अपराधमंदसौरमध्यप्रदेश

 निम्बाखेड़ी में निजी भूमि पर पटवारी की मिलीभगत से रसूकदार कर रहे है दादागिरी से जबरन कब्जा

 

कृषक राजाराम गायरी ने कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की

मन्दसौर। 6 अगस्त, मंगलवार को कलेक्टर मंदसौर को तहसील दलौदा के ग्राम निम्बाखेड़ी के राजाराम पिता बालाराम गायरी ने आवेदन देकर उसके स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि पर दादागिरी व राजनीती के प्रभाव से जबरन कब्जा कर खम्बे गाडना व मना करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वालों पर कार्यवाही की मांग की।

राजाराम गायरी द्वारा दिये गये आवेदन में कहा कि मुझ प्रार्थी के स्वामित्व व आधिपत्य कीं कृषि भूमि पटवारी हल्का नंबर 13 ग्राम निम्बाखेडी तहसील दलौदा जिला मंदसौर मे स्थित होकर जिसका सर्वे नंबर 220 रकबा 0.05 हेक्टेयर कृषि भूमि पर वर्ष 1983 से प्रार्थी का निरंतर स्वामित्व आधिपत्य के रूप मे कब्जा चला आ रहा है। उक्त कृषि भूमि प्रार्थी द्वारा जर्ये रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के उक्त वर्ष 1983 को मोहनलाल पिता उदयराम वगैरा से क्रय की होकर क्रय दिनांक से ही उक्त कृषि भूमि पर मैं प्रार्थी ही फसल बोता व लेता चला आ रहा हूँ। उक्त कृषि भूमि के पास छगनलाल पिता रामलाल गायरी निवासी ग्राम निम्बाखेडी तहसील दलौदा जिला मंदसौर के द्वारा मेरी उक्त कृषि भूमि पर पटवारी से मिली भगत कर पटवारी कुलदीप मकवाना को रिश्वत देकर उक्त भूमि का गलत तरीके से सीमांकन करवाकर भरी भारी के समय खड़ी फसल मे पडौसी कृषक छगनलाल गायरी एवं उसके सहयोगी लोगो के द्वारा दिनांक 23/07/2024 को जबरन मौके पर मेरी कृषि भूमि में पटवारी कुलदीप मकवाना की उपस्थिति मे खम्बे गाड दिये गये तथा मना करने पर सब एकमत होकर मुझ प्रार्थी के साथ गाली गलौच करने लगे व मारने पर उतारू हो गये तथा जान से मारने की धमकी दी। इस प्रकार मौके पर सीमा ज्ञान करवाकर कब्जा दिलाना पटवारी के अधिकार क्षेत्र के बाहर होने पर भी पटवारी ने उक्त कृषि भूमि पर साथ मे रहकर मेरी उक्त भूमि खम्बे गडवा दिये तथा मना करने पर पटवारी के द्वारा धौंस दी गई की चुपचाप यहां से चले जाओ नही तो शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के अपराध में तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जैल में बंद करवा दूंगा और जमानत भी नही होगी। इस प्रकार पटवारी ने बिना किसी आवेदन के बिना मुझ प्रार्थी को सुचना दिये एकतरफा विपक्षी के पक्ष में रूपये लेकर सीमांकन किया है जो अवैध व शून्य है। मुझ प्रार्थी की कृषि भूमि पर मेरे द्वारा श्रीमान तहसीलदार महोदय को वर्ष 2019 से लगायत 2024 लगातार कई बार सीमांकन का आवेदन देने पर भी मुझ प्रार्थी की कृषि भूमि का आज दिन तक सीमांकन नही किया गया। मैं प्राथी गरीब होने के कारण पटवारी साहब को रूपये देने में असमर्थ रहा इसी कारण मेरी भूमि का सीमांकन नहीं कर विपक्षी की भूमि का सीमांकन पैसे लेकर कर दिया गया। इस प्रकार मुझ प्रार्थी व मेरे परिवार को विपक्षी द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है मैं काफी प्रताडित हूँ मुझे मेरी कृषि भूमि पर जाने में भी भय लगा रहता है विपक्षी द्वारा कभी भी मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना घटित कर सकते है। राजाराम गायरी ने कलेक्टर महोदय से मांग की कि विपक्षी के खिलाफ व पटवारी मौजा ग्राम निम्बाखेडी पटवारी हल्का नंबर 13 के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर उक्त सीमांकन की कार्यवाही जो गलत हुई है उसे निरस्त किये जाने व मेरी कृषि पर जो खम्बे स्थापित किये है उन्हे हटाये जाने का आदेश प्रदान करने की कृपा करे। राजाराम ने तीन बार सीमांकन हेतु आवेदन की प्रति भी संलग्न दी

