समस्यानीमचमनासा

मेरी निजी कृषि भूमि में ग्राम पंचायत पावटी द्वारा अर्थ वर्क रोड बना दिया, किसान ने कहा 01 वर्ष हो गया न मुआवजा मिला न समाधान हुआ

मनासा । ग्राम पंचायत पावटी के नाम मनासा अनुविभागीय अधिकारी , राजस्व उपखण्ड मनासा को पप्पुलाल गायरी ने शिकायत मे बताया कि ग्राम पंचायत पावटी द्वारा जबरन के मालकी आधिपत्य की कृषि भूमि स्थित सर्वे नं. 87. 89 में 89 में जेसीबी से मेरी कृषि भूमि खोद कर मेरी निजी भूमि में रोड बना दिया है जिसे हटाये जाने एवं पानी की निकासी करवाए जावे निजी मालकी स्वामित्व आधिपत्य की कृषि भूमि मौजा पावटी में सर्वे नं. 87 रकबा 0.38 है व 89 रकबा 0.09 है. की स्थित है, ग्राम सरपंच गोपाल धनगर द्वारा माह जून 2023 में जब मैं मेरी रिश्तेदारी में मर जाने के कारण बाहर गया था तो रात्रि में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से मेरी निजी कृषि भूमि में 40 मीटर लम्बा व करीब 10 मीटर चौड़ाई का सुदुर सडक योजना के अंतर्गत रोड अवैध रूप से बना दिया है और मेरी उपजाऊ सिंचित कृषि भूमि नष्ट कर दी जब मैं बाहर से घर आया तो दिनांक 06-06-2023 को मेरे खेत पर जाकर देखा कि अवैध रूप से मेरी निजी कृषि भूमि में ग्राम पंचायत पावटी द्वारा अर्थ वर्क रोड बना दिया। जब मैंने ग्राम पंचायत में जाकर सरपंच गोपाल पिता कारूलाल धनगर से कहा कि जो पुराना रास्ता निकल रहा है उसके मध्य से करके शासकीय भूमि में रोड निकालना था मेरी बीना सहमती के मेरी निजी कृषि भूमि में सड़क क्यों बना दी तो सरपंच द्वारा 10,000 रूपये की मांग की गई की अगर आप हमे 10,000/- रू दे देते हो तो हम आपकी कृषि भुमि से जो पडा है उसे हटवा देंगे मेरे द्वारा सरंपच 10.000 /- रूपये नही दिये तो संरपच के द्वारा अवैध मिट्टी डालकर कृषि भूमि में रोड बना दिया था वर्तमान में उक्त भुमि पर रोड का पानी व साईड का पानी भी प्रार्थी के खेत में भरा रहा है जिससे सोयाबिन खड़ी फसल को नुकसान हो रहा है। आज दिनांक 2/8/24 को एसडीएम राजस्व अधिकारी को दिया इससे पहले भी एसडीएम अधिकारी 22/08/2 अधिकारी जनपद पंचायत मनासा को दिया गया परन्तु अभी तक मेरे खत

अवैध मिट्टी पंचायत द्वारा नहीं हटाई गई नही पानी निकासी का कोई कार्य किया गया महत्त्वपूर्ण उपजाऊ कृषि को तहस नहस कर दी है। लघु सीमांत कृषक हूँ और परिवार पूर्ण रूप से इसी कृषि भूमि पर और मेरी कृषि भूमि में करीब 48 मीटर लम्बाई व 10 मीटर चौडाई की भूमि  पर सड़क बना कर मेरी उपजाऊ भूमि नष्ट कर दी है तथा अवैध मिट्टी डालने से खेत में 3 फिट पानी भरा है और सम्पूर्ण खेत की फसल नष्ट हो रही है जिससे मेरे -भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो जावेगा और मुझे व मेरे परिवार की क्षति हो रही है जिसकी पूर्ति करना असंभव हो जावेगी।

पंचायत के सरपंच द्वारा मेरी निजी भूमि में अवैध रूप से जेसीबी लगाकर अवैध रोड है और मजदूरों के नाम से फर्जी भुगतान निकालकर ग्राम पंचायत के सचिव शासन की राशि का दुरपयोग कर रहे है और मौके पर किसी भी कार्य नहीं किया है।

