///////////////////////////////////
==============
सखी निवास (वर्किग वूमेन हास्टल) संचालन के प्रस्ताव आमंत्रित
नीमच 5 अगस्त 2024, नीमच में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कामकाजी महिलाओं, उच्च शिक्षारत महिलाओं, प्रशिक्षणरत महिलाओं के लिये सुविधाजनक व सुरक्षित आवास उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे क्षेत्रों में शासन के सहयोग से सखी निवास (महिला वसतिगृह) स्थापित किये जाना है।
सखी निवास (वर्किग वूमेन हास्टल)एक केन्द्र सहायित योजना है जो कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित हो रही है। सखी निवास (वर्किग वूमेन हास्टल)की स्थापना संबंधी व्यय भार भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा 60:40 अनुपात में निर्वहन किया जायेगा। स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से संचालन की स्थिति में शासन व संस्था का अनुपात 75:25 होगा।
अतः नीमच जिले मे सखी निवास (वर्किग वूमेन हास्टल) संचालन के लिये स्वैच्छिक संस्थायें अपने प्रस्ताव 16 अगस्त 2024 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला नीमच व्दारा आमंत्रित किया गया। विस्तृत जानकारी वेबसाईट लिंक पर क्लिक कर website- https://wcd.nic.in/act/2420 जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
===========================
रामपुरा राजस्व लिंक कोर्ट समाप्त, मनासा में ही होगी प्रकरणों की सुनवाई
नीमच 5 अगस्त 2024, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने बताया कि अभिभाषक संघ मनासा व्दारा लगातार अवगत कराया जाता रहा है, कि न्यायालय उपखण्ड राजस्व, मनासा की केम्प कोर्ट प्रति शुक्रवार को रामपुरा में लगाई जाती है, जिस कारण रामपुरा के प्रकरणों की सुनवाई मात्र शुक्रवार को ही हो पाती है। अधिकांश पक्षकारों के अभिभाषकगण मनासा के भी होते है, किंतु मनासा में अन्य न्यायालय होने से व्यस्तता होने के कारण संबंधित अधिवक्तागण केम्प कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाते है, जिससे पक्षकारों को भी आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होना पड रहा है।
एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर नीमच व्दारा केम्प कोर्ट रामपुरा के स्थान पर मनासा में ही लगाये जाने के निर्देश दिए है। अत: अब न्यायालय उपखण्ड मनासा की केम्प कोर्ट रामपुरा के भी सभी प्रकरणों की सुनवाई उपखण्ड न्यायालय मनासा पर ही की जावेगी। आगामी सभी प्रकरण अर्थात जो पहले से केम्प कोर्ट रामपुरा में प्रकरण सुनवाई हेतु नियत है, वो भी प्रकरण अब एक अगस्त 2024 से उपखण्ड न्यायालय मनासा में ही सुनवाई हेतु लिये जावेंगे।
===================
ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण 16 अगस्त से प्रारंभ होगा
नीमच 5 अगस्त 2024, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा मेन रोड नीमच द्रारा 16 अगस्त 2024 से ब्युटी पार्लर का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गये है प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा । इस प्रशिक्षण का लाभ नीमच जिले के ग्रामीण अंचल के युवक,युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा।
इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटा एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने विश्राम भवन के पास, चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाए।
=================
वस्त्र चित्रकला सिलाई प्रशिक्षण के लिए पंजीयन प्रारंभ
नीमच 5 अगस्त 2024, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान व्दारा 29 अगस्त 2024 से वस्त्र चित्रकला सिलाई प्रशिक्षण (एंब्रॉयडरी एवं फेबरिक पेंटिग) का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गये है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ नीमच जिले के ग्रामीण अंचल के युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा।
इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा । प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटा एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने विश्राम भवन के पास, चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है।
==================
एक्टिजन क्लब द्वारा एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