 

[6/8, 10:19 pm] मनोहर धनगर लसुडावन: रणायरा मे बन रहे सोर ऊर्जा के पावर हॉउस की जगह को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश बोले ग्रामीण इस जमीन पर गौशाला, श्मशान बना हुआ जिसे नहीं हटाने पर अड़े ग्रामीण अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ ने ग्रामीण व सोर प्रोजेक्ट वाले से चर्चा

मन्दसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील ग्राम पंचायत रणायरा मे सोर ऊर्जा का 765 केवी का सोर ऊर्जा का 65 हैक्टर जमीन मे अनुमानित लागत 3 हजार करोड़ से पावर हॉउस रणायरा व काचरिया व तलाव पिपलिया की शासकीय जमीन मे बन रहा है जिसके लिए सोर ऊर्जा प्रोजेक्ट व रनायरा के ग्रामीणों मे बहस होने लगी तो मल्हारगढ़ एसडीएम रविंद्र परमार मोके पर पहुँचे व ग्रामीणों की समस्या सुनी ग्रामीणों का कहना की इस सर्वें नंबर 463 पर शासकीय गौशाला, श्मशान, खेल मैदान,गाये के लिए चरागाह व कई वृक्ष लगे हुए है इसलिए ग्रामीणों ने विरोध किया तो एसडीएम परमार ने ग्रामीणों से सभी प्रोजेक्ट के लिए गौशाला से नई आबादी तक 6 हैक्टर भूमि छोड़ने की बात कही तो सोर ऊर्जा के उपकेंद्र निर्माण के दौरान ग्रामीणों को रोजगार देने पर भी सहमति जताई तब ग्रामीणो का आक्रोश शांत हुआ यह 765 केवी का बहुत बड़ा उपकेंद्र है जिसमे रणायरा की 38 हैक्टर, काचरिया कदमाला की 5 हैक्टर व तलाव पिपलिया की 15 हैक्टर शासकीय भूमि व कुछ निजी भूमि अधिग्रहण होंगी इस पावर हॉउस से इंदौर, कुरावर भोपाल, ग्रीन को सहित मध्यप्रदेश की ऊर्जा नवीनीकरण का भी ट्रांसमिशन पारीशन होगा

 

इनका कहना :-भविष्य को लेकर ग्रामीणों की मांग भी जायज है तो वही यह प्रोजेक्ट भी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है दोनों को देखते हुए ग्रामीणों को समझाईश दी व जो गांव के हित मे हो सकता ऐसी सुझाव देकर आम सहमति बनाई

रविंद्र परमार

अनिविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़

 

[4/8, 8:44 pm] राजेंद्र देवड़ा आलोट: ग्राम पंचायत भालोट के सरपंच सचिव द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

 

रिपोर्ट –बी एल चौधरी

 

ग्राम पंचायत भालोट के सरपंच नानालाल कुमावत, सचिव -गजेंद्र सिंह पवार, उप सरपंच-गणपत सोलंकी, एवं पंचायत के सदस्य गण की उपस्थिति में पंचायत बाड़ी द्वारा जागरूकता का परिचय देते हुए हरियाली अमावस्या को ग्राम पंचायत भालोट डोराना में रोड पर मोहर्रम डालकर किया गया अतिक्रमण हटाया गया, हरियाली अमावस्या यानी कि आज के दिन कई जगह वृक्षारोपण कर हरियाली को निरंतर बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाए जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ दिन भर बारिश की फूहारों के चलते ग्राम पंचायत भालोट में सरपंच सचिव द्वारा अतिक्रमण हटाया गया, एवं अतिक्रमणकारियों को हिदायत भी दी गई कि भविष्य में में रोड पर अतिक्रमण नहीं करें आपके घर के सामने की रोड आपके ही उपयोग के लिए हैं, अतः रोड पर कभी अतिक्रमण नहीं करें।

