भाजपा नेता राकेश भारद्वाज ने विधवा महिला को धमकाया, एसपी को हुई शिकायत

मामला— दलित की जमीन की धोखे से रजिस्ट्री करवाने का
— कनावटी जेल में बंद पप्पू तेली, प्रबुद्ध भारद्वाज, अजय मेघवाल, राजेश खलीफा का भी अहम रोल होने की भी शिकायत
नीमच। भाजपा नेता राकेश भारद्वाज द्वारा अनुसूचित जन जाति वर्ग की विधवा महिला की पटटे में मिली भूमि की धोखे से रजिस्ट्री करवाने मामले की जांच जारी है, वहीं शिकायतकर्ता महिला को पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत को वापस उठाने के लिए धमकाने का मामला प्रकाश में आया है, महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को शिकायत दर्ज करवाई है और उसमें बताया गया कि उसे लगातार धमकियां मिल रही है, आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाकर उसे न्याय दिलाया जाए। बरूखेडा में स्थित जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में जेल में बंद पप्पू तेली धनेरिया का भी इस प्रकरण में अहम रोल बताया जा रहा है।
शिकायतकर्ता पार्वतीबाई पिता नाथूलाल भील ने शिकायत में उल्लेख किया गया कि उसकीऔर उसकी बहन लीलाबाई की भाटखेडा में सर्वे नंबर 456/3, रकबा 0.4000 हेक्टेयर थी, उक्त भूमि मध्यप्रदेश शासन से उसकी मां हगामीबाई को मिली थी, जो कि अहस्ताांतरणीय भूमि थी, लेकिन धोखाधडी पूर्वक उक्त जमीन को राकेशकुमार पिता ओमप्रकाश भारद्वाज निवासी राजस्व कॉलोनी नीमच द्वारा हडप ली गई है। न तो मुझे पैसा मिला और न ही जमीन के बदले जमीन मिली। इस संबंध में प्रार्थिया ने दिनांक 15 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच को शिकायत दर्ज करवा रखी है। उक्त शिकायत के बाद दिनांक 17 जुलाई 2024 को दोपहर को तीन चार बजे प्रार्थियां के मोबाईल नंबर 9685523905 पर पवन भील का मोबाइल नंबर 8319223448 से कॉल आया और बोला कि मैं पवन भील बोल रहा हूं, भील समाज का अध्यक्ष हूं, राकेश भारद्वाज का और तुम्हारा क्या मैटर है, कल मैरे घर आओ, दिनांक 18 जुलाई 2024 को सुबह करीब 11 बजे भगवानपुरा नीमच सिटी थाने के पास स्थित पवन भील के मकान पर मैं गई, वहां पर पवन भील मौजूद था। पवन भील ने बोला कि मैं राकेश भारद्वाज को बीस साल से जानता हूं, तुम्हारा पैसा लेकर समझौता करवा देता हूं, राकेश भारद्वाज बहुत बडा आदमी है, तुझे और तैरे बच्चों को मार देगा। तीन लाख रूपए राकेश भारद्वाज से दिला देता हूं। जमीन के बदले जमीन नहीं देगा। मुझे 25 जुलाई को पवन भील ने फिर उसके घर आने को कहा, मैं 25 जुलाई को पवन भील के कहे अनुसार उसके घर गई थी। फिर पवन भील ने राकेश भारद्वाज को बुलाया, राकेश भारद्वाज के साथ उसका मुनीम और पप्पू तैली भी साथ में आया, राकेश भारद्वाज बोला कि भिलडी तेरी क्या औकात है, जो हमारी शिकायत करेगी, मैरी शिकायत क्यों की, तू जानती नहीं है, मैरी पकड कितनी है, तेरी की जमीन की कलेक्टर आफिस में तेरे फर्जी अंगूठा लगाकर मैने रजिस्ट्री करवाने का आदेश कलेक्टर साहब से करवाकर फिर रजिस्ट्री करवाई है, मैं जमीन का मालिक बन गया हूं, तीन लाख रूपए दे रहा हूं, पुलिस से शिकायत उठा ले, अगर शिकायत