

संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेशमोदी :- श्रावण मास की पंचमी तिथि को नाग पंचमी पर्व तम्बोली समाज द्वारा समाज की आराध्या व कुलदेवी माँ नाना देवी व नाग देवता की पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है ,इसके अन्तर्गत तम्बोली समाज की आबादी जंहा अधिक संख्या में निवास करती है उन गांवो,शहरों कोटा ,बीसलपुर, कुकड़ेश्वर ,भानपुरा ,दुधालिया देवास नागदा ,बालगढ़ में श्रावण मास की नाग पंचमी पर्व उत्साह से मनाया जाता है , इसी क्रम में आज चौमहला में खेड़ा पति हनुमान मंदिर परिसर में स्थित माँ नाना देवी ,व नाग देवता की प्रतिमाओं की विधि विधान से नवीन वस्त्र धारण कराकर पूजा अर्चना कर दाल बाटी चूरमा का भोग लगाकर आरती कर ,नागदेवता व माँ नाना देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।