[5/8, 1:50 pm] कमलेश वेद शामगढ: *प्रेयसी से बीवी बनी फिर लगाया बीस लाख का फटका*

* *पति बोला,” दूसरे युवक साथ रह आंख दिखा रही” कुछ करो साहिब!*

* ✍️सुरेंद्र गोदारा ✍️

पहले यौवन ने अंगड़ाई ली तो प्यार में पागल जोड़े ने घर से भाग शादी की ओर खो गए सतरंगी सपनो की दुनिया में! धीरे धीरे इश्क खुमारी उतरी तब तक दो लड़कियों के माता पिता बन गए पिता ने प्रेयसी से जीवन संगिनी बनी माशूका से आनेवाले भविष्य को सुनहरा बनाने की इच्छा से विदेश जाकर जी तोड़ मेहनत से कमाए 15 लाख रुपए बीवी के खाते में डलवाए! प्रेम विवाह चूंकि अंतर्जातीय था इस लिए सरकारी सहायता से मिली 2.50 लाख की एफडी भी डबल हो चली थी पहले नगद 2.50 लाख की सरकारी सहायता वे पूर्व में खर्च कर ही चुके थे पर ये क्या शातिर निकली प्रेयसी से महबूबा बनी मोहतरमा तो जब तक पति विदेश से आया न केवल बीस लाख की राशि बैंक से निकलवा चुकी थी बल्कि एफडी भी नकली पति को साथ ले तुड़वा हड़प कर गई अब पुरुष मित्र पन्नू भाट के साथ गुलछर्रे उड़ा रही है बेचारे पति ने जरिए अदालत दायर इस्तगासा से पुलिस को गुहार लगाई है मुकदमे में कथित पत्नी,बैंक अधिकारियों और नव आशिक पुरुष मित्र को आरोपी बनाया है! ये इतना बड़ा पहाड़ सा दर्द है पदमपुर थाना एरिया के चक 24 बीबी निवासी सतविंदर सिंह का! आज से करीब 11 वर्ष पूर्व उसे इश्क का बुखार हुआ तो “वैध” बन जीवन में प्रवेश करने वाली उसी एरिया के चक 20 बीबी निवासी प्रमिला(परिवर्तित नाम) से उसने घर से भागकर शादी कर ली! प्रेम विवाह अंतर्जातीय था इसलिए समाज कल्याण विभाग ने पांच लाख की सहायता उन्हे दी जिसमे से 2.50 लाख नगद मिले और बाकी 2.50 लाख की विभाग ने संयुक्त एफडी उनके नाम श्री गंगा नगर के ओबीसी बैंक में करवा दी! वक्त निकलता गया उम्मीद जवां होने लगी! इसी मध्य प्रमिला ने अलग अलग समय दो बच्चियों को जन्म दिया जिनमे से आज के वक्त एक की उम्र 9 साल और दूसरी की 5 साल है| परिवार बढ़ा तो भविष्य की चिंता मेर धन कमाने सतविंदर 10अक्टूबर 2019 को मलेशिया चला गया!लगातार चार साल मेहनत से उसने अलग अलग समय प्रमिला के नाम एसबीआई पदमपुर की शाखा में खुले खाते में 15 लाख रुपए जमा करवाए| वह 14 मार्च 2023 को घर वापिस लौटा और 28 मई 2023 को वापिस मलेशिया चला गया | इस बार दो माह के अंतिम साथ में उसने जल्दी ही वापिस मुल्क में आने पर बीस लाख की बड़ी राशि से सुनहरे पन्नो पर नई इबारत की रूपरेखा बना ली थी! चार दिसंबर 2023 को वह पूर्ण रूप से विदेश को बाय कर घर आया और पत्नी को साथ में बैंक चलकर रुपए निकलवाने की बात कही तो तुरंत दो बच्चियों की मां प्रमिला ने गिरगिट की भांति रंग बदला और सतविंदर से झगड़ा फसाद कर मायके चली गई! बकौल सतविंदर जब उसने खुद बैंक जा कर पता किया तो अहसास हुआ कि बीवी ने न केवल 15 लाख की राशि पदमपुर बैंक से निकलवा ली बल्कि श्री गंगा नगर के बैंक से भी उसकी गैर मौजूदगी में किसी दूसरे को अपना पति बना एफडी भी तुड़वा ली है बताया गया कि आजकल प्रमिला किसी और की हो चली है और पन्नू भाट नामक नए पुरुष मित्र के साथ ठाट बाट से रहती है सतविंदर ने अपनी तत्कालीन पत्नी उसके मौजूदा पुरुष मित्र और बैंक कर्मियों के खिलाफ जवाहर नगर थाना में बीएनएस की धारा 406,409,418,419,120 बी,467,468,471,474 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है……!

