मंदसौरमंदसौर जिला
श्री सांवलिया गौशाला कुंचड़ौद में झमाझम बारिश के आनन्द के साथ मनाया हरियाली अमावस्या महोत्सव,

बड़ी संख्या में गौभक्तों ने गौमाता के दर्शन कर मालपूवा प्रसाद ग्रहण किया
मन्दसौर। ग्राम कुंचड़ौद में श्री सांवलिया गौशाला में सैकड़ों गौभक्तों ने गौमाता के सानिध्य और झमाझम मूसलाधार बरसात के साथ हरियाली अमावस्या महोत्सव मनाया।
गौशाला समिति ने ग्रामवासियों के सहयोग से हरियाली अमावस्या का मुख्य प्रसाद मालपूवा प्रसाद का गौवंश को भोग लगाकर गौ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उपस्थित रहे- गौशाला समिति संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार, ठा. चन्द्रपालसिंह पंवार, अध्यक्ष योग गुरू बंशीलाल टांक, सचिव दशरथ गोयल, उपाध्यक्ष आजाद कुमार जैन, सहसचिव कारूराम करा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुण्डेल, सरपंच कारूलाल भील, उपसरपंच बिहारीलाल गोयल, पूर्व जनपद प्रतिनिधि गोपाल गुजरिया, मुक्तिधाम अध्यक्ष कंवरलाल मेगरिया, गौशाला समिति सदस्य राधेश्याम मंडोवरा, पूर्व सरपंच गोरधनलाल रोड़वार, राधाकिशन पाटीदार, निर्मलकुमार जैन, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, डॉ. यू.आर. पंचोली, डॉ. प्रवीण विश्वकर्मा, गोपाल लुहार, पंकज शर्मा, आशाराम गुर्जर रणायरा, भूवानसिंह आंजना रातीखेड़ी, ठा. नाहरंिसह भोलिया, मनोहरलाल जैन, सुरेशकुमार जैन, पद्माबाई-बाबूलाल जैन लाहूखेड़ी, रामचन्द्र शर्मा झिरकन, राजेश प्रजापत, प्रकाश हाबरिया, गोपाल दुरग, मनोहरलाल जैन, ठा. नेपालसिंह, हिम्मतसिंह रातीखेड़ी, ठा. नरेन्द्रसिंह दुधीया, कमलेश मंदसौर, पंकज टेलर मुण्डला फौजी, डॉ. सोहनसिंह झांगरिया, रामचन्द्र शर्मा झिरकन आदि।
इस अवसर पर गौशाला में सहयोग हेतु आशाराम गुर्जर रणायरा ने 11 हजार रू. की राशि का चैक भेंट किया। साथ ही भूवानसिंह आंजना रातीखेड़ी, मनोहरलाल आंजना रातीखेड़ी, सुरेश कुमार जैन, पद्माबाई बालूलाल जैन, नाहरसिंह भोलिया, रामचन्द्र शर्मा झिरकन, राजेश लक्ष्मीनारायण प्रजापत, प्रकाश रामलाल हाबरिया, गोपाल कन्हैयालाल दुरग, मोहनलाल सोमानी ने भी सहयोग राशि भेंट की।
गौशाला समिति ने ग्रामवासियों के सहयोग से हरियाली अमावस्या का मुख्य प्रसाद मालपूवा प्रसाद का गौवंश को भोग लगाकर गौ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उपस्थित रहे- गौशाला समिति संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार, ठा. चन्द्रपालसिंह पंवार, अध्यक्ष योग गुरू बंशीलाल टांक, सचिव दशरथ गोयल, उपाध्यक्ष आजाद कुमार जैन, सहसचिव कारूराम करा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुण्डेल, सरपंच कारूलाल भील, उपसरपंच बिहारीलाल गोयल, पूर्व जनपद प्रतिनिधि गोपाल गुजरिया, मुक्तिधाम अध्यक्ष कंवरलाल मेगरिया, गौशाला समिति सदस्य राधेश्याम मंडोवरा, पूर्व सरपंच गोरधनलाल रोड़वार, राधाकिशन पाटीदार, निर्मलकुमार जैन, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, डॉ. यू.आर. पंचोली, डॉ. प्रवीण विश्वकर्मा, गोपाल लुहार, पंकज शर्मा, आशाराम गुर्जर रणायरा, भूवानसिंह आंजना रातीखेड़ी, ठा. नाहरंिसह भोलिया, मनोहरलाल जैन, सुरेशकुमार जैन, पद्माबाई-बाबूलाल जैन लाहूखेड़ी, रामचन्द्र शर्मा झिरकन, राजेश प्रजापत, प्रकाश हाबरिया, गोपाल दुरग, मनोहरलाल जैन, ठा. नेपालसिंह, हिम्मतसिंह रातीखेड़ी, ठा. नरेन्द्रसिंह दुधीया, कमलेश मंदसौर, पंकज टेलर मुण्डला फौजी, डॉ. सोहनसिंह झांगरिया, रामचन्द्र शर्मा झिरकन आदि।
इस अवसर पर गौशाला में सहयोग हेतु आशाराम गुर्जर रणायरा ने 11 हजार रू. की राशि का चैक भेंट किया। साथ ही भूवानसिंह आंजना रातीखेड़ी, मनोहरलाल आंजना रातीखेड़ी, सुरेश कुमार जैन, पद्माबाई बालूलाल जैन, नाहरसिंह भोलिया, रामचन्द्र शर्मा झिरकन, राजेश लक्ष्मीनारायण प्रजापत, प्रकाश रामलाल हाबरिया, गोपाल कन्हैयालाल दुरग, मोहनलाल सोमानी ने भी सहयोग राशि भेंट की।