
दिल्ली-
चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के पर्यावरण विभाग के प्रोजेक्ट संडे प्लांटेशन के तहत हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है नारा के साथ सदस्यो ने किया २०२ वा वृक्षारोपण, यानी २०२ वा रविवार को वृक्ष रोपण।
एक बयान में फाउंडेशन के पर्यावरण विभाग के निर्देशक मनीष धौलाकांडी ने बताया की, इस प्रोजेक्ट की शुरुआत फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघव चंद्र नाथ ने किया था, नाथ ने 27 सितंबर 2020 को हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है नारा के साथ वृक्ष रोपण का शुरुआत किया और युवाओं को इसके अंतर्गत वृक्ष रोपण करने को कहा ।
धीरे धीरे यह प्रोजेक्ट में देश- विदेश भर के यूबा जुड़ते गए और आज ४ अगस्त २०२४ को प्रोजेक्ट के अंतर्गत २०२ वा वृक्षारोपण किया गया।
मनीष धौलाकंडी ने बताया की जो यूबा इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जुड़ कर बृक्षारोप्पण करते है उन्हे उनके २०वा वृक्षारोपण सफल होने के बाद ट्री लवर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
यह अवार्ड प्रकृति के प्रति युवाओं के समर्पण का प्रतीक है, तथा उनके मेहनत का फल है।
मनीष ने युवाओं से आग्रह किया इस प्रोजेक्ट से जुड़ कर वृक्षारोपण करने के लिए तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
=================