क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 08 जुलाई 2023 शनिवार का राशिफल

*****************—–*****************
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 08 जुलाई 2023 शनिवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
******************
आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-
तिथि- प्रथम श्रावण कृष्ण षष्ठी
वार- शनिवार
नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपदा
योग – सौभाग्य
करण-गर
**********************
मेष राशि:- किसी विशेश कारण से आज आपका मन अशान्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा।आत्मविश्वास में कमी रहेगी, नकारात्मकता से दूर रहे।इष्ट आराधना अनिवार्य।
वृषभ राशि: व्यापारिक सफलता मिलेगी। पिता को उनके स्वकार्य में लाभ मिलेगा। मन में आत्मविश्वास एवं सकारात्मकता बनी रहेगी। आज विशेष प्रयोजन वाली यात्राओ को टालने का प्रयास करे.
मिथुन राशि: आज किसी विशेषज्ञ की मदद य से आपका कोई खास काम पूरा होगा। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा, मानसिक उलझने बनी रहेगी।
कर्क राशि: आज का दिन मान सम्मान उन्नतिकारक है, निश्चय ही आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा, लेकिन कर्ज के लेन-देन से आपको बचना चाहिए, मित्रजनों का साथ मिलेगा।
सिंह राशि: आज किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने से आपकी प्रशंसा होगी। आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए, मित्रों के साथ घूमने का विचार हो सकता है।
कन्या राशि: आज परिवार वालों की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।पूर्व समय की तुलना मे दिन सुखद रहेगा ।
तुला राशि: आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किसी महत्वपूर्ण मामले में आपको सफलता के योग है, लेकिन शारीरिक थकान हो सकती है, खान पान का ध्यान रखे।
वृश्चिक राशि: आपको अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव भी करने पड़ सकते हैं। आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। पारिवारिक संबंध भी मजबूत होंगे।
धनु राशि: आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, फिर भी खान-पान पर विशेष ध्यान दें। मित्रो से विवाद हो सकता हैं,क्रोध करने से बचें। विधार्थी वर्ग के लिए आज का दिन बेहतर नहीं रहेगा।
मकर राशि: आज आप अपने मन को शांत रखें,जीवन साथी के स्वास्थ्य संबंधित समस्या संभव हैं। अत्यधिक खर्च हो सकता है। वाहन इत्यादि के रखर खाव पर भी खर्च बढ़ सकते हैं।
कुंभ राशि: आपकी वाणी प्रभावशाली रहेगी। रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी।किसी मित्र से वैचारिक मतभेद हो सकते है। अन्य परिवार जनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
मीन राशि:- आय में कमी आ सकती है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में बौद्धिक स्थिरता अनिवार्य हैं। जीवनसाथी से आर्थिक सहयोग मिल सकता है। आलस्य अधिक रहेगा।