ग्राम पंचायत बरडिया का ओचक निरीक्षण करने पहुंची एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामण
हल्का नंबर 31 के पटवारी की प्रशंसा की ए डी एम ने
राजस्व महा अभियान के तहत भू अभिलेख ई के वाई सी और सामग्र के वाई सी कार्य के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बरडिया पर निरीक्षण हेतु एडीएम – श्रीमती लक्ष्मी गामड़ व तहसीलदार श्री मकवाना जी व राजस्व निरीक्षक-कुलदीप डामोर आदि ने पंचायत भवन पर आकर भू अभिलेख समग्र केवाईसी का अवलोकन कर एडीएम एवं तहसीलदार द्वारा पटवारी हल्का नंबर 31 महेश पाटीदार की प्रशंसा की। साथ गांव के किसानों से भुअभिलेख ई-केवाईसी के बारे में चर्चा भी की गई । अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कमल कुमार डाबर ,पटवारी हल्का नंबर 31 महेश पाटीदार, प्रक्षिशु पटवारी- सुश्री निकिता धाकड़, सचिव -बंशीदास बैरागी, सहसचिव -कननसिंह आर्य, सेल्समैन – पप्पूसिंह ,चौकीदार- किशन लाल चंदन एवं बंशीलाल शर्मा , पं मुलचंद नागदा,बिलाश भाई डाबर, पंकज डाबर ,जीवन नकुम, मुकेश धनगर,दिनेश नकुम निलेश डांगी ,जगदीश पवार ,रमेश डाबर ,रमेश धनगर कारू सिंह चंद्रावत, सुनील माली , सुनील शर्मा आदि कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।