नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 अगस्त 2024

============================

सभी पटवारी ईकेवायसी एवं नक्‍क्षा तरमीम का कार्य तेजी से पूरा करवाएं- श्री जैन

राजस्‍व महाअभियान के तहत कलेक्‍टर श्री जैन ने ईकेवायसी कार्य का लिया जायजा

नीमच 9 अगस्‍त 2024, जिले के सभी पटवारी खसरा, समग्र आधार, ईकेवायसी का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से करें। इस कार्य में पंचायत सचिव सोसायटियों के प्रबंधक कियोस्‍क, एमपी ऑनलाईन, आंगनवाडी कार्यकर्ता भी सहयोग करें और ग्रामीणों को प्रेरित कर उन्‍हें ईकेवायसी केंद्र तक लाकर उनका खसरा ईकेवायसी करवाएं। साथ ही नक्‍क्षा तरमीम का कार्य भी तेजी से पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को राजस्‍व महाअभियान के तहत ग्राम पंचायत केशरपुरा, दामोदरपुरा एवं खोर में ईकेवायसी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए गए।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशरपुरा में ईकेवायसी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कलेक्‍टर ने केशरपुरा निवासी मोहनलाल भागीरथ एवं किसान भंवरलाल, मुन्‍नाबाई राधेश्‍याम का अपने समक्ष लेपटॉप पर पटवारी से सखरा ईकेवायसी करवाया और ईकेवायसी की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने ग्राम दामोदरपुरा के सामुदायिक भवन में ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण कर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया। पटवारी ने अवगत कराया कि ग्राम में 900 ईकेवायसी होना है, इनमें से लगभग 300 खातेदारों का ईकेवायसी कर लिया गया है। गांव में मुख्‍य चौराहे एवं शाम को भी ईकेवायसी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्‍टर ने पटवारियों को निर्देशित किया कि वे ईकेवायसी कार्य की प्रगति बढाए और न्‍यूनतम 150 ईकेवायसी प्रतिदिन प्रति कर्मचारी के मान से करवाना सुनिश्चित करें।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत खोर में सीएससी, वीएलई एवं पटवारी पंचायत सचिव, व्‍दारा पांच लेपटॉप के माध्‍यम से किए जा रहे ईकेवायसी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। ग्राम पंचायत खोर में बोरखेडी, खेडाराठौर, एवं दामोदरपुरा के 1535 खातेदारों में से 550 के ईकेवायसी पूर्ण कर लिए गए है और ईकेवायसी का कार्य निरंतर जारी है। कलेक्‍टर ने कोटवारों के माध्‍यम से किसानों को बुलाकर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति बढाने के निर्देश भी दिए है।

इस मौके पर उपस्थि‍त किसानों से चर्चा कर कलेक्‍टर ने उन्‍हें अपना खसरा, आधार, मोबाईल नम्‍बर की ईकेवायसी करवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा भी उपस्थित थे।

==================

आंगनवाडी के बच्‍चों के जन्‍म एवं जाति प्रमाण पत्र तथा आधार एवं समग्र बनवाएं- श्री जैन

कलेक्‍टर ने किया आंगनवाडी केंद्र दामोदरपूरा का आकस्मिक निरीक्षण

नीमच 9 अगस्‍त 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के भ्रमण दौरान आंगनवाडी केंद्र दामोदरपुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर, दर्ज बच्‍चों की संख्‍या, बच्‍चों की उपस्थि‍ति, पोषण आहार वितरण, उपलब्‍ध सामग्री, आदि की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने आंगनवाडी कार्यकर्ता से कहा कि वे आंगनवाडी में दर्ज सभी बच्‍चों के जन्‍म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं समग्र आईडी बनवाना सुनिश्चित करें।

