समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 अगस्त 2024

=========================
जनजातीय युवाओं के लिये स्वरोजगार व विकास की तीन नई योजनाएं
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में 33.70 करोड़ रूपये और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में
5.08 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता वितरित
नीमच 6 अगस्त 2024, जनजातीय कार्य विभाग के अधीन मप्र आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा तीन नई वित्तीय सहायता योजनाएं संचालित की जा रही हैं। भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना के माध्यम से जनजातीय वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनके समग्र कल्याण के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
मप्र आदिवासी वित्त एवं विकास निगम को ‘भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना’ के तहत 1000 हितग्राही वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 31 मार्च 2024 तक कुल 6 हजार 463 आवेदन मिले। इनमें से बैंकों द्वारा 1094 आवेदन मंजूर कर 904 पात्र हितग्राहियों को 33 करोड़ 70 लाख 47 हजार 620 रूपये की वित्तीय सहायता वितरित की गई। इस योजना में जनजातीय वर्ग के युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिए एक लाख से 50 लाख रूपये तथा सेवा व व्यवसाय गतिविधियों के लिए एक लाख से 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दी जाती है। इसके लिए परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज अनुदान तथा बैंक ऋण गारंटी शुल्क प्रचलित दर पर अधिकतम 7 वर्षों तक मोरेटोरियम अवधि सहित निगम द्वारा वहन किए जाने का प्रावधान है। योजना में इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने का भी प्रावधान है। योजना का क्रियान्वयन शासन द्वारा निर्धारित ‘समस्त पोर्टल’ के माध्यम से किया जा रहा है, तथा पोर्टल पर यह योजना ‘मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना’ से समन्वित होती है। जिलास्तर पर योजना का क्रियान्वयन सहायक आयुक्त/जिला संयोजक/शाखा प्रबंधक, मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम एवं महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। योजना के तहत वर्ष 2024-25 हेतु सभी जिलों के सभी बैंकों को वार्षिक लक्ष्य तय कर दिये गये हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में समुचित निर्देश भी जारी किये गये है। योजना के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो चुके है। इच्छुक व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
‘टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना’ के 10 हजार हितग्राही वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध निगम को 31 मार्च 2024 तक कुल 7 हजार 116 आवेदन मिले। बैंकों द्वारा 1130 आवेदन मंजूर कर 905 पात्र हितग्राहियों को 5 करोड़ 8 लाख रूपये से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित की गई। योजना में जनजातीय युवाओं को 10 हजार से एक लाख रूपए तक की स्व-रोज़गार परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दी जाती है। बैंक ऋण पर अधिकतम पाँच वर्षों के लिए सात प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी राज्य शासन द्वारा दी जाती है।
इन दोनों योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं लाभ प्राप्ति के लिए “समस्त पोर्टल” https://samast.mponline.gov.in पर लॉग-इन कर या जिलास्तर पर सहायक आयुक्त/जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार ‘मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना’ में जनजातीय युवाओं को आजीविका, स्वरोजगार एवं नवाचार से संबंधित सामुदायिक अधोसंरचना निर्माण तथा इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों की दो करोड़ रूपये तक की ऐसी परियोजनाएं, जिनका क्रियान्वयन लाईन विभागों की किसी प्रचलित योजना/परियोजना में किया जाना संभव नहीं हो, उसका शत-प्रतिशत शासन अनुदान से वित्त पोषण किया जाता है। इस योजना का क्रियान्वयन लाईन विभागों/कलेक्टर के माध्यम से किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत अब तक 8 विशेष परियोजनाएं स्वीकृत की गई, जिनमें 4 करोड़ 60 लाख 73 हजार रूपये का ऋण जनजातीय वर्ग के स्वरोजगारियों को परियोजना क्रियान्वयन के लिये वितरित किया गया।
====================
राजस्व महाअभियान के तहत जिले के 15 गांवो में राजस्व शिविर 8 अगस्त को
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान होगा
नीमच 6 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 8 अगस्त को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 15 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे है।
