पौधा लगाओ जीवन बचाओ विषय पर आयोजित हुई फोटो प्रतियोगिता
हम पौधा भी लगाए उसे पेड़ भी बनाएं – सुधीर गुप्ता
फोटो ग्राफर समाज का आईना होता है – बंशीलाल गुर्जर
पौधों की महत्ती आवश्यकता को हमने कोरोना काल से जाना – विपिन जैन
मंदसौर – कैमरा क्लब, फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप मंदसौर व भोपाल के द्वारा आयोजित की गई फोटो प्रतियोगिता का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की हम सबकी जिम्मेदारी है। हम जैव विविधता वाली दुनिया में रहते है। प्रकृति का संरक्षण हमें करना है। यह हमारी जिम्मेदारी है। पौधे लगाना भी है और उस पौधे को पेड़ भी बनाना है। हर एक परिवार प्रयास करे एक पौधा जरूर लगाए और उसे पेड़ बनाये। आज हमारी जमीन पर गलत नीतियों के कारण जलकुम्भी, गाजरघास से लद गई। हम हमारे मुख्य पेड़ नीम, पीपल, इमली जैसे पेड़ो से दूर हो गए है। फेंसी पौधों की तरफ बढ़ रहे है। हम पर्यावरण की चिंता करे। इससे हरियाली बढ़ेगी अक्सीजन बढ़ेगा। प्रतियोगिता सभी के लिए प्रेरणा का काम करेगी। एक पेड़ माँ के नाम देश को हरा भरा करेगा। इस तरह की फोटो प्रतियोगिता होती रहना चाहिए।
राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा आयोजन है। यह फोटो प्रतियोगिता जीवन से जुडी हुई है। एक पेड़ माँ के नाम अभियान मे पूरे देश के साथ मंदसौर भी शामिल है। फोटो ग्राफ़ी का काम बहुत जिम्मेदारी वाला काम है, बहुत सराहनीय कार्य है। फोटो ग्राफर समाज का आईना होता है। कई बार कड़वी सच्चाई से दुनिया फोटो से ही अवगत होती है। प्रतियोगिता का विषय बहुत अच्छा है। आज जहाँ पौधे लगाये जा रहे है एक साल में वे पौधे बड़े हो जायेंगे ऐसे पौधे के फोटो प्रतियोगिता में शामिल करे, ताकि पौधे की देख रेख वाली जिम्मेदारी भी सामने आ सकेगी। पौधा लगाना सबकी स्वम जिम्मेदारी बढ़ाने का काम हमें करना है।
विधायक विपिन जैन ने कहा कि पर्यावरण को बढ़ाने के लिए सभी अपने स्तर पर कार्य करे । पर्यावरण का बढ़ावा और सुरक्षा कितनी जरूरी है यह हमने कोरोना काल में देखा है। लगातार गर्मी का बढ़ना भी पर्यावरण के असतुलन को बता रहा है। हम पौधा लगाये और उसकी सुरक्षा करे पेड़ बनाये। इस तरह की प्रतियोगिता प्रेरणा का काम करती है। इस तरह की प्रतियोगिता लगातार होना चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गईं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुरेखा सोनी, द्वितीय पुरस्कार सौरभ जैन और तृतीय पुरस्कार नुरजहां खान को मिला। वही प्रोत्साहन पुरस्कार यतीन्द्र सोनी व अंजुम शाह के मिला।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अदिति गर्ग, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भाजपा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, समाजसेवी नाहरू खान भी मंचासीन थे । जितेंद्र शर्मा, रमेश चौहान, अरविंद जोशी, किशोर ग्वाल, गोलू चौहान, दीपक माली, बलदेव सिकरवार, अशोक त्रिवेदी, आकाश माली, कुणाल कश्यप, सोनू गुप्ता, विक्की पोरवाल व आदि फोटोग्राफर संघ ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर नागदा ने किया।