इस आंगनवाडी केंद्र में 24 बच्‍चें दर्ज पाए गए। कार्यकर्ता ने अवगत कराया कि सभी बच्‍चे नियमित रूप से आंगनवाडी आते है। सहायिका भी घर-घर संपर्क कर, बच्‍चों को आंगनवाडी केंद्र लाती है। दस्‍तक अभियान के तहत बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण हो चुका है। कलेक्‍टर ने आगामी कृमि मुक्ति अभियान के तहत सभी बच्‍चों को विटामीन की खुराक पिलवाना और कृमिनाशक दवाई खिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा भी उपस्थित थे।

========================

नीमच जिले की लाड़ली बहनों को आज 4 करोड़ 2 लाख से ज्‍यादा का मिलेगा रक्षाबंधन का शगुन मिलेगा

नीमच 9 अगस्‍त 2024, मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 10 अगस्‍त को प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पूर्व 250 रूपये की शगुन राशि अंतरित करेंगे। साथ ही लाड़ली बहना योजना में सभी बहनों को 1250 की राशि अंतरित करेंगे। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि नीमच जिले की एक लाख 60 हजार 854 बहनों के खाते में 4 करोड़ 2 लाख रूपये से अधिक कि राशि रक्षाबंधन के उपहार के रूप में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज अंतरित करेगे। साथ ही लाड़ली बहना योजना कि मासिक किश्‍त 1250 रूपये के मान से जिले कि बहनों के खाते में 19 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि भी अंतरित करेगे।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में आज 10 अगस्‍त को श्‍योपुर जिले में लाड़ली बहना योजना का राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रूपये प्रति बहन के खाते में अंतरित करेगे साथ ही सिंगल क्लिक के माध्‍यम से लाड़ली बहनों के खाते में योजना के तहत 1250 रूपये के मान से मासिक किश्‍त का अंतरण भी करेगे।

====================

पंचायतों में रिक्‍त पदों के उपनिर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित

नीमच 9 अगस्‍त 2024, म.प्र.राज्‍य निर्वाचन आयोग व्‍दारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन 21 अगस्‍त को प्रात: 10.30 बजे किया जावेगा। नाम निर्देशन पत्र 28 अगस्‍त 2024 तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्‍ह तीन बजे तक प्राप्‍त किए जावेंगे। प्राप्‍त नाम निर्देशन पत्रों की जांच 29 अगस्‍त को 10.30 बजे से की जावेगी। नाम वापसी 31 अगस्‍त को अपरान्‍ह तीन बजे तक हो सकेगी। आवश्‍यक होने पर मतदान 11 सितम्‍बर को प्रात:7 बजे से अपरान्‍ह तीन बजे तक होगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच (स्‍थानीय निर्वाचन) से प्राप्‍त जानकारी के अनुरूप नीमच जिले में पंच के नो पदों और सरपंच के एक रिक्‍त पद के लिए उप निर्वाचन होना है। ग्राम पंचायत जागोली में सरंपच पद का उप चुनाव होना है। नीमच जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनिया कलां के वार्ड नम्‍बर 14, बोरखेडी के वार्ड नम्‍बर 14, भरभडिया के वार्ड नम्‍बर-एक , बरूखेडा के वार्ड नम्‍बर 9 में पंच पद का उपचुनाव होना है। मनासा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत आंत्री बुजुर्ग के वार्ड नम्‍बर 17, भदाना के वार्ड नम्‍बर 5 व 11 तथा तलाऊ के वार्ड नम्‍बर 3 व 16 में पंच पद का चुनाव होना है।

तहसीलदार नीमच व मनासा रिटर्निंग आफीसर नियुक्‍त

नीमच जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के उप चुनाव के लिए तहसीलदार नीमच श्री प्रेमशंकर पटेल को रिटर्निंग आफीसर व नायब तहसीलदार सुश्री कविता कडेला को सहायक रिटर्निंग आफीसरर तथा मनासा जनपद क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना को रिटर्निंग आफीसर व नायब तहसीलदार श्री रूपसिह राजपूत को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्‍त किया गया है। नीमच क्षेत्र की पंचायतों के लिए न्‍यायालय तहसीलदार नीमच व मनासा क्षेत्र के लिए न्‍यायालय नायब तहसीलदार मनासा के कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त किए जाएंगे।