नहीं उठाएंगी तो तुझे भडभडिया में भी नहीं रहने दूंगा और मैरा बेटा प्रबुद्ध जल्द ही छूटकर आने वाला है, प्रबुद्ध, रघु जाट और राजेश खलीफा मिलकर तुझे नीमच से ही गायब करवा देंगे। पवन भील ने भी मुझे धमकाया कि राकेश भारद्वाज बहुत बडा आदमी है, तू उसके सामने कुछ भी नहीं हैं,तैरे जैसी कई भील समाज के लोगों की रजिस्ट्री इन्होंने करवा रखी है, इनका कोई बाल बाका नहीं कर सकता, कलेक्टर, एसपी राकेश भारद्वाज से डरते है। राकेश भारद्वाज के साथ आए मुनिम व पवन भील ने जबरदस्ती मोबाइल छिन लिया और उसके अंदर लगी सीम जिसके नंबर 9685523905 निकालकर रख ली और खाली मोबाइल हाथ में पकडा दिया। मैरे द्वारा एसपी साहब को दर्ज करवाई शिकायतें की मूल कॉपी भी इन्होंने छीन ली। और सभी बोले कि जा तू पैसे से भी गई, अब कुछ नहीं होने वाला हैं। पुलिस को तो हम सेट कर लेंगे। महिला को धमकाया गया कि अब अगर पुलिस थाने या एसपी साहब के आफिस में शिकायत करने गई तो तूझे जान से खत्म कर देंगे, हमें पता है कि तेरे दो बेटे है, अगर उनकी जिंदगी चाहती है तो शिकायतें उठा लेना।
कलेक्टर के आदेश की पूर्ति के लिए 70 किलोमीटर दूर गांव में स्थित भूमि की करवाई रजिस्ट्री, खुद महिला को नहीं पता—
शिकायत में बताया गया कि नीमच सिटी थाने जाने पर मालूम हुआ कि जिस दिन प्रार्थिया और उसकी लीलाबाई से धोखे में रखकर ग्राम भाटखेडा की रजिस्ट्री करवाई गई थी, उसी दिन 16 नवंबर 2023 को इनके द्वारा सांठगांठ कर कलेक्टर साहब के आदेश की पूर्ति करने के लिए दिखावटी रजिस्ट्री नीमच से 70 किलोमीटर दूर अनजान गांव पीलखेडी तहसील रामपुरा की जमीन की रजिस्ट्री प्राथियां और उसकी बहन के नाम से करवा दी और दोनों रजिस्ट्री के गवाह राकेश भारद्वाज के कर्मचारी राजेश खलीफा उर्फ राजेश शर्मा, अजय मेघवाल है, जो कि वर्तमान में कनावटी जेल में मारपीट व लूट के मामले में जेल में बंद है। दिखावटी और कागजी खानापूर्ति के लिए रामपुरा के पीलखेडी गांव में भगवतीबाई बैरागी विक्रेता द्वारा करवाई गई रजिस्ट्री की भूमि का न तो हमें कब्जा दिया गया है और न ही नामांतरण हुआ है, हमें पता भी नहीं है कि जमीन कहां है, जिसकी मूल रजिस्ट्री भी इनके पास है, जो इनसे जब्त की जावे।
एयू बैंक मैनेजर व कर्मचारियों की सांठगांठ से जाली लेन—देन हुआ
शिकायतकर्ता महिला ने बताया आरोपियों द्वारा तमाम फर्जी लेनदेन को कागजों में दिखाने के अपने सहयोगी एयू बैंक नीमच गोमाबाईरोड के मैनेजर व कर्मचारीगण से सांठगांठ कर प्राथियां और उसकी बहन का खाता खुलवाकर कोरे चैक व विड्रॉल स्लिप आदि में अंगूठा करवाकर रखवा लिए थे, व बाद में मनमाने ढंग से फर्जी दस्तावेज भरकर पैसा का लेनदेन दिखा दिया गया है, प्राथियां द्वारा न तो भाटखेडा स्थित प्रार्थिया और उसकी बहन के स्वामित्व की भूमि के बेचने पेटे रूपए प्राप्त किए है न ही पीलखेडा रामपुरा की भूमि स्वामि भगवतीबाई बैरागी को कोई रूपए का भुगतान किया है, इस कारण बैंक के सभी दस्तावेजों को जब्त कर व संबंधित लेनदेन दिनांकों के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच की जाए तो समस्त स्थिति सामने आ जाएगी।