गुजरात की आंकलव विधानसभा सीट भाजपा हारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने किया था यहां भाजपा का प्रचार

*****”*************”””””””””********
[ गुजरात की आंकलव विधानसभा सीट भाजपा हारी कांग्रेस के अमित चावड़ा 2729 वोट से जीते, मंत्री हरदीपसिंह डंग समेत कई नेताओं ने किया था आंकलव सीट पर भाजपा का प्रचार, बड़ी सभाएँ व रैलियो में जमकर दिए थे भाषण ]
मन्दसौर। गुजरातचुनाव 2022 के चुनाव परिणाम आ चुके भाजपा ने एक बार फिर बहुमत के साथ जीत हासिल की है।
मन्दसौर जिले से सांसद सुधीर गुप्ता सुवासरा विधानसभा के विधायक व मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग सहित पूर्व विधायक राधेश्याम पाटिदार को भी गुजरात चुनाव में प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी भाजपा ने दी थी।
मन्त्री हरदीप सिंह डंग भी प्रचार के दौरान गुजरात के आणंद जिले की आंकलव विधानसभा क्षेत्र में रहे व कई रैलियो व कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधन किया साथ ही आंकलव की जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे थे।
इस दौरान उन्होंने सभा कर जमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफे कसते हुए धारा 370 समेत राम मंदिर पर बोले थे, परंतु नतीजो कि गेंद कांग्रेस के पक्ष में जा गिरी
आंकलव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अमित चावड़ा को कुल 81512 वोट मिले. जबकि गुलाबसिंह पढियार को 78783 वोट मिले. वही आम आदमी पार्टी के गजेंद्रसिंह हरिसिंह राज को सिर्फ 1603 वोट मिले। भाजपा के भारी प्रचार प्रसार के बाद भी कांग्रेस के अमित चावड़ा ने भाजपा केंडिडेट गुलाबसिंह परिहार को हरा दिया।
इस प्रकार गुजरात में भाजपा की सरकार बनने के बावजूद आंकलव विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जा गिरी।