्नातकोत्तर में प्राप्त प्राप्तांको का प्रतिशत लिखना अनिवार्य होगा, प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण शिक्षकों को कोचिंग व्यवस्था अंतर्गत अध्यापन कार्य हेतु लगाया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित मानदेय देय होगा। साथी जिले में संचालित महाविद्यालयीन बालक एवं कन्या छात्रावास मंदसौर एवं सुवासरा में अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर एवं सामान्य ज्ञान विषय की कोचिंग हेतु आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। शासकीय शिक्षकों के अलावा प्राइवेट शिक्षक एवं उत्कृष्ट प्राइवेट कोचिंग सेंटर के शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग कलेक्ट्रेट परिसर मंदसौर कमरा नंबर 312 में संपर्क कर सकते हैं।
==========
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 16 अगस्त को
मंदसौर 10 अगस्त 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 16 अगस्त 2024 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
==========
“ हर घर तिरंगा “ अभियान
अभियान के अंतर्गत डाकघरों से प्राप्त करें राष्ट्रीय ध्वज
मंदसौर 10 अगस्त 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि “हर-घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना जागृत करना व सामाजिक समरसता पैदा करना है। हर –घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज 25 रूपये प्रति तिरंगा में उपलब्ध कराया जा रहा है ।
अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग ने सभी सम्मानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह अधिकाधिक संख्या में डाकघर के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर अपने-अपने घरों व संस्थानों में फहराकर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस प्रफुल्लता व उमंग के साथ मनाएँ ।
=========
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 10 अगस्त 24/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र कण्डिका 2(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी अरन्यागुर्जर तहसील मंदसौर के गोपाल तेली की विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
===….==========
लाडली बहना योजना से महिलाओं का सम्मान बढ़ा- श्रीमती गुर्जर
मन्दसौर। रक्षाबंधन पर्व के पूर्व म.प्र. की मोहनजी यादव सरकार ने म.प्र. की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के शगुन की राशि 250 रू. आज उनके खाते में जमा हो ऐसी व्यवस्था की है। इस माह लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर्व पर जो उपहार मिला है वह मोहनजी यादव का प्रदेश की बहनों को राखी पर्व पर मिलने वाला उपहार है।
उक्त विचार नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने वार्ड नं. 3 कोठारी कॉलोनी में आयोजित क्षेत्र की आंगनवाड़ियों के द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में कहे। आपने वार्ड नं. 3 की सभी पांचों आंगनवाड़ियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि लाडली बहना योजना से म.प्र. में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई है। बहने अब किसी पर निर्भर नहीं है। हर माह धनराशि खाते में आने से घर परिवार में महिलाओं का सम्मान बड़ा है। हमारी म.प्र. की मोहन यादव सरकार जो महिलाओं के लिये काम कर रही है, उसकी पूरे देश में सराहना हो रही है। आज हम सभी बहने मोहनजी यादव को धन्यवाद दे और प्रभु से प्रार्थना करें कि सरकार का ऐसा ही सहयोग आगामी समय में भी मिलता रहे। आपने इस अवसर पर महिलाओं से तिरंगा यात्रा में भागीदारी करने व घर-घर तिरंगा फहराने की अपील भी की।
कार्यक्रम में भाजपा महिला नेत्री श्रीमती सुधा फरक्या, आंगनवाड़ी कार्यकर्तागण दीपमाला चौहान, सुनीता शर्मा, स्वाति जैन, मुमताज मंसूरी, प्रीति माली, प्रभा हाड़ा, रानी यादव, भागवंती सिसौदिया, श्वेता माथुर, कविता साल्वी भी उपस्थित थी। संचालन महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सोना पाटीदार ने किया तथा आभार भाजपा महिला नेत्री सुधा फरक्या ने माना। कार्यक्रम आई बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को भी देखा।
—————-
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा एवं नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पौधरोपण किया
मन्दसौर। विगत दिनों भाजपा उत्तर मण्डल मंदसौर के द्वारा नमो उपवन में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। म.प्र. शासन के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने यहां पौधरोपण किया। पौधारोपण में पधारने पर श्री देवड़ा व श्रीमती गुर्जर का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत, श्रीमती सुषमा आर्य, श्री मुकेश काला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद गरिमा भाटी, भाजपा मण्डल महामंत्री रॉकी यादव, मयंक मावर, भाजपा कार्यकर्तागण महेश जुनवाल, सुनील योगी, अरविन्द नवले, नंदलाल गुजरिया, अफजल हुसैन शाह, धीरज पाटीदार, केसरीमल जटिया, गुड्डू गढ़वाल, पुलकित पटवा ने भी पौधरोपण किया।
—————
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नागपंचमी के कार्यक्रम में सहभागिता की
मन्दसौर। नागपंचमी पर्व के अवसर पर कल्याणगुरू व्यायामशाला के द्वारा शहर क्षेत्र की पुरानी तहसील क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने इस कार्यक्रम मंे सहभागिता की तथा कार्यक्रम में शामिल पहलवानों को संबोधित किया। कार्यक्रम में राजेश पालीवाल, राजेश गुर्जर सहित कई प्रबुद्धजन भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सुनील पालीवाल सहित संस्था से जुड़े कई धर्मालुजन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अखाड़े के पहलवानों ने हेरत अंगेज करतबों का प्रदर्शन किया जिसे सभी ने सराहा।
=========