[6/8, 8:46 am] राजेश चौधरी चिकला: *सागर से सबक नही, ले रही नगर परिषद सीतामऊ…?*

 

*नगर में करीब एक दर्जन जीर्ण शीर्ण, जर्जर भवन को, तेज़ बारिश और DJ के कम्पन से गिरने का खतरा…*

 

*ज़िम्मेदार सीएमओ को एक वर्ष पुर्व भी करा चुके अवगत, आख़िर कब लेंगे सख्त एक्शन…या खेलते रहेंगे सर्वे… सर्वे का खेल..?*

 

#सीतामऊ/ सागर के शाहपुरा में जर्जर भवन की दीवार ढहने से 9 बच्चों की मौत हो गई, इस घटना के बाद शासन प्रशासन की नींद उड़ गई, मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर को सख्त आदेश जारी कर कहा है की जर्जर भवनों को जल्द से जल्द धराशाही किया जाए, लेकिन सीतामऊ नगर परिषद में जर्जर भवनों को गिराना तो दूर की बात, नोटिस तक जारी नही कर पाए।

नगर परिषद सीतामऊ में एक दर्जन से ज्यादा जीर्ण शिर्ण भवन अभी भी गिरने की हालत में हैं जिनमे ज्यादातर भवन खाली है, वही कुछ मकान ऐसे भी है जहां लोग अभी भी रह रहे हैं। इन मकानों की दीवारों में दरारे आ चुकी है, वही नगर के बीचों बीच कई ऐसे पुराने भवन हे जो सिर्फ बांस- बल्लियों व पत्थर के सहारे टिके हैं, ऐसे में यह तेज़ बारिश और डीजे की तेज़ आवाज़ से ही क्षति ग्रस्त होकर गिर सकते हैं।

आपको बता दे की सावन का महीना चल रहा है, इसके बाद गणेशउत्सव फिर नवरात्रि पर्व आगे आने वाले हैं नगर में इस दौरान बड़े बड़े जुलुस निकलेंगे, भारी संख्या में लोग शामिल होगें, ऐसे में ढोल व डीजे की तेज आवाज और कम्पन से जर्जर हो चुके बहु मंजिला भवन कभी भी गिर कर सागर जैसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

उम्मीद है नगर परिषद के जिम्मेदार और स्थानीय प्रशासन खबर के बाद सर्वे और नोटिस का खेल ना खेलते हुए कोई सख्त एक्शन लेंगे।

 

Collector Mandsaur

#SDM #Sitamau

#CMMadhyaPradesh

#sagaraccident

#mandsour #Administration

मंदसौर दर्शन

राजेश चौधरी, सीतामऊ

#rajesh_choudhary

@highlight

https://www.facebook.com/share/p/YDESFbC3WhwkUMMz/?mibextid=xfxF2i

[6/8, 2:52 pm] राजेश चौधरी चिकला: सीतामऊ/पूराने जर्जर हो चूका आबकारी विभाग का भवन को आज जमीदोज करने की कार्यवाही शुरू हुई है। भवन पूर्णत जर्जर हो चूका था, आसपास से गुजरने वालों को जान माल के नुकसान का अंदेशा हमेशा बना रह रहा था। ऐसे में आज एसडीएम श्री मती शिवानी गर्ग के नेतृत्व में आबकारी के अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारीयो की उपस्थिति में इस भवन को तोड़ने को कार्यवाही की जा रहीं हैं।

[6/8, 6:49 pm] योगेश गिरोठिया: 14 अगस्त के दिन दोपहर को 4:00 बजे सीतामऊ में भव्य तिरंगा यात्रा निकालने के लिए पूर्व सैनिक संगठन सीतामऊ एवं हिंदू रक्षक आर्मी की बैठक संपन्न हुई

तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के लिए सैनिक संगठन सीतामऊ इस बार स्वयं तिरंगा यात्रा निकलेगी 14 अगस्त को साथ में हिंदू रक्षक आर्मी भी इनके साथ उपस्थित रहेगी

[6/8, 6:55 pm] भंसाली फ्लैक्स: आज भोपाल में गरोठ-उज्जैन फोरलेन से कनेक्टिविटी हेतु मकड़ावन से शामगढ़ तक सड़क चौड़ीकरण किए जाने हेतु प्रधानमंत्री सड़क विकास प्राधिकरण की महाप्रबंधक श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल से सुवासरा विधायक हरदीप सिंह ने मुलाकात कर चर्चा की

[6/8, 7:10 pm] योगेश गिरोठिया: मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर खुले में घूम रही गौ माता को अपने हाथों से खाना खिलाया

 

वहीं उन्होंने गुराड़िया प्रताप के शासकीय स्कूल में बालिकाओं के साथ, एक पेड़ मां के नाम, वृक्षारोपण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}