अधीक्षक भूअभिलेख नीमच ने बताया, कि गुरूवार 8 अगस्त 2024 को राजस्व महाअभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम पिपलिया बाग व लेवडा, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम भरभडिया, जावी, छायन, जीरन तहसील के गाँव बमोरा, जावद तहसील के ग्राम किरपुरा कलां, पानोली, सिंगोली तहसील के ग्राम रघुनाथपुरा, बिलखण्डा, ग्वालियरकलां, मनासा तहसील के ग्राम बामनी, धामन्या, बोरखेडी, रामपुरा तहसील के गाँव मान्याखेडी में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
===============
अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करें-श्री गुरूप्रसाद
राजस्व महाअभियान के तहत सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करें-श्रीमती गामड
जिला अधिकारियों की बैठक में दिए गए निर्देश
नीमच 6 अगस्त 2024,जिले के सभी छात्रावासों के निरीक्षण के लिए शासन निर्देशानुसार जिले के अधिकारियों को दायित्व सौपे गऐ है। सभी संबंधित अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करें। सीएम हेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक की लंबित सभी शिकायतों का निराकरण कर, पोर्टल पर दर्ज करें। राजस्व, पंचायत, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग अपनी-अपनी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों पर विशेष ध्यान दे। निराकरण का प्रतिशत बढाए। यह निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड व्दारा दिए गए। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि उनके व्दारा करवाए गए पौधारोपण के सभी पौधों को अंकुर वायुदूत पोर्टल पर अपलोड करवाए। पेंशन हितग्राहियों की समग्र पोर्टल पर आधार, ई-केवायसी का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करवाएं।
बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी हितग्राहियों को खाद्यान्न की पात्रता पर्ची प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही जर्जर भवनों को चिन्हित कर, उन्हें डिस्मेंटल करने की कार्यवाही करें। आकाशीय बिजली से बचाव एवं सुरक्षा के लिए दामिनी एप्प का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों और किसानों से दामिनी एप्प डाउनलोड करवाए। उन्होने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान के तहत नामांतरण एवं बंटवारा, नक्क्षा तरमीम एवं खसरा, ईकेवायसी का कार्य 31 अगस्त के पहले शतप्रतिशत पूर्ण करें।
==================
बाबु उर्फ इरफान छह माह के लिए जिला बदर
नीमच 6 अगस्त 2024, जिला मजिस्ट्रेट श्री दिनेश जैन व्दारा म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत माधवगंज महोल्ला नीमच सिटी निवासी बाबु उर्फ इरफान उर्फ समीर पिता रफिक रंगरेज को छह माह की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश जारी किया गया है। उक्त अवधि में बाबु उर्फ इमरान नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा जिले की राजस्व सीमा में छह माह की अवधि तक प्रवेश नहीं कर सकेगा। अनावेदक बाबु उर्फ इरफान के विरूद्ध नीमच सिटी पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
=======================
जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई
जनसुनवाई में 106 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 6 अगस्त 2024, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई करते हुए 106 आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
जनसुनवाई में भरभडिया के जगदीशचंद्र, कुण्ड़ला के लियाकत खां, भाटखेडी की कैलाशी बाई, मेंडकी की लक्ष्मीबाई, सरवानिया बोर के शंकरलाल, नानालाल, रतनीबाई, अंशीबाई, जीरन के लक्ष्मीचंद, अरनियाकुमार के लाला, लासुर की कौशल्याबाई, निलिया की कैलाशी बाई, भंवरासा के अशफाक हुसैन, बघाना के इमरान खान, बडकुआ के भेरूलाल, हाडी पिपलिया की सम्पतबाई, लसुडी तंवर के कैन्हयालाल, हतुनिया की जमनाबाई, न्यु इंदिरा नगर नीमच के भुपेन्द्र कुमार, पडदा की प्रभुबाई, नीमच के ओमप्रकाश सिंहल, जगेपुरा की शानूबाई, अल्हेड़ के सुरेश कुमार, बामनबर्डी के लक्ष्मीनारायण, दडौली के सुरजमल, फोफल्या के मदनलाल, लसुडियाआंत्री के गणेश, भगवानपुरा नीमच निवासी विशाल बैरागी, अरनिया बोराना के मुकेश गुर्जर, सरवानिया महाराज के जगदीश राठौर, तलाउ के रामलाल, मोडी के कारूलाल राठौर, चडोल के भेरूदास, जीरन के मदनलाल, अडमालिया के किशोरदास आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।जनसुनवाई में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
=================
देव गुरु धर्म के उपकार की अवहेलना कभी मत करो, ज्ञान दर्शन चरित्र का महत्व को समझो-साध्वी सुचिता श्रीजी मसा,
महावीर जिनालय विकास नगर श्री संघ में साध्वी सोम्यरेखा श्रीजी साध्वी वृंद का चातुर्मासिक धर्म सभा प्रवाहित,
=====================