रोड नक्शे के अनुसार निकालना था उस रोड को सरपंच हट धमी की आप-पास के लोग जिनकी वहा कृषि भुमि थी उनसे सरपंच द्वारा हजार रूपये की मांग करी थी लेकिन संरपच गोपाल द्वारा उक्त रास्ते को अमरचंद पिता सीताराम, कारू पिता बन्दु व 23 पंचो की शामलाती जमीन के बीच में निकलना था वो सरपंच गोपाल की दबंगता से द्वारा रोड को अपनी इच्छानुसार रोड को टेडा कर प्रार्थी के खेत मे से निकाल दिया। तथा ये रास्ता जगदीश पिता ब्राहम्ण व गोपाल पिता नंदलालजी ब्राहम्ण के खेत में से निकालना था उस खेत में से रोड नहीं निकालकर मेरे के खेत में से रोड निकाल दिया निजी कृषि भूमि में मेरी बिना जानकारी व बीना मेरी अवैध रूप से जो रोड डाल दिया गया है उसे हटाया जावे एवं मेरी कृषि पानी निकासी की उचित व्यवस्था ग्राम पंचायत से करवाई जावे व अवैध रुप मलने से मेरी उपजाऊ भूमि नष्ट हो गई है और इस वर्ष वहा पर फसल नहीं का आंकलन करके कृषि भूमि में हुई क्षति की नुकसानी लगभग 10 लाख की नुकसानी की राशि दिलाये जाने की मांग एसडीएम पवन बरिया से की ग्राम पंचायत पावटी के पप्पुलाल पिता राधेश्याम गायरी लगातार 1 वर्ष से सभी विभागो में चक्कर पर चक्कर काट रहा वर्तमान में जैसे ही जोरदार बारिश हुई वैसे ही पप्पुलाल गायरी के खत में करीब 3 फिट पानी भर गया जिसके बाद पावती के सरपंच गोपाल धनगर से कहा तो उन्हें कहा गया तुम जहा चाहो वहा शिकायत करो सब पैसे में बिकते है और यह रोड बनाने से पहले ही मेने अधिकारियों को पहले नगद पैसे दिए जब रोड पास किया और सर्वे कर इस रोड के रूपये डाले है सभी पत्रकारों को पैसे दे रखे किसी की हिम्मत नही जो मेरी खबर अखबार लगाए और जो लगाएगा उसके हाथ पैर तोड़ दूंगा या मार डालूंगा ऐसा दबंग और ससुकदार है सरपंच गोपाल धनगर पहले खाद्यान्न की दुकान मोया में संचालित करता था जिसके बाद समिति के माध्यम से महिला कोटे में इसके पत्नी नाम से पावटी खाद्यान्न की दुकान है जो वर्तमान में इसने किसी अन्य को किराए पर दे रखी है जिससे लोगो सरपंच पद और खाद्यान्न में भी कई बार चावल पकड़े गए जिसका तोड़ करके अपना काम चला रहा है

ग्राम पंचायत पावटी के पप्पुलाल पिता राधेश्याम गायरी लगातार 1 वर्ष से सभी विभागो में चक्कर पर चक्कर काट रहा वर्तमान में जैसे ही जोरदार बारिश हुई वैसे ही पप्पुलाल गायरी के खत में करीब 3 फिट पानी भर गया जिसके बाद पावती के सरपंच गोपाल धनगर से कहा तो उन्हें कहा गया तुम जहा चाहो वहा शिकायत करो सब पैसे में बिकते है और यह रोड बनाने से पहले ही मेने अधिकारियों को पहले नगद पैसे दिए जब रोड पास किया और सर्वे कर इस रद के रूपये डाले है सभी पत्रकारों को पैसे दे रखे किसी की हिम्मत नही जो मेरी खबर अखबार लगाए और जो लगाएगा उसके हाथ पैर तोड़ दूंगा या मार डालूंगा ऐसा दबंग और ससुकदार है सरपंच गोपाल धनगर पहले खाद्यान्न की दुकान पावटी में संचालित करता था जिसके बाद समिति के माध्यम से महिला में इसके पत्नी नाम से पावटी खाद्यान्न की दुकान है जो वर्तमान में इसने किसी अन्य को किराए पर दे रखी है जिससे लोगो सरपंच पद और खाद्यान्न में भी कई बार चावल पकड़े गए जिसका तोड़ करके अपना काम चला रहा है ।

इनका कहना –

जनपद पंचायत सीईओ अरविंद डामोर द्वारा बताया गया कि इसकी जानकारी शिकायत मुझे नही मिली है मुझे शिकायत देता है तो मै देखकर करवाही करूंगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}