नीमच। 5 अगस्त 2024( केबीसी- न्यूज़) जिले के मनासा एवं जावद ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम नीमच के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. शर्मा विशेष अतिथि बीएओ जावद अब्बास बोहरा, बीएओ नीमच सत्यनारायण परमार,उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार व्यास एवं नोडल अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा मैडम थे।यह कार्यक्रम देश अपनाएं सहयोग फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ‘एक्टिजन क्लब’ कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य बच्चों को सतर्क, जागरूक और सक्रिय नागरिक बनाना है। यह क्लब कक्षा 9 वीं के छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें प्रत्येक माह 45 मिनट की उत्साहवर्धक, ज्ञानवर्धक, अनुसंधान आधारित, कला आधारित एवं अनुभव आधारित गतिविधियाँ शामिल हैं।देश के बड़े उद्योगपति, निवेशक और बैंकर वल्लभ भंसाली द्वारा वर्ष 2015 में देश अपनाएं सहयोग फाउंडेशन की स्थापना की, जिसका उद्देश्य बच्चों में नागरिकता के गुणों का विकास करना है।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अशोक पांचाल, सुश्री वैष्णवी देशमुख, संजय चौधरी, धीरज राठौर, अजय सेन उपस्थित रहे।
=============
तपस्याआत्म शांति और आत्म का माध्यम है -सुप्रभ सागर जी महाराज,
नीमच 5 अगस्त (केबीसी न्यूज़) पवित्र मन से की गई तपस्या आत्म शांति और आत्म विकास का माध्यम होता है। आसक्ति के त्याग बिना परिणाम में परिवर्तन नहीं होता है।हम नियम का संकल्प ले तभी हमें पुण्य का लाभ मिलता है।यह बात सुप्रभ सागर जी महाराज साहब ने कही।वे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज नीमच द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि यदि हमारा संयम और नियम दृढ़ निश्चय है तो वह नियम महावर्ती बन जाता है। भगवान करुणा के सागर होते हैं।
मुनि वैराग्य सागर जी मसा ने कहा कि जीव का पुण्य जब होता है तो उसे दिशा में भगवान चले जाते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो कम सोना चाहिए आलस्य नहीं करना चाहिए। मेरे को जैसा बनाएं वैसा बन जाता है इसके शरीर को सदैव सक्रिय रखना चाहिए। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ रखना है तो पेय पदार्थ के साथ भोजन नहीं करना चाहिए ।भोजन करने के 1 घंटे बाद पानी पीना चाहिए। आदिवासी मजदूरों को हृदय, शुगर व रक्तचाप का रोग नहीं होता है क्योंकि वे परिश्रम करते हैं इसलिए हमें सदैव परिश्रमी रहना चाहिए आलसी नहीं होना चाहिए
परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती 108 शांति सागर जी महामुनि राज के पदारोहण के शताब्दी वर्ष मे परम पूज्य मुनि 108 श्री वैराग्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज जी का पावन सानिध्य मिला। उक्त जानकारी चातुर्मास समिति के स्वागत अध्यक्ष जंबू कुमार जैन, मिडिया प्रभारी अमन विनायका ने दी।
=============
प्रतिशोध के त्याग बिना पुण्य का फल नहीं मिलता है-साध्वी सुचिता श्रीजी मसा
नीमच, 5अगस्त (केबीसी न्यूज़) मानव जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा हो तो प्रतिशोध नहीं लेना चाहिए गलती करने वाले को क्षमा कर महानता का परिचय देना चाहिए। यदि हमारे मन में प्रतिशोध की भावना रहेगी तो हमें पुण्य का फल कभी नहीं मिल सकता है। जीवन में मानव को पानी की तरह निर्मल रहना चाहिए और कभी भी बदला नहीं लेना चाहिए ।सदैव सहयोगी बन कर रहना चाहिए। पड़ोसी मित्र परिचितऔर रिश्तेदार सभी के प्रति करुणा की भावना होनी चाहिए। किसी भी बात को लेकर उनके प्रति हिंसा का भाव मन में नहीं रहना चाहिए इससे भी पाप लगता है मौन व्रत शांति का प्रतीक है। यह बात साध्वी सोम्यरेखा श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वी सुचिता श्रीजी मसा ने कही।वे जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर श्री संघ के तत्वाधान में श्री महावीर जिनालय विकास नगर आराधना भवन नीमच में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि तीर्थंकर के जन्म पर 56 दिक कुमारियां प्रसन्नता के साथ भगवान के जन्म की सूचना देने आती है। तीर्थंकर के जन्म पर 400 योजन तक राग द्वेष का भाव नष्ट हो जाता है। हमें भी जीवन में राग द्वेष का त्याग कर देना चाहिए तभी हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है।
400 योजन तक सभी को आनंद आता है। कभी मंदिर की अंजन शलाका कार्यक्रम हो तो भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त करना चाहिए तो अगले जन्म में हम वास्तव में भी तीर्थंकर के माता-पिता बन सकते हैं।इस वर्षावास में सागर समुदाय वर्तिनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा. की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सूचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म साआदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक तपस्या उपवास जप व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हो गया है।श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि प्रतिदिन 9:15 बजे चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक विषयों पर विशेष अमृत प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा । समस्त समाज जनअधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे।
============