मंदसौरमंदसौर जिला
कांवड़ियों का नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा फल वितरण कर किया स्वागत

मंदसौर। सावन के तीसरे सोमवार को सीतामउ फाटक पर कांवड़ियों का लाभमुनि के यहां नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा स्वागत कर फल वितरण किया गया। म.प्र. जन अभियान के तत्वाधान मे नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा कांवड़ियों का स्वागत कर उन्हे फल वितरीत किये गये। स्वागत के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बानोबी एवं सचिव मंजू भवसार, लालाभाई अजमेरी बाजखेड़ी ग्रामीण मंण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मार्चा भाजपा, लालाभाई बहादरी, रतनलाल चौहान, नवांकुर संख्या के सभी सदस्यों ने फल वितरण किये गये। इस अवसर परं ग्रामीणजन आदि मौजुद थे।