कलेक्‍टर व्‍दारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की सीमा में शस्‍त्र लायसेंस निलंबित कर दिए गऐ है। साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में, वार्डो में आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई है।

========================

स्कूल टीकाकरण अभियान में प्रगति लाए- कलेक्‍टर श्री जैन

डी.पी.टी ,टी.डी., अभियान की समीक्षा में दिये निर्देश

नीमच 09 अगस्‍त 2024, शालेय टीकाकरण अभियान में अपेक्षाकृत प्रगति लाए यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में अभियान की तैयारि‍यों के लिये आयोजित अंर्तविभागीय बैठक में समस्त विभाग प्रमुखों को दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त, निजी एवं मदरसे इस अभियान में आवश्यक सहयोग करे तथा बच्चों की सूची अनुसार टीकाकरण करवाए। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निजी स्कूल संचालक एवं मदरसो के संचालको की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया एवं निर्देश दिये, कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जो स्कूल या मदरसा सहयोग नही करता है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवही की जावे। टीकाकरण अभिायान की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी नें बताया कि जिले में 8 अगस्त से प्रति गुरूवार को उक्त अभियान कार्ययोजना अनुसार चलाया जावेगा। जिसमें 5 वर्ष के बच्चों को डी.पी.टी. एवं 10 तथा 16 वर्ष के बच्चों को टी.डी. का टीका लगया जावेगा, जो कि टिटनेस, डिप्थीरिया, परटुसिस की बिमारी से बचाव करता है। अभियान के दौरान लगभग 38 हजार बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में 5वी एवं 8 के बच्चों का टीकाकरण होगा तथा दूसरे चरण में 5वी के बच्चों का टीकाकरण किया जावेगा।

कलेक्टर श्री जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, कि इस अभियान में बच्चों के पालको का सहयोग प्राप्त करने के लिये होमवर्क बुक मे इस आशय का नोट लिखे एवं स्कूलों में संकल्प अभियान चलाए। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देशित किया, कि स्कूल टीकाकरण कार्यक्रम का एजेंडा ग्राम सभा के एजेण्डा में रख जाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश प्रसाद ने उपस्थित समस्त विभाग प्रमुख की जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए आवश्यक सहयोग प्रदाय करने का अनुरोध किया। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक सुश्री किरण आंजना, जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया, जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

===============

कुएं में डूबने से बालक की मृत्‍यु पर परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 9 अगस्‍त 2024, अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री राजेश शाह व्‍दारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत रिछा निवासी वजेराम पिता रायसिंह की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि कुषबाबाई(पुष्‍पाबाई), पुत्र अशोक, पुत्री संगीता को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। रिछा निवासी बजेराम की 8 जुन 2024 को कुए में गिरने पर उपचार के दौरान मृत्‍यु हो जाने पर आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर तहसीलदार जावद ने स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया था।

===================

प्रत्येक बच्चें को कृमि से मुक्ति दिलवाए– श्री जैन

एनिमिया मुक्त भारत की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 9 अगस्‍त 2024, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रत्येक बच्चें का कृमिनाशन 10 सितम्बर को किया जाना सुनिश्चित करे। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में अभियान आयोजन की तैयारी के लिये आयोजित अंर्तविभागीय बैठक में समस्त विभाग प्रमुख को दिये। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त, निजी एवं मदरसो के शिक्षको, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता का प्रशिक्षण किया जावे एवं आवश्यक एल्बेन्डाजोल की गोली, प्रतिकूल घटना के प्रबंधन हेतु दवाईया आवश्यक प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता 15 दिवस में पूर्ण की जावे, इस अभियान में लापरवाही किये जाने पर दण्डात्‍मक कार्यवाही की जावेगी । बैठक में एविडेंस एक्शन के क्षैत्रीय समन्वयक कपिल यति ने कृमि के कारण, इससे होने वाले नुकसान तथा एल्बेन्डाजोल की गोली के सेवन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि इस गोली को भोजन करने के आधे घण्टे बाद ही सेवन करे। किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव होने पर डरे नही कुछ समय के यह स्वतः समाप्त हो जाता है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया ने बताया कि अभियान के दौरान 2 लाख 95 हजार बच्चों को दवाई खिलाई जावेगी, जो बच्चें 10 सितम्बर को गोली खाने से वंचित रह जाते है, उन्हे 13 सितम्बर को गोली खिलाई जावेगी। इस पूरे अभियान की मॉनिटरींग के लिये निर्देशित किया, कि ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से स्कूल में होने वाले सत्र को आनलाईन जिले के कन्ट्रोल रूम पर देखा जा सकेगा। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निजी स्कूल संचालक एवं मदरसो के संचालको की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया एवं निर्देश प्रदाय किये कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जो स्कूल या मदरसा सहयोग नही करता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवही की जावे।

कलेक्टर श्री जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि होमवर्क बुक मे इस आशय का नोट लिखने हेतु समस्त जन शिक्षक को लिखित निर्देश जारी करे। इसके पूर्व एनिमिया मुक्त भारत की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एंव बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया, कि 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर आयरन की सिरप एवं कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को गुलाबी गोली एवं 19 वर्ष तक के बच्‍चों को नीली गोली खिलाए तथा इसकी सघन मॉनिटरींग जन शिक्षक एंव पर्यवेक्षक के माध्यम से करे।

कलेक्टर श्री जैन ने इस अवसर पर दस्तक अभियान की मध्यावधि समीक्षा कर 0 से 5 वर्ष तक समस्त बच्चों को शतप्रतिशत सेवाए प्रदाय करने तथा एनिमिया, निमोनिया एवं दस्त के बच्चों को प्रबंधन करने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने किया। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक सुश्री किरण आंजना, जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया, जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

================

-धर्म, मुक प्राणीयों की जीव दया के लिए अपनी खुशियों का त्याग किया नेमिनाथ प्रभु ने-साध्वी सुचिता श्रीजी मसा,

 

नीमच,9अगस्त (केबीसी न्यूज़) प्रभु नेमिनाथ ने अपने विवाह के अवसर पर भोजन के लिए मंगाए गए पशुओं का क्रंदन सुनकर मुक प्राणियों की  जीव दया के लिए अपनी खुशियों का त्याग कर दिया और विवाह को छोड़ गिरनार की ओर पहुंचकर संयम को जीवन में आत्मसात किया जो संसार के लिए आज भी आदर्श प्रेरणादाई प्रसंग है।
यह बात साध्वी सोम्यरेखा श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वी   सुचिता श्रीजी मसा ने कही।वे जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर  श्री संघ  के तत्वाधान में श्रीमहावीर जिनालय विकास नगर‌ आराधना भवन नीमच में नेमिनाथ जन्म कल्याणक के पावन उपलक्ष्य में आयोजित धर्म सभा  में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि‌ नेमीनाथ जन्म की खुशियां पूरे संसार को मिलती है। परमात्मा के च्यवन कल्याणक से नरक के जीवों को भी कुछ पल के लिए सुख अनुभूति होती है और उनके पाप कर्मों का क्षय होता है। प्रभु नेमिनाथ के जन्म कल्याणक के अवसर पर प्रभु नेमिनाथ की प्रतिमा को पालने में झूला झूलाने के साथ सभी ने आशीर्वाद ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर भजन गायक कलाकार शुभम नाकोड़ा चौहान एवं हितेश नागौरी ने नेमिनाथ के जन्म कल्याणक पर आधारित विभिन्न भजन प्रस्तुत किए। राजुल की माता शिवा देवी काअभिनय अभिलाषा छाजेड़ एवं पिता समुद्र विजय महाराज का अभिनय रजत छाजेड़ ने प्रस्तुत किया।
श्रीमती वंदना राकेश जैन आंचलिया ने सुनकर पशुओं के क्रंदन तुमने तोड़े बंधन जहां नेमी के चरण पड़े गिरनार की नगरी है… गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर 15 से अधिक महिलाओं ने 14 सपनों के दर्शन कराते हुए नेमिनाथ ने पशुओं के क्रंदन को सुनकर जीव दया करते हुए राजूल से विवाह को त्याग कर संयम जीवन को आत्मसात किया विषय अपने-अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किये जिसे सुनकर सभी भाव विह्वल हो गए।जिसमें
श्रीमती सविता तडवेचा ने एकाकी नृत्य नाटिका में मेरे पिया लौट गए यह नहीं हो सकता.. गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि
 में निर्दोष हूं पशुओं के क्रंदन के लिए तो मेरे माता-पिता दोषी है   मुझे कुछ नहीं चाहिए श्रृंगार भी नहीं चाहिए। दीपिका चोपड़ा ने मेरा पिया लौट गया यह नहीं हो सकता… गीत प्रस्तुत किया। वीणा कंकड़ेचा ने आठ आठ भाव का बंधन है यह नवां भव है बीच मझधार में छोड़ दिया… गीत प्रस्तुत किया।  मेरे नेमी परम दया जीवो की दया की। क्या वह मुझे धोखा दे सकते हैं वैराग्य जगाने आए हैं में भी उनके साथ प्रदक्षिणा साथ लूंगी… गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती ऐश्वर्या गांग ने प्रभु चरणों की दासी बनना चाहती हूं  दुर्भाग्य  उदय हुआ इसलिए उनकी पत्नी नहीं बन पाई जब तक मेरा कल्याण नहीं हो मेरा हाथ कभी मत छोड़ना… गीत प्रस्तुत किया।नीतु सकलेचा ने राजुल बनने का सौभाग्य मिला जन्म जन्म का संबंध है इस जन्म में आपकी राजुल बनी हूं इंतजार कर रही थी आपने रथ मोड़ लिया है धन्य है आपकी तपस्या… गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती सरिता मुरडिया ने मेरा जीवन जिनके भरोसे यह कैसे होगा आपके वियोग में मेरे लिए तो जन्म जन्म के तुम हर सांस में तुम हो आ लोट के आजा मेरे नेमी तुझे तेरी राजुल बुलाती है मेरा सुना पड़ा रे संसार… गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती निशा धींग ने  नेमी का नों जन्मों का प्यार है मेरे साथी मेरे साजन तुम मेरे खुशियों के साजन हो सुना सुना ये श्रृंगार है कैसे बिसरा दिया रे…. । दीप्ति डोशी एवं सविता तड़वेचा द्वारा गीत प्रस्तुत किया क्रार्यक्रम का शुभारंभ हिना मारु और अक्षिता बारिया ने स्वागत नृत्य से किया।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना राकेश आंचलिया ने किया तथा आभार श्री संघ अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया ने व्यक्त किया।
इस वर्षावास में सागर समुदाय वर्तिनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा.  की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सूचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म साआदि ठाणा 3 का  चातुर्मासिक  तपस्या उपवास जप  व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हो गया है।
    श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि प्रतिदिन 9:15 बजे‌ चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक विषयों पर ‌विशेष अमृत प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा । समस्त समाज जनअधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे।
==================
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में- शहर ब्लॉक कांग्रेस 9 अगस्त को करेगी वृक्षारोपण नीमच। देश को अंग्रेजी हुकुमत से आजादी दिलाने महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था और आंदोलन आरंभ होने के 5 साल बाद 15 अगस्त 1947 को देश को स्वतंत्रता मिली थी। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में कांग्रेस द्वारा 9 अगस्त को सुबह 9.30 बजे अंबेडकर सर्कल के पीछे नेहरू बाल उद्यान में वृक्षारोपण किया जाएगा। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष 1 राकेश अहीर व शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष 2 महेंद्र मोनू लोक्स ने बताया कि इस मौके पर समस्त बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}