कलेक्टर व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि के निर्देशों की धज्जियां उडी
रहवासियों में नपा के विरू द्ध गहन आक्रोश व्याप्त
नीमच। रविवार सुबह से हो रही बारिश से वार्ड नं. 08 का गणपति नगर फिर से तालाब बन गयाजो सोमवार को भी खाली नहीं हुआ। निर्देश मिलने के बाद भी नपा अधिकारियों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। ना ही नाली बनाई, ना ही पानी निकासी का रास्ता बनाया और ना ही रहवासियों की नाव चलाने की मांग को माना। इस मार्ग का उपयोग और आना-जाना क्लासिक क्राउन, शगुन रेसीडेंसी, न्यू इन्दिरा नगर, त्रिमूर्ति नगर, सांईनाथ नगर आदि क्षेत्रों के रहवासियों के द्वारा किया जाता है। धार्मिक बंधु मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, वहीं सुबह निकलने वाली प्रभात फेरी को भी रास्ता बदलना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिना माता-पिता के सहयोग के वो रास्ता भी पार नहीं कर पा रहे हैं। बीते मंगलवार को रहवासियों ने जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष एवं नगरपालिका के सामने जनसेवा केन्द्र पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चौपड़ा व गौरव चौपड़ा से मुलाकात कर समस्या निदान हेतु ज्ञापन सौंपा था। मौके पर ही कलेक्टर व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने अधीनस्थ अधिकारियों को समस्या निदान हेतु गंभीरता से काम करने के निर्देश दिये थे, लेकिन 7 दिन हो गये और आज तक नपा के जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई जूं तक नहीं रेंग रही है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने 6 से अधिक ट्रॉली चूरी डालने की बात कही। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ने 2 ट्रॉली से भी कम चूरी डलवाकर इतिश्री कर दी। चूरी के लिये रहवासी ओपी परमार को फोन लगाते हंै, लेकिन वो फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। हालात ये हो रहे है कि क्षेत्र में कीचड़ व्याप्त हो गया है, वहीं पानी की निकासी नहीं होने से रहवासियों को भारी परेशानियां उठाना पड़ रही है। बड़ांे के साथ-साथ इस क्षेत्र के मासूम बच्चे भी परेशान हो